होशियारपुर | सर्वधर्म खवाजा मंदिर के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. सूफी राज जैन और दिया ने गणपति विसर्जन किया। डॉ. जैन ने कहा कि गणपति विसर्जन त्याग, समर्पण और नई शुरुआत का प्रतीक है। भगवान गणेश हमें जीवन में सकारात्मकता और एकता का संदेश देते हैं। गणपति उत्सव भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है। होशियारपुर | सर्वधर्म खवाजा मंदिर के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. सूफी राज जैन और दिया ने गणपति विसर्जन किया। डॉ. जैन ने कहा कि गणपति विसर्जन त्याग, समर्पण और नई शुरुआत का प्रतीक है। भगवान गणेश हमें जीवन में सकारात्मकता और एकता का संदेश देते हैं। गणपति उत्सव भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लोन की किस्त न भरने पर घर किया सील, 3 पर केस
लोन की किस्त न भरने पर घर किया सील, 3 पर केस अमृतसर| थाना मकबूलपुरा के अधीन आते जसपाल नगर में घर के सील को तोड़कर कब्जा करने के आरोप में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान गुरमीत सिंह, अभयजीत सिंह और गुरिंदर सिंह निवासी जसपाल नगर वल्लाह के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में रेखा आनंद ,लुधियाना ने बताया कि जसपाल सिंह निवासी हरगोबिंद नगर सुल्तानविंड ने आरोपी गुरमीत सिंह के पास से एक मकान 24 लाख रुपए में खरीदा था, यह रक्म जना समाल फाइनांस बैंक से लोन लेकर अदा की गई थी। जसपाल सिंह की तरफ से लोन के किस्ते नहीं भरी गई तो बैंक की तरफ से उक्त घर को सील किया गया था। गुरमीत सिंह ने सील को तोड़कर उस घर पर कब्जा कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच कर रहे हैं।
निहंगों ने शिवसेना नेता को तलवारों से काटा,लुधियाना बंद रद्द:पुलिस बोली- 2 गिरफ्तार, बुड्ढा दल से जुड़े हुए; थापर की हालत गंभीर
निहंगों ने शिवसेना नेता को तलवारों से काटा,लुधियाना बंद रद्द:पुलिस बोली- 2 गिरफ्तार, बुड्ढा दल से जुड़े हुए; थापर की हालत गंभीर पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को निहंगों ने शिवसेना नेता संदीप थापर उर्फ गोरा को सरेबाजार तलवारों से काट दिया। इस दौरान उनका गनमैन विरोध के बजाय एक किनारे खड़ा हो गया। इससे हिंदू संगठन भड़क उठे। वारदात का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। हमलावर निहंगों ने भी हमले के बाद वीडियो जारी कर कहा कि अगर कोई उनके धर्म, मर्यादा और शहीदों के बारे में कुछ बोलेगा तो उसका यही हश्र किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने शुक्रवार शाम को बताया कि 2 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वे बाबा बुड्ढा दल से जुड़े हुए हैं। गनमैन के खिलाफ डिपार्टमैंटल इन्क्वायरी की जाएगी। इसके विरोध में हिंदू नेताओं ने शनिवार को लुधियाना बंद का ऐलान किया था, लेकिन देर रात हिंदू नेताओं ने लुधियाना बंद का आह्वान स्थगित कर दिया है। इस बीच, सीपी कुलदीप चहल ने शिवसेना नेता थापर का हालचाल जाना है। हिंदू नेताओं का कहना है कि पहले अमृतसर में सुधीर सूरी और अब संदीप थापर के मामले में गनमैन ने कुछ नहीं किया। अगर उन्होंने कुछ करना ही नहीं तो फिर पुलिस उनकी जान खतरे में डाल रही है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हिंदू नेताओं के विरोध को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बाजारों में किसी तरह के टकराव को रोकने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। वहीं शिवसेना नेता की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें सीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात से जुड़ी PHOTOS… स्कूटी से आ रहे थे शिवसेना नेता, रास्ते में घेर तलवारें मारी
शिवसेना नेता संदीप थापर किसी धार्मिक कार्यक्रम से स्कूटी पर लौट रहे थे। पीछे उनका गनमैन भी बैठा हुआ था। सिविल अस्पताल के बाहर निहंगों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद तलवारों से काटना शुरू कर दिया। इस दौरान एक निहंग गनमैन को धक्का देते हुए किनारे ले गया। तब गनमैन ने कोई विरोध नहीं किया और किनारे जाकर खड़ा हो गया। जब शिवसेना नेता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े तो भी निहंग उन्हें तलवार से काटता रहा। इसके बाद वह शिवसेना नेता की स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गए। निहंगों ने वीडियो जारी कर धमकाया
वारदात के बाद हमलावर निहंगों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें निहंगों ने कहा कि जो भी हमारे धर्म, मर्यादा और शहीदों के खिलाफ बोलेगा, हम उसके साथ वैसा ही करेंगे जैसा हमने आज लुधियाना में किया। उन्होंने कहा कि हम ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सिख धर्म किसी का विरोध नहीं करता है और न ही यह जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव करता है। उन्होंने कहा कि जीभ में हड्डी नहीं होती लेकिन हड्डी तुड़वा देती है। हमारे धर्म और शहीदों के खिलाफ बोलने वालों को जुबां पर कंट्रोल करना चाहिए। हमें कहते हैं कि निहंग कुछ करते नहीं। मौका मिला तो इसी तरह खालसा अपना रूप दिखाता रहेगा। हिंदू नेताओं ने सड़क की थी जाम
वारदात के बाद हिंदू नेताओं ने सड़क जाम कर दिया धरना दिया था। मौके पर पहुंचे शिवसेना नेता भानु प्रताप और अमित कौंडल ने कहा कि संदीप थापर को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और पुलिस सब कुछ जानते हुए भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। यहां तक कि पुलिस कमिश्नर ने भी उनकी शिकायत को नजर अंदाज किया, जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। लुधियाना में गुंडागर्दी फैल चुकी है और पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है। हालांकि पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि उन पर या किसी पर भी इस तरह के आरोप लगाना पूरी तरह से गलत हैं। हमने पहले ही उन्हें गनमैन मुहैया करा दिया है।
पंजाब गवर्नर कटारिया का अमृतसर दौरा:सीएम मान के साथ पहुंचे गोल्डन टेंपल; पदभार संभालने पर जताई थी इच्छा, पहला दौरा हुआ था रद्द
पंजाब गवर्नर कटारिया का अमृतसर दौरा:सीएम मान के साथ पहुंचे गोल्डन टेंपल; पदभार संभालने पर जताई थी इच्छा, पहला दौरा हुआ था रद्द पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया आज शनिवार अमृतसर पहुंचे हैं। ये उनका पहला अमृतसर दौरा है। गवर्नर कटारिया के साथ उनकी पत्नी, मुख्यमंत्री भगवंत मान व डॉ. गुरप्रीत कौर भी साथ हैं। गौरतलब है कि सोमवार से गवर्नर कटारिया की तरफ से बुलाया गया पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। गवर्नर कटारिया की तरफ से बुलाया गया ये पहला मानसून सत्र है। पंजाब गवर्नर कटारिया ने इसी साल 31 जुलाई को पदभार संभाला था। जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान से भविष्य के संबंधों के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, ये समय बताएगा। इसके बाद गवर्नर कटारिया की तरफ से विभिन्न विभागों के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक पर भी काफी बवाल हुआ था। विपक्ष ने निशाना साध इसे मुद्दा बनाने का प्रयास तो किया, लेकिन गवर्नर व मुख्यमंत्री शांत रहे। पहला कार्यक्रम हुआ था रद्द गवर्नर कटारिया 31 जुलाई को पदभार संभालने के बाद पहले भी गोल्डन टेंपल आना चाहते थे। लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका दौरा रद्द हो गया था। अब जब पहला सत्र शुरू होने वाला है तो गवर्नर पुरोहित ने फिर से अमृतसर गोल्डन टेंपल में माथा टेकने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ अमृतसर पहुंचे हैं।