खेत किराए पर लेकर बनाया सुरंग, IOC की पाइपलाइन से चोरों ने ऐसे किए क्रू़ड ऑयल पर हाथ साफ

खेत किराए पर लेकर बनाया सुरंग, IOC की पाइपलाइन से चोरों ने ऐसे किए क्रू़ड ऑयल पर हाथ साफ

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> अलवर के शाहजहांपुर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन&nbsp;की अंडरग्राउंड पाइपलाइन से तेल चोरी की घटना सामने आयी है. एसओजी ने बताया कि शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 टोल प्लाजा के पास चोरों ने किराए पर प्लॉट लिया. फिर उसमें सुरंग बनाकर इंडियन ऑयल की पाइपलाइन में वॉल्व लगाकर तेल चोरी की. इंडियन ऑयल कंपनी को पाइपलाइन में छेड़छाड़ का अंदेशा होने पर एसओजी से शिकायत की गई. जयपुर से पहुंची एसओजी की टीम ने तेल चोरी को पकड़ लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसओजी डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बेलनी मार्ग पर शाहजहांपुर निवासी कैलाश चंद का बाउंड्री किया हुआ खेत है. खेत को तेल चोरी करने वालों ने किराए पर लिया था. किराए पर लिए खेत से इंडियन क्रूड ऑयल की सप्लाई पाइपलाइन गुजरात से हरियाणा के पानीपत जा रही है. तेल चोरों ने पाइपलाइन तक सुरंग बनाकर सीमेंट की मोटी टाइलों से पक्का निर्माण कर घटना को अंजाम दिया. जांच अधिकारी ने बताया कि क्रूड ऑयल सप्लाई का प्रेशर 26 दिसंबर को कम होने से कंपनी प्रबंधन को पाइपलाइन से तेल चोरी होने का संदेह हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सुरंग बनाकर इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से तेल चोरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने मामले की जांच की. चोरी शाहजहांपुर में टोल प्लाजा के समीप बेलनी मार्ग पर होने का पता चलने पर सहप्रबन्धक हेमंत कुमार ने थाने में रिपोर्ट कराई. शाहजहांपुर थानाधिकारी पुखराज मीणा ने जयपुर एसओजी को प्रकरण भेजा. जयपुर से पहुंची एसओजी की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ तेल चोरी को पकड़ लिया. एसओजी की टीम ने मौके पर दबिश दी. आरोपी भागने में कामयाब हो गए. वारदात में इस्तेमाल सामान को जब्त कर लिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसओजी के हाथ वॉल्व, खाली ड्रम और हाथ लगे हैं. सीसीटीवी सिस्टम की फिटिंग में डिवीआर नहीं मिलने पर एसओजी का मानना है कि घटनास्थल से दूर बैठकर तेल चोरी की जा रही थी. कार्रवाई के दौरान नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा, शाहजहांपुर थानाधिकारी पुखराज मीणा के अलावा कंपनी के सहप्रबंधक हेमंत कुमार, पुलिस और एसओजी जाब्ता मौजूद रहा. गौरतलब है कि दस साल पहले भी शाहजहांपुर में क्रूड ऑयल सप्लाई लाइन से वॉल्व लगाकर तेल चोरी का मामला सामने आया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जुगल गांधी की रिपोर्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी आने में होगी देरी, जानें वजह” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/delay-in-state-executive-list-of-rajasthan-congress-ann-2858691″ target=”_self”>राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी आने में होगी देरी, जानें वजह</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> अलवर के शाहजहांपुर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन&nbsp;की अंडरग्राउंड पाइपलाइन से तेल चोरी की घटना सामने आयी है. एसओजी ने बताया कि शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 टोल प्लाजा के पास चोरों ने किराए पर प्लॉट लिया. फिर उसमें सुरंग बनाकर इंडियन ऑयल की पाइपलाइन में वॉल्व लगाकर तेल चोरी की. इंडियन ऑयल कंपनी को पाइपलाइन में छेड़छाड़ का अंदेशा होने पर एसओजी से शिकायत की गई. जयपुर से पहुंची एसओजी की टीम ने तेल चोरी को पकड़ लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसओजी डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बेलनी मार्ग पर शाहजहांपुर निवासी कैलाश चंद का बाउंड्री किया हुआ खेत है. खेत को तेल चोरी करने वालों ने किराए पर लिया था. किराए पर लिए खेत से इंडियन क्रूड ऑयल की सप्लाई पाइपलाइन गुजरात से हरियाणा के पानीपत जा रही है. तेल चोरों ने पाइपलाइन तक सुरंग बनाकर सीमेंट की मोटी टाइलों से पक्का निर्माण कर घटना को अंजाम दिया. जांच अधिकारी ने बताया कि क्रूड ऑयल सप्लाई का प्रेशर 26 दिसंबर को कम होने से कंपनी प्रबंधन को पाइपलाइन से तेल चोरी होने का संदेह हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सुरंग बनाकर इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से तेल चोरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने मामले की जांच की. चोरी शाहजहांपुर में टोल प्लाजा के समीप बेलनी मार्ग पर होने का पता चलने पर सहप्रबन्धक हेमंत कुमार ने थाने में रिपोर्ट कराई. शाहजहांपुर थानाधिकारी पुखराज मीणा ने जयपुर एसओजी को प्रकरण भेजा. जयपुर से पहुंची एसओजी की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ तेल चोरी को पकड़ लिया. एसओजी की टीम ने मौके पर दबिश दी. आरोपी भागने में कामयाब हो गए. वारदात में इस्तेमाल सामान को जब्त कर लिया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसओजी के हाथ वॉल्व, खाली ड्रम और हाथ लगे हैं. सीसीटीवी सिस्टम की फिटिंग में डिवीआर नहीं मिलने पर एसओजी का मानना है कि घटनास्थल से दूर बैठकर तेल चोरी की जा रही थी. कार्रवाई के दौरान नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा, शाहजहांपुर थानाधिकारी पुखराज मीणा के अलावा कंपनी के सहप्रबंधक हेमंत कुमार, पुलिस और एसओजी जाब्ता मौजूद रहा. गौरतलब है कि दस साल पहले भी शाहजहांपुर में क्रूड ऑयल सप्लाई लाइन से वॉल्व लगाकर तेल चोरी का मामला सामने आया था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जुगल गांधी की रिपोर्ट</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी आने में होगी देरी, जानें वजह” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/delay-in-state-executive-list-of-rajasthan-congress-ann-2858691″ target=”_self”>राजस्थान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी आने में होगी देरी, जानें वजह</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  राजस्थान WFI अध्यक्ष संजय सिंह बोले- ‘3 विवादित खिलाड़ी थे, उनकी वजह से कुश्ती चौपट हुई, नहीं चाहते थे भला’