खन्ना में 5 वर्षीय बच्ची से रेप:​​​​​​​टॉफी का लालच देकर बाथरुम में ले गया दुकानदार, आरोपी ने पहले भी की थी हरकत

खन्ना में 5 वर्षीय बच्ची से रेप:​​​​​​​टॉफी का लालच देकर बाथरुम में ले गया दुकानदार, आरोपी ने पहले भी की थी हरकत

खन्ना के एक गांव में 5 वर्षीय बच्ची से रेप की घटना सामने आई है। दुकानदार मासूम बच्ची को टॉफी का लालच देकर दुकान के अंदर बने बाथरूम में ले गया और वहां घिनौनी हरकत की। बच्ची अपने घर गई और उसे पेशाब के साथ खून आने लगा। परिवार वालों ने बच्ची से पूछा तो उसने रोते रोते पूरी कहानी मां को बताई। इस पर बच्ची के परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर गए। जहां उसे भर्ती कराकर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय कुलदीप सिंह के तौर पर हुई। दुकानदार ने पहले भी की थी गंदी हरकत पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपने घर का सामान कुलदीप सिंह की दुकान से लेते थे। कुछ समय पहले भी दुकानदार ने गंदी हरकत की थी। एक दिन गलत मकसद के साथ बच्ची का हाथ पकड़ लिया था। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें बोला गया कि ऐसा लगता है तो उनकी दुकान पर न आना। उन्होंने दुकान पर जाना बंद कर दिया। लेकिन इसके बावजूद जब वे काम पर गए होते थे, तो दुकानदार उनके घर आकर बच्ची को चॉकलेट और टॉफी देता रहता था। शुक्रवार की देर शाम को बच्ची को टॉफी का लालच देकर कुलदीप सिंह दुकान के बाथरूम में ले गया। वहां रेप किया। सदर थाना में केस दर्ज बच्ची का मेडिकल करने वाली डॉक्टर अमनदीप ने बताया कि उनके पास यह केस आया था। जिसके बाद गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. गरिमा अग्रवाल को बुलाकर उन दोनों ने बच्ची का मेडिकल किया। जो भी रिपोर्ट है, पुलिस को सौंप दी गई है। डीएसपी हरजिंदर सिंह गिल ने बताया कि जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो तुरंत उनकी टीम सिविल अस्पताल पहुंची। वहां डॉक्टर से मेडिकल रिपोर्ट ली गई। बच्ची की मां के बयान दर्ज कर आरोपी कुलदीप सिंह खिलाफ रेप का केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। खन्ना के एक गांव में 5 वर्षीय बच्ची से रेप की घटना सामने आई है। दुकानदार मासूम बच्ची को टॉफी का लालच देकर दुकान के अंदर बने बाथरूम में ले गया और वहां घिनौनी हरकत की। बच्ची अपने घर गई और उसे पेशाब के साथ खून आने लगा। परिवार वालों ने बच्ची से पूछा तो उसने रोते रोते पूरी कहानी मां को बताई। इस पर बच्ची के परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर गए। जहां उसे भर्ती कराकर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय कुलदीप सिंह के तौर पर हुई। दुकानदार ने पहले भी की थी गंदी हरकत पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपने घर का सामान कुलदीप सिंह की दुकान से लेते थे। कुछ समय पहले भी दुकानदार ने गंदी हरकत की थी। एक दिन गलत मकसद के साथ बच्ची का हाथ पकड़ लिया था। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें बोला गया कि ऐसा लगता है तो उनकी दुकान पर न आना। उन्होंने दुकान पर जाना बंद कर दिया। लेकिन इसके बावजूद जब वे काम पर गए होते थे, तो दुकानदार उनके घर आकर बच्ची को चॉकलेट और टॉफी देता रहता था। शुक्रवार की देर शाम को बच्ची को टॉफी का लालच देकर कुलदीप सिंह दुकान के बाथरूम में ले गया। वहां रेप किया। सदर थाना में केस दर्ज बच्ची का मेडिकल करने वाली डॉक्टर अमनदीप ने बताया कि उनके पास यह केस आया था। जिसके बाद गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. गरिमा अग्रवाल को बुलाकर उन दोनों ने बच्ची का मेडिकल किया। जो भी रिपोर्ट है, पुलिस को सौंप दी गई है। डीएसपी हरजिंदर सिंह गिल ने बताया कि जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो तुरंत उनकी टीम सिविल अस्पताल पहुंची। वहां डॉक्टर से मेडिकल रिपोर्ट ली गई। बच्ची की मां के बयान दर्ज कर आरोपी कुलदीप सिंह खिलाफ रेप का केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।   पंजाब | दैनिक भास्कर