फाजिल्का में नशा तस्करों के घरों पर छापेमारी:आपरेशन कासो के तहत चलाया सर्च आपरेशन, संदिग्ध लोगों को किया राउंडअप

फाजिल्का में नशा तस्करों के घरों पर छापेमारी:आपरेशन कासो के तहत चलाया सर्च आपरेशन, संदिग्ध लोगों को किया राउंडअप

पंजाब के फाजिल्का में आज पुलिस द्वारा नशा तस्करों के घरों पर छापेमारी जा रही है l पुलिस बल इन नशा तस्करों के घरों में खंगाल रही है। चप्पे चप्पे को खंगाला जा रहा है l घर में पड़े बैड, अलमारी, संदूक हर जगह छानबीन की जा रही है l पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन कासो के तहत आज विशेष अभियान चलाया जा रहा है l जानकारी के अनुसार, फाजिल्का की नई आबादी में पुलिस टीम ने नशा बेचने वाले तस्करों के घरों पर दबिश दी। यहां पर कई घरों में पड़े संदूक, बैड, अलमारी व अन्य जगह छानबीन की। मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर रमन का कंबोज ने बताया कि आज फाजिल्का जिले में विशेष तौर पर ऑपरेशन कासो (कोर्डन एंड सर्च आपरेशन) चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिलेभर में उन नशा तस्करों के ठिकानों पर रेड की जा रही है जो विभिन्न पुलिस केस में नामजद है या नशा बेचने का काम करते हैं l हालांकि अभी तक कुछ बरामद तो नहीं हुआ है l लेकिन उनकी छापेमारी लगातार जारी है l उन्हें उम्मीद है कि इस दौरान कई सुराग मिल सकते हैं l क्योंकि इन नशा तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी दौरान कुछ लोगों को राउंडअप भी किया जा रहा है पंजाब के फाजिल्का में आज पुलिस द्वारा नशा तस्करों के घरों पर छापेमारी जा रही है l पुलिस बल इन नशा तस्करों के घरों में खंगाल रही है। चप्पे चप्पे को खंगाला जा रहा है l घर में पड़े बैड, अलमारी, संदूक हर जगह छानबीन की जा रही है l पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन कासो के तहत आज विशेष अभियान चलाया जा रहा है l जानकारी के अनुसार, फाजिल्का की नई आबादी में पुलिस टीम ने नशा बेचने वाले तस्करों के घरों पर दबिश दी। यहां पर कई घरों में पड़े संदूक, बैड, अलमारी व अन्य जगह छानबीन की। मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर रमन का कंबोज ने बताया कि आज फाजिल्का जिले में विशेष तौर पर ऑपरेशन कासो (कोर्डन एंड सर्च आपरेशन) चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिलेभर में उन नशा तस्करों के ठिकानों पर रेड की जा रही है जो विभिन्न पुलिस केस में नामजद है या नशा बेचने का काम करते हैं l हालांकि अभी तक कुछ बरामद तो नहीं हुआ है l लेकिन उनकी छापेमारी लगातार जारी है l उन्हें उम्मीद है कि इस दौरान कई सुराग मिल सकते हैं l क्योंकि इन नशा तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी दौरान कुछ लोगों को राउंडअप भी किया जा रहा है   पंजाब | दैनिक भास्कर