‘खेलो इंडिया’ में बिहार की बेटी का कमाल, शॉटपुट में अलका सिंह को गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग में किसका दबदबा?

‘खेलो इंडिया’ में बिहार की बेटी का कमाल, शॉटपुट में अलका सिंह को गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग में किसका दबदबा?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Khelo India Youth Games 2025: </strong><span style=”font-weight: 400;”>खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार को चौथा स्वर्ण पदक मिला है. मेजबान बिहार के लिए सोमवार का दिन खास रहा जब अल्का सिंह (Alka Singh) ने अंडर-18 शॉटपुट में 14.73 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता. अलका की इस उपलब्धि से बिहार पदक तालिका में 13वें स्थान पर पहुंच गया. बिहार की बेटी अलका पर सबको गर्व है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का पहला दिन था. शुरुआत शानदार रही. चार मीट रिकॉर्ड बने, सभी लड़कों ने बनाए. तमिलनाडु के जितिन अर्जुनन ने लंबी कूद में 7.65 मीटर की छलांग लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया, जो 2022 में दिल्ली के आर्यन चौधरी का 7.42 मीटर था.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>वेटलिफ्टरों ने लगातार नए कीर्तिमान बनाए. सोमवार को बिहार में चल रहे सातवें संस्करण के नौवें दिन, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट (पटियाला) के प्रशिक्षु सैराज पर्देशी ने राजगीर में 81 किग्रा वर्ग में तीन युवा राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता. हरियाणा की तमन्ना ने भी 10वां युवा रिकॉर्ड बनाकर दिन का शानदार समापन किया.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>उधर उत्तर प्रदेश के कादिर खान ने अंडर-18 400 मीटर बालकों की हीट में 47.67 सेकंड में दौड़ पूरी कर नया मीट रिकॉर्ड बनाया, जो पहले केरल के अब्दुल रज्जाक (48.34 सेकंड, पुणे 2019) के नाम था. शाम के कार्यक्रम में दो और रिकॉर्ड बने-राजस्थान के हंसराज धायल ने डिस्कस थ्रो में 63.18 मीटर और महाराष्ट्र के सैफ फारूक चाफेई ने 110 मीटर बाधा दौड़ में 13.48 सेकंड का नया मीट रिकॉर्ड बनाया.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वेटलिफ्टिंग में महाराष्ट्र का दबदबा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>महाराष्ट्र के पर्देशी ने 81 किग्रा वर्ग में स्नैच (140 किग्रा), क्लीन एंड जर्क (172 किग्रा) और कुल वजन (312 किग्रा) में रिकॉर्ड तोड़े. आंध्र प्रदेश के एम. तरुण (287 किग्रा) और उत्तर प्रदेश के आयुष राणा (264 किग्रा) उनसे पीछे रहे. महाराष्ट्र की 35 स्वर्ण पदकों में से पांच वेटलिफ्टिंग से आए हैं. तैराकों (सात) और तीरंदाजों (छह) ने भी अहम योगदान दिया है. कर्नाटक, राजस्थान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, हरियाणा चौथे स्थान पर है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केरल की छलांग, जम्मू-कश्मीर की वापसी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>केरल ने सोमवार को कलरिपयट्टू में तीनों स्वर्ण जीतकर कुल आठ स्वर्ण के साथ छठे स्थान पर छलांग लगाई. मध्य प्रदेश से एक पदक पीछे है. जम्मू-कश्मीर ने 2021 के बाद पहली बार कलरिपयट्टू में पदक (बालक चुवाडुकल व्यक्तिगत स्पर्धा में नितिन कुमार को कांस्य) जीता. यह बिहार में हो रहे KIYG 2025 में उनका दूसरा पदक है. पहला स्वर्ण वॉलीबॉल में मिला था.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jdu-leader-neeraj-kumar-reacted-after-pm-modi-speech-about-operation-sindoor-2942559″>VIDEO: देश के नाम पीएम के संबोधन पर JDU का रिएक्शन, जानें क्या कहा?</a><br /></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Khelo India Youth Games 2025: </strong><span style=”font-weight: 400;”>खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार को चौथा स्वर्ण पदक मिला है. मेजबान बिहार के लिए सोमवार का दिन खास रहा जब अल्का सिंह (Alka Singh) ने अंडर-18 शॉटपुट में 14.73 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता. अलका की इस उपलब्धि से बिहार पदक तालिका में 13वें स्थान पर पहुंच गया. बिहार की बेटी अलका पर सबको गर्व है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता का पहला दिन था. शुरुआत शानदार रही. चार मीट रिकॉर्ड बने, सभी लड़कों ने बनाए. तमिलनाडु के जितिन अर्जुनन ने लंबी कूद में 7.65 मीटर की छलांग लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया, जो 2022 में दिल्ली के आर्यन चौधरी का 7.42 मीटर था.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>वेटलिफ्टरों ने लगातार नए कीर्तिमान बनाए. सोमवार को बिहार में चल रहे सातवें संस्करण के नौवें दिन, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट (पटियाला) के प्रशिक्षु सैराज पर्देशी ने राजगीर में 81 किग्रा वर्ग में तीन युवा राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता. हरियाणा की तमन्ना ने भी 10वां युवा रिकॉर्ड बनाकर दिन का शानदार समापन किया.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>उधर उत्तर प्रदेश के कादिर खान ने अंडर-18 400 मीटर बालकों की हीट में 47.67 सेकंड में दौड़ पूरी कर नया मीट रिकॉर्ड बनाया, जो पहले केरल के अब्दुल रज्जाक (48.34 सेकंड, पुणे 2019) के नाम था. शाम के कार्यक्रम में दो और रिकॉर्ड बने-राजस्थान के हंसराज धायल ने डिस्कस थ्रो में 63.18 मीटर और महाराष्ट्र के सैफ फारूक चाफेई ने 110 मीटर बाधा दौड़ में 13.48 सेकंड का नया मीट रिकॉर्ड बनाया.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वेटलिफ्टिंग में महाराष्ट्र का दबदबा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>महाराष्ट्र के पर्देशी ने 81 किग्रा वर्ग में स्नैच (140 किग्रा), क्लीन एंड जर्क (172 किग्रा) और कुल वजन (312 किग्रा) में रिकॉर्ड तोड़े. आंध्र प्रदेश के एम. तरुण (287 किग्रा) और उत्तर प्रदेश के आयुष राणा (264 किग्रा) उनसे पीछे रहे. महाराष्ट्र की 35 स्वर्ण पदकों में से पांच वेटलिफ्टिंग से आए हैं. तैराकों (सात) और तीरंदाजों (छह) ने भी अहम योगदान दिया है. कर्नाटक, राजस्थान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, हरियाणा चौथे स्थान पर है.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केरल की छलांग, जम्मू-कश्मीर की वापसी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>केरल ने सोमवार को कलरिपयट्टू में तीनों स्वर्ण जीतकर कुल आठ स्वर्ण के साथ छठे स्थान पर छलांग लगाई. मध्य प्रदेश से एक पदक पीछे है. जम्मू-कश्मीर ने 2021 के बाद पहली बार कलरिपयट्टू में पदक (बालक चुवाडुकल व्यक्तिगत स्पर्धा में नितिन कुमार को कांस्य) जीता. यह बिहार में हो रहे KIYG 2025 में उनका दूसरा पदक है. पहला स्वर्ण वॉलीबॉल में मिला था.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jdu-leader-neeraj-kumar-reacted-after-pm-modi-speech-about-operation-sindoor-2942559″>VIDEO: देश के नाम पीएम के संबोधन पर JDU का रिएक्शन, जानें क्या कहा?</a><br /></strong></p>  बिहार VIDEO: देश के नाम पीएम के संबोधन पर JDU का रिएक्शन, जानें क्या कहा?