हरियाणा के हिसार से वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने गया बैंक मैनेजर गंगा में बह गया। वह गंगा को तैरकर पार करने की बात कहते हुए नदी में कूद गया, जबकि उसके दोस्त बाहर खड़े होकर VIDEO बनाने लगे। कुछ देर तक तो वह तैरता रहा, लेकिन नदी के बीच में बहाव तेज होने के कारण बह गया।
इस पूरी घटना से जुड़ा एक VIDEO वायरल हो रहा है। यह वीडियो ऋषिकेश के गो घाट का बताया जा रहा है। अब तक बैंक मैनेजर का पता नहीं चला है। एसडीआरएफ समेत कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। बैंक मैनेजर के परिजन भी ऋषिकेश पहुंच गए। ऋषिकेश में बैंक मैनेजर के साथ हुए हादसे के 5 PHOTOS… हांसी के HDFC बैंक में कार्यरत था प्रदीप
प्रदीप ढाका हांसी के HDFC बैंक में कार्यरत था। उनके पिता सतबीर ढाका सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक हैं। बड़े भाई मनदीप ढाका रेलवे विभाग में कार्यरत हैं। प्रदीप 3 से 4 दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आए थे। एसडीआरएफ निरीक्षक कवींद्र सजवान के अनुसार, प्रदीप की तलाश जारी है। सूचना मिलने पर गांव के कुछ दोस्त और उनके भाई मनदीप ऋषिकेश पहुंच गए हैं। करीब 10 साल पहले प्रदीप ने फतेहाबाद के गांव गोरखपुर की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। उनकी कोई संतान नहीं है। परिवार के लोग प्रदीप की तलाश में लगे लोगों से लगातार संपर्क में हैं। नदी में 3 मीटर की दूरी के बाद ही बहने लगा प्रदीप
गंगा में प्रदीप दोस्तों से यह कहकर निकला था कि वह नदी पार करके आएगा। वह आत्मविश्वास से गंगा में तैरता हुआ आगे बढ़ता रहा, लेकिन उसे क्या पता था कि गंगा पार करना तो दूर, वह महज 3 से 4 मीटर की दूरी के बाद ही गंगा में बहने लगेगा। वैसे प्रदीप कुशल तैराक था, लेकिन वह गंगा को सामान्य नदी समझने की भूल कर गया। वह तैरता हुआ कुछ दूरी आगे तक गया। इसका दोस्त वीडियो भी बना रहे थे, लेकिन अचानक उसका तैरना बंद हो गया और यह गंगा के तेज बहाव में बहकर नजरों से ओझल हो गया। तस्वीरों में देखिए…कैसे गंगा नदी में बह गया प्रदीप… ऋषिकेश में कई तट खतरनाक
लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष संतोष पैथोला ने बताया कि ऋषिकेश में गंगा के कई तट खतरनाक हैं। ऐसे तटों पर पर्यटक व लोगों सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश पर रोक लगाई है। अन्य गंगा तटों पर बड़े-बड़े पत्थरों व दीवारों पर सावधानी के लिए नोटिस लगाए हैं। दो पुलिसकर्मियों की सुबह से शाम लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की ड्यूटी लगाई है। हरियाणा के हिसार से वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने गया बैंक मैनेजर गंगा में बह गया। वह गंगा को तैरकर पार करने की बात कहते हुए नदी में कूद गया, जबकि उसके दोस्त बाहर खड़े होकर VIDEO बनाने लगे। कुछ देर तक तो वह तैरता रहा, लेकिन नदी के बीच में बहाव तेज होने के कारण बह गया।
इस पूरी घटना से जुड़ा एक VIDEO वायरल हो रहा है। यह वीडियो ऋषिकेश के गो घाट का बताया जा रहा है। अब तक बैंक मैनेजर का पता नहीं चला है। एसडीआरएफ समेत कई टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। बैंक मैनेजर के परिजन भी ऋषिकेश पहुंच गए। ऋषिकेश में बैंक मैनेजर के साथ हुए हादसे के 5 PHOTOS… हांसी के HDFC बैंक में कार्यरत था प्रदीप
प्रदीप ढाका हांसी के HDFC बैंक में कार्यरत था। उनके पिता सतबीर ढाका सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक हैं। बड़े भाई मनदीप ढाका रेलवे विभाग में कार्यरत हैं। प्रदीप 3 से 4 दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने आए थे। एसडीआरएफ निरीक्षक कवींद्र सजवान के अनुसार, प्रदीप की तलाश जारी है। सूचना मिलने पर गांव के कुछ दोस्त और उनके भाई मनदीप ऋषिकेश पहुंच गए हैं। करीब 10 साल पहले प्रदीप ने फतेहाबाद के गांव गोरखपुर की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। उनकी कोई संतान नहीं है। परिवार के लोग प्रदीप की तलाश में लगे लोगों से लगातार संपर्क में हैं। नदी में 3 मीटर की दूरी के बाद ही बहने लगा प्रदीप
गंगा में प्रदीप दोस्तों से यह कहकर निकला था कि वह नदी पार करके आएगा। वह आत्मविश्वास से गंगा में तैरता हुआ आगे बढ़ता रहा, लेकिन उसे क्या पता था कि गंगा पार करना तो दूर, वह महज 3 से 4 मीटर की दूरी के बाद ही गंगा में बहने लगेगा। वैसे प्रदीप कुशल तैराक था, लेकिन वह गंगा को सामान्य नदी समझने की भूल कर गया। वह तैरता हुआ कुछ दूरी आगे तक गया। इसका दोस्त वीडियो भी बना रहे थे, लेकिन अचानक उसका तैरना बंद हो गया और यह गंगा के तेज बहाव में बहकर नजरों से ओझल हो गया। तस्वीरों में देखिए…कैसे गंगा नदी में बह गया प्रदीप… ऋषिकेश में कई तट खतरनाक
लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष संतोष पैथोला ने बताया कि ऋषिकेश में गंगा के कई तट खतरनाक हैं। ऐसे तटों पर पर्यटक व लोगों सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश पर रोक लगाई है। अन्य गंगा तटों पर बड़े-बड़े पत्थरों व दीवारों पर सावधानी के लिए नोटिस लगाए हैं। दो पुलिसकर्मियों की सुबह से शाम लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की ड्यूटी लगाई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
