फरीदाबाद में कुमारी शैलजा का भाजपा पर चौतरफा प्रहार:बोलीं-फकीरों की बनी फरीद की नगरी, जल्द हरियाणा में बजेगा चुनावी बिगुल

फरीदाबाद में कुमारी शैलजा का भाजपा पर चौतरफा प्रहार:बोलीं-फकीरों की बनी फरीद की नगरी, जल्द हरियाणा में बजेगा चुनावी बिगुल

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में जन संदेश पदयात्रा के तहत पहुंची कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के 10 साल के शासन को लेकर चौतफा प्रहार किया। जनसंदेश पदयात्रा के तहत कुमारी शैलजा आज फरीदाबाद पहुंची, जहां उन्होंने सेक्टर 19 से 28 चौक तक निकली गई पदयात्रा में शिरकत की। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लेकर कुमारी शैलजा जिंदाबाद के नारे लगाए। जनता का दर्द समझना और पहचानना इस अवसर पर जगह-जगह कुमारी शैलजा का जोरदार स्वागत किया गया, जिसे देखकर शैलजा अति प्रसन्न नजर आई। यहां भी कांग्रेस की गुटबाजी साफ तौर पर देखी गई और हुड्डा गुट के नेता इसमें नजर नहीं आए।जनसंदेश पदयात्रा के आखिरी पड़ाव पर कुमारी शैलजा ने भारी संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुए जनता का धन्यवाद किया l उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हमें जनता का दर्द समझना है और पहचाना है l उन्होंने कहा कि जैसे राहुल की यात्रा के दौरान आप उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चले थे, वैसे ही आप सबको चलना है। लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे भाजपा पर हमलावर होते हुए शैलजा ने कहा कि भाजपा का 10 साल का शासन नहीं, बल्कि कुशासन था और भाजपा ने बाबा फरीद की नगरी फरीदाबाद को फकीरों की नगरी बना दिया गया। उन्होंने कहा 1947 के बंटवारे में इस नगरी को नेहरू ने बसाया था, जो आज रो रही है और यहां गरीब की कोई सुनता नहीं और आम लोगों का जीवन दुश्वार गया है। लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं, चाहे वह सीवर बिजली पानी या सड़क हो। उन्होंने कहा आज प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला हुआ है और छोटी मछली के अलावा बड़ी मछली उनके हाथ नहीं आती। स्मार्ट सिटी बनी स्लम शहर उन्होंने औद्योगिक नगरी के उद्योगों को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि आज फरीदाबाद स्मार्ट सिटी नहीं, बल्कि स्लम शहर बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार चाहती तो फरीदाबाद का नाम देश के नक्शे पर होता, लेकिन सरकार काम करना ही नहीं चाहती। इस मौके पर शैलजा ने सरकार को कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध को लेकर भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा में चुनाव का बिगुल बज जाएगा। ऐसे में आप सभी को अपना मन बनाना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हरियाणा को तीन-तीन मंत्री दे दिए, लेकिन उसका कोई फायदा प्रदेश को नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार को अब जनता को हिसाब देना होगा। उन्होंने कहा कि आज जन-जन की आवाज है, हमारी सरकार बनेगी और जरूर बनेगी, तब जाकर फरीदाबाद और प्रदेश का उद्धार होगा। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में जन संदेश पदयात्रा के तहत पहुंची कुमारी शैलजा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के 10 साल के शासन को लेकर चौतफा प्रहार किया। जनसंदेश पदयात्रा के तहत कुमारी शैलजा आज फरीदाबाद पहुंची, जहां उन्होंने सेक्टर 19 से 28 चौक तक निकली गई पदयात्रा में शिरकत की। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लेकर कुमारी शैलजा जिंदाबाद के नारे लगाए। जनता का दर्द समझना और पहचानना इस अवसर पर जगह-जगह कुमारी शैलजा का जोरदार स्वागत किया गया, जिसे देखकर शैलजा अति प्रसन्न नजर आई। यहां भी कांग्रेस की गुटबाजी साफ तौर पर देखी गई और हुड्डा गुट के नेता इसमें नजर नहीं आए।जनसंदेश पदयात्रा के आखिरी पड़ाव पर कुमारी शैलजा ने भारी संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुए जनता का धन्यवाद किया l उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान हमें जनता का दर्द समझना है और पहचाना है l उन्होंने कहा कि जैसे राहुल की यात्रा के दौरान आप उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चले थे, वैसे ही आप सबको चलना है। लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे भाजपा पर हमलावर होते हुए शैलजा ने कहा कि भाजपा का 10 साल का शासन नहीं, बल्कि कुशासन था और भाजपा ने बाबा फरीद की नगरी फरीदाबाद को फकीरों की नगरी बना दिया गया। उन्होंने कहा 1947 के बंटवारे में इस नगरी को नेहरू ने बसाया था, जो आज रो रही है और यहां गरीब की कोई सुनता नहीं और आम लोगों का जीवन दुश्वार गया है। लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं, चाहे वह सीवर बिजली पानी या सड़क हो। उन्होंने कहा आज प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला हुआ है और छोटी मछली के अलावा बड़ी मछली उनके हाथ नहीं आती। स्मार्ट सिटी बनी स्लम शहर उन्होंने औद्योगिक नगरी के उद्योगों को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि आज फरीदाबाद स्मार्ट सिटी नहीं, बल्कि स्लम शहर बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार चाहती तो फरीदाबाद का नाम देश के नक्शे पर होता, लेकिन सरकार काम करना ही नहीं चाहती। इस मौके पर शैलजा ने सरकार को कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध को लेकर भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा में चुनाव का बिगुल बज जाएगा। ऐसे में आप सभी को अपना मन बनाना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हरियाणा को तीन-तीन मंत्री दे दिए, लेकिन उसका कोई फायदा प्रदेश को नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार को अब जनता को हिसाब देना होगा। उन्होंने कहा कि आज जन-जन की आवाज है, हमारी सरकार बनेगी और जरूर बनेगी, तब जाकर फरीदाबाद और प्रदेश का उद्धार होगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर