गन हाउस में डाका डालने का प्लान बनाते चार युवक काबू

गन हाउस में डाका डालने का प्लान बनाते चार युवक काबू

भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना गेट हकीमां पुलिस ने गन हाउस में डाका डालने की फिराक में बैठे 4 बदमाशों को अवैध हथियारों समेत काबू किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बी-ब्लॉक रेलवे कॉलोनी में सुनसान जगह पर कुछ युवक बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। एसएसआई दिलबाग सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर रेड की और चारों आरोपियों को काबू किया। आरोपियों से एक पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और 2 दात्तर बरामद हुए। आरोपियों की पहचान शीला निवासी ढप्पई झब्बाल रोड, अखिल कुमार निवासी एकता नगर छोटा ह​िरपुरा, अजय सिंह उर्फ काका थथा निवासी फतेह सिंह कॉलोनी और अमनदीप सिंह उर्फ रैबो निवासी बोहड़ वाली ढप्पई के रूप में हुई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि शहर में किसी गन हाउस को लूटने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों की उम्र 20/22 सात तक की है। पुलिस ने थाना गेट हकीमां में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना गेट हकीमां पुलिस ने गन हाउस में डाका डालने की फिराक में बैठे 4 बदमाशों को अवैध हथियारों समेत काबू किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बी-ब्लॉक रेलवे कॉलोनी में सुनसान जगह पर कुछ युवक बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। एसएसआई दिलबाग सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर रेड की और चारों आरोपियों को काबू किया। आरोपियों से एक पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और 2 दात्तर बरामद हुए। आरोपियों की पहचान शीला निवासी ढप्पई झब्बाल रोड, अखिल कुमार निवासी एकता नगर छोटा ह​िरपुरा, अजय सिंह उर्फ काका थथा निवासी फतेह सिंह कॉलोनी और अमनदीप सिंह उर्फ रैबो निवासी बोहड़ वाली ढप्पई के रूप में हुई हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि शहर में किसी गन हाउस को लूटने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों की उम्र 20/22 सात तक की है। पुलिस ने थाना गेट हकीमां में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर