भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ अटेली हलके से बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी अतरलाल ने विभिन्न गांवों में आशीर्वाद सभा की। इसी कड़ी में गांव खेड़ी और नीरपुर में पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा अतरलाल का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अतरलाल ने कहा कि अटेली हलके का व्यक्ति ही अटेली विधानसभा का विकास करवा सकता हैं। बाहर से आए नेता ना तो हलके की समस्याओं से वाकिफ हैं ना ही उनके समाधान के लिए उनके पास कोई विजन है। अतरलाल ने कहा कि अटेली हलके के विकास के लिए उनके पास पुख्ता कार्य योजना है। उन्होंने कहा कि विभिन्न पार्टियों ने बाहरी प्रत्याशियों को अटेली पर थोपकर अटेली के मतदाताओं का अपमान किया है। इस बार विधानसभा में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा । इस अवसर पर थानेदार शेर सिंह यादव, भागसिंह चेयरमैन, राव रघुबीर सिंह बोहरा, राजेन्द्र यादव पंच सिहोर, संजय शर्मा रसूलपुर, प्रधान दान सिंह , नरपत कमांडो ग्रामीण मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | महेंद्रगढ़ अटेली हलके से बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के संयुक्त प्रत्याशी अतरलाल ने विभिन्न गांवों में आशीर्वाद सभा की। इसी कड़ी में गांव खेड़ी और नीरपुर में पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा अतरलाल का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर अतरलाल ने कहा कि अटेली हलके का व्यक्ति ही अटेली विधानसभा का विकास करवा सकता हैं। बाहर से आए नेता ना तो हलके की समस्याओं से वाकिफ हैं ना ही उनके समाधान के लिए उनके पास कोई विजन है। अतरलाल ने कहा कि अटेली हलके के विकास के लिए उनके पास पुख्ता कार्य योजना है। उन्होंने कहा कि विभिन्न पार्टियों ने बाहरी प्रत्याशियों को अटेली पर थोपकर अटेली के मतदाताओं का अपमान किया है। इस बार विधानसभा में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा । इस अवसर पर थानेदार शेर सिंह यादव, भागसिंह चेयरमैन, राव रघुबीर सिंह बोहरा, राजेन्द्र यादव पंच सिहोर, संजय शर्मा रसूलपुर, प्रधान दान सिंह , नरपत कमांडो ग्रामीण मौजूद रहे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक से नाबालिग लापता:नीट परीक्षा में कम नंबर आने पर छोड़ा घर, नोट में लिखा- मैं आप लोगों की अपेक्षा पर खरा नहीं उतरा
रोहतक से नाबालिग लापता:नीट परीक्षा में कम नंबर आने पर छोड़ा घर, नोट में लिखा- मैं आप लोगों की अपेक्षा पर खरा नहीं उतरा रोहतक से एक नाबालिग युवक लापता होने का मामला सामने आया है। जिसने नीट परीक्षा में कम अंक आने पर घर छोड़ दिया। जिसने घर पर एक नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने नाबालिग बच्चे ने लिखा कि वह माता-पिता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा, इसलिए घर छोड़कर जा रहा है। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करके नाबालिग की तलाश आरंभ कर दी। रोहतक की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उसे केवल एक बेटा है, जो अक्टूबर माह में 18 साल का होगा। 26 जुलाई दापेहर को करीब साढ़े 12 बजे उसका नाबालिग बेटा कोचिंग लेने के लिए घर से गया था। लेकिन डेढ़ बजे कोचिंग सेंटर से फोन आया कि उसका बेटा वहां नहीं पहुंचा। इसके बाद परिवार वालों ने उस बच्चे की तलाश आरंभ कर दी। वहीं डायल 112 पर भी इसकी शिकायत दी गई। नाबालिग ने छोड़ा नोट
नाबालिग के पिता ने बताया कि जब उसने अपने बेटे का रूम चेक किया तो वहां उन्हें एक नोट मिला। कागज दीवार पर चिपका हुआ था। जिसमें उसके बेटे ने लिखा था कि “मैं अपनी मर्जी से घर छोड़कर जा रहा हूं। जो मेरे नीट एग्जाम में नंबर कम आने पर काफी परेशान रहता है जो आपने मुझे शिखर राजस्थान कोचिंग के लिए छोड़ा वहां भी मेरा मन नहीं लगा। मैं आप लोगों की अपेक्षा पर खरा न उतर सका। इसलिए मैं यह घर छोड़कर चला गया हूं।” घर छोड़ने के बाद दिल्ली गया था नाबालिग
परिवार वालों ने उसे तलाश करने का प्रयास किया। इसके बाद उसकी पत्नी के पास उसके नाबालिग बेटे के दोस्त का फोन आया। उसने बताया कि नाबालिग उसके पास दिल्ली आया था। लेकिन इसके बाद वे सभी दिल्ली गए, लेकिन तब तक उनका बच्चा वहां से भी जा चुका था। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दे दी और बच्चे को तलाश करने की गुहार लगाई। तलाश में जुटी पुलिस
सिविल लाइन पुलिस थाना के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि नाबालिग के लापता होने केस दर्ज करके तलाश आरंभ कर दी। जो घर पर एक पत्र भी छोड़कर गया है। जिसमें नाबालिग ने लिखा कि वह नीट की परीक्षा पास नहीं कर पाया। इसलिए घर छोड़कर जा रहा है। पुलिस नाबालिग की तलाश में जुटी है।
अग्रोहा में हादसे में महिला की मौत:सुबह 5 बजे मार्निंग वॉक के लिए निकली थी, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
अग्रोहा में हादसे में महिला की मौत:सुबह 5 बजे मार्निंग वॉक के लिए निकली थी, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर हरियाणा के जिला हिसार में सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकली एक महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, अग्रोहा के आदमपुर रोड़ निवासी फिलादेवी पत्नी सतपाल ढाका रोजाना की तरह आज सुबह करीब पांच बजे अपने घर से मार्निंग वॉक के लिए निकली थी। जब वह अग्रोहा के बीडीओ कार्यालय के सामने पहुंची तो एक अज्ञात वाहन फिला देवी को टक्कर मार फरार हो गया। राहगीरों ने फोटो भेज करवाई पहचान इसी दौरान आने जाने वाले लोगों ने देखा कि एक महिला सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़ी है। जिसकी फोटो लेकर लोगों ने अपने ग्रुप में भेजी, तब जाकर महिला के घरवालों को पता लगा और एंबुलेंस का प्रबंध कर उसे अग्रोहा मेडिकल कालेज लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अग्रोहा पुलिस ने मौके स्थल का दौरा कर अग्रोहा मेडिकल जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल मोर्चरी में रखवाया। जिसका कुछ समय बाद मृतका के परिजनों के बयान के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पानीपत में JJP प्रदेश उपाध्यक्ष के घर चोरी:25 हजार कैश, 15000 डॉलर समेत चुराए कीमती एयरपोड; बिना सैलरी लिए छोड़ गया नौकरी
पानीपत में JJP प्रदेश उपाध्यक्ष के घर चोरी:25 हजार कैश, 15000 डॉलर समेत चुराए कीमती एयरपोड; बिना सैलरी लिए छोड़ गया नौकरी हरियाणा के पानीपत में जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं करनाल लोकसभा से प्रत्याशी रहे देवेंद्र कादियान की कोठी पर चोरी हो गई। यहां उनके कुक ने ही चोरी की है। जोकि अचानक बिना सैलरी लिए ही नौकरी छोड़ गया।
चुनावों के बाद सामान चेक किया, तो चोरी होने का पता लगा। चोर कुक ने कोठी से 25 हजार कैश, 15000 डॉलर समेत कीमती एयरपोड चुरा लिए। जिसकी शिकायत कादियान के पर्सनल सेक्रेटरी ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है। 3 माह पहले चला गया था कुक
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में विक्रम सिंह ने बताया कि वह गांव सिवाह का रहने वाला है। वह सेक्टर 11 निवासी देवेंद्र कादियान ( JJP प्रदेश महासचिव) के मैनेजर एवं पर्सनल सेक्रेटरी का काम करता है। उनके यहां मुकेश पुत्र जयपाल सिंह निवासी DL-11, सैनी मोहल्ला, खेडे के पास पूंडरी कैथल कुक का काम करता था।
जोकि 3 माह पहले 12 अप्रैल को अचानक काम छोड़कर चला गया था। इसी बीच देवेंद्र कादियान को जेजेपी ने करनाल लोकसभा प्रत्याशी बनाया। जिसके चलते सभी चुनावों में व्यस्त हो गए। इसी व्यवस्तता के चलते वे अपना सामान और रुपए चेक नहीं कर पाए।
अब चुनावों के बाद उन्होंने अपना सामान देखा, तो काफी सामान चोरी मिला। जिनमें 25 हजार रुपए, और 15000 डॉलर गायब थे। इनके अलावा 25 हजार कीमत के एयरपोड भी थे। उन्हें इस चोरी का सीधा शक मुकेश पर ही है। क्योंकि वह जाते समय अपनी सैलरी भी नहीं ले गया।