गंगा उफान पर, काशी विश्वनाथ के 3 गेट बंद:कॉरिडोर की सीढ़ियों तक पहुंचा पानी; आज 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

गंगा उफान पर, काशी विश्वनाथ के 3 गेट बंद:कॉरिडोर की सीढ़ियों तक पहुंचा पानी; आज 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

यूपी के 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सीढ़ियों तक गंगा का पानी पहुंच गया है। इसके चलते बाबा विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार समेत 3 गेट से एंट्री बंद कर दी गई है। घाटों की सीढ़ियों पर नावें चल रही हैं। बोटिंग और क्रूज यात्रा पूरी तरह से प्रतिबंधित है। आज 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। शनिवार को प्रदेश के 60 से ज्यादा जिलाें में 12.1 मिमी बारिश हुई। ये नॉर्मल से 64% ज्यादा है। सबसे ज्यादा चित्रकूट में 47.8 मिमी बारिश हुई। 1 जून से अब तक 349.9 MM बारिश हुई है। जो कि नॉर्मल से 8 प्रतिशत कम है। सोनभद्र से गुजरी रही ट्रफ लाइन, पूर्वांचल में होगी भारी बारिश
BHU के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने बताया- मानसून की ट्रफ लाइन ( लो प्रेशर एरिया) यूपी के सोनभद्र से गुजर रही है। इसलिए पूर्वांचल के जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी की ओर से लगातार नम हवा के आने का सिलसिला जारी है। बारिश अभी और होगी। ऐसे में गंगा का जलस्तर अभी और ऊपर आ सकता है। अगस्त में प्रदेश में बारिश की काफी बेहतर उम्मीदें हैं। अगले 4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम यूपी के 12 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सीढ़ियों तक गंगा का पानी पहुंच गया है। इसके चलते बाबा विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार समेत 3 गेट से एंट्री बंद कर दी गई है। घाटों की सीढ़ियों पर नावें चल रही हैं। बोटिंग और क्रूज यात्रा पूरी तरह से प्रतिबंधित है। आज 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। शनिवार को प्रदेश के 60 से ज्यादा जिलाें में 12.1 मिमी बारिश हुई। ये नॉर्मल से 64% ज्यादा है। सबसे ज्यादा चित्रकूट में 47.8 मिमी बारिश हुई। 1 जून से अब तक 349.9 MM बारिश हुई है। जो कि नॉर्मल से 8 प्रतिशत कम है। सोनभद्र से गुजरी रही ट्रफ लाइन, पूर्वांचल में होगी भारी बारिश
BHU के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने बताया- मानसून की ट्रफ लाइन ( लो प्रेशर एरिया) यूपी के सोनभद्र से गुजर रही है। इसलिए पूर्वांचल के जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी की ओर से लगातार नम हवा के आने का सिलसिला जारी है। बारिश अभी और होगी। ऐसे में गंगा का जलस्तर अभी और ऊपर आ सकता है। अगस्त में प्रदेश में बारिश की काफी बेहतर उम्मीदें हैं। अगले 4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर