खराब मौसम के कारण चंबा नहीं पहुंचे सीएम:अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला में पहली बार विधायक बने मुख्यातिथि; शिमला में रुके रहे सुक्खू

खराब मौसम के कारण चंबा नहीं पहुंचे सीएम:अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला में पहली बार विधायक बने मुख्यातिथि; शिमला में रुके रहे सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला चंबा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला में नहीं पहुंचे। यह पहला मौका रहा जब अंतरराष्ट्रीय का दर्जा मिलने के बाद किसी विधायक के हाथ मेला संपन्न हुआ। मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री को बतौर मुख्यातिथि शामिल होना था। लेकिन खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर ने उड़ना नहीं भरपाई।दोपहर तक मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया शिमला के पहाड़ों में छाई धुंध के छंटने का इंतजार इस उम्मीद में करते रहे कि मौसम अपने मिजाज में कुछ तो नरमी दिखाएगा। विधायक नीरज नायर बने मुख्य अतिथि सीएम का दौरा रद्द होने के बाद समारोह की शोभायात्रा की अगुवाई बतौर मुख्य अतिथि चंबा ​​​​​​​विधायक नीरज नायर ने की। अखंड चंडी पैलेस से मिंजर मेला समापन शोभा यात्रा रवि नदी के लिए धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर लोक नृत्य करते हुए लोक कलाकारों के समूह शामिल हुए। बारगाह में मंजरी गार्डन पहुंचकर मुख्य अतिथि ने पूजा अर्चना के बाद मिंजर को रावी नदी में प्रवाहित किया, इसके साथ ही यह आठ दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला धूमधाम से संपन्न हो गया। बारिश के बीच फंसे रहे सीएम चंबा सदर विधायक नीरज नैयर और मिंजर मेला आयोजन समिति शिमला में बार-बार संपर्क बना कर यह जानकारी लेते रहें कि मुख्यमंत्री कब चंबा को उड़ान भरेंगे। हर बार यही जानकारी मिली की मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष आगमन के लिए तैयार हैं। जैसे ही धुंध छटती है, तो मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उड़न भरेगा‌। शिमला‌ के पहाडों से धुंध नहीं छटी और धर्मशाला में जमकर बारिश होती रही। दोपहर करीब दो बजे तक उम्मीदें बनी रहीं। हर कोई चाह रहा था कि सीएम चंबा जरूर आएं। क्योंकि जब भी कोई मुख्यमंत्री मिंजर मेला का मुख्यातिथि बनकर‌ चंबा‌ आता है, तो चंबा को विकास के नये तोहफे मिलते है। लेकिन इस‌‌ बार ऐसा नहीं हुआ। लिहाजा अब की बार‌‌ मिंजर‌ के‌ नाम दो रिकार्ड दर्ज हुए हैं। पहला की इस ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय मिंजर‌ मेला के अंतिम दिन ऑनलाइन शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसे मुख्यमंत्री ने शिमला से शामिल हुए। दूसरा यह कि पहली बार स्थानीय चंबा विधायक अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला समाचार कार्यक्रम के मुख्यातिथि बने। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला चंबा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला में नहीं पहुंचे। यह पहला मौका रहा जब अंतरराष्ट्रीय का दर्जा मिलने के बाद किसी विधायक के हाथ मेला संपन्न हुआ। मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री को बतौर मुख्यातिथि शामिल होना था। लेकिन खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर ने उड़ना नहीं भरपाई।दोपहर तक मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया शिमला के पहाड़ों में छाई धुंध के छंटने का इंतजार इस उम्मीद में करते रहे कि मौसम अपने मिजाज में कुछ तो नरमी दिखाएगा। विधायक नीरज नायर बने मुख्य अतिथि सीएम का दौरा रद्द होने के बाद समारोह की शोभायात्रा की अगुवाई बतौर मुख्य अतिथि चंबा ​​​​​​​विधायक नीरज नायर ने की। अखंड चंडी पैलेस से मिंजर मेला समापन शोभा यात्रा रवि नदी के लिए धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर लोक नृत्य करते हुए लोक कलाकारों के समूह शामिल हुए। बारगाह में मंजरी गार्डन पहुंचकर मुख्य अतिथि ने पूजा अर्चना के बाद मिंजर को रावी नदी में प्रवाहित किया, इसके साथ ही यह आठ दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला धूमधाम से संपन्न हो गया। बारिश के बीच फंसे रहे सीएम चंबा सदर विधायक नीरज नैयर और मिंजर मेला आयोजन समिति शिमला में बार-बार संपर्क बना कर यह जानकारी लेते रहें कि मुख्यमंत्री कब चंबा को उड़ान भरेंगे। हर बार यही जानकारी मिली की मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष आगमन के लिए तैयार हैं। जैसे ही धुंध छटती है, तो मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उड़न भरेगा‌। शिमला‌ के पहाडों से धुंध नहीं छटी और धर्मशाला में जमकर बारिश होती रही। दोपहर करीब दो बजे तक उम्मीदें बनी रहीं। हर कोई चाह रहा था कि सीएम चंबा जरूर आएं। क्योंकि जब भी कोई मुख्यमंत्री मिंजर मेला का मुख्यातिथि बनकर‌ चंबा‌ आता है, तो चंबा को विकास के नये तोहफे मिलते है। लेकिन इस‌‌ बार ऐसा नहीं हुआ। लिहाजा अब की बार‌‌ मिंजर‌ के‌ नाम दो रिकार्ड दर्ज हुए हैं। पहला की इस ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय मिंजर‌ मेला के अंतिम दिन ऑनलाइन शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसे मुख्यमंत्री ने शिमला से शामिल हुए। दूसरा यह कि पहली बार स्थानीय चंबा विधायक अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला समाचार कार्यक्रम के मुख्यातिथि बने।   हिमाचल | दैनिक भास्कर