गया में पितृपक्ष मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को मिलेगी पूरी सुविधा, तस्वीरों में देखिए सब कुछ गया में पितृपक्ष मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों को मिलेगी पूरी सुविधा, तस्वीरों में देखिए सब कुछ बिहार Bihar Politics: बिहार को लेकर पीएम मोदी और सीएम नीतीश का क्या है संकल्प? विजय सिन्हा ने बताई पूरी बात
Related Posts
“राधे रानी बरसाने आई, बज रही शहनाई’ भजन गाकर किया भक्तों को आनंदित
“राधे रानी बरसाने आई, बज रही शहनाई’ भजन गाकर किया भक्तों को आनंदित भास्कर न्यूज | अमृतसर बड़ा श्री हनुमान मंदिर में ‘प्रगटी राधे सुखदाई, रावल में बाजे बजाइयां’ के भजन पर झूमकर पुष्पवर्षा करते भक्तजन। यह नजारा था श्री राधा जी के प्राकट्य छठी महोत्सव का। भक्त मेहरचंद हरिनाम संकीर्तन मंडल द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित राधा रानी छठी उत्सव दुर्ग्याणा कमेटी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में परिसर की भव्य सजावट करके बरसाना का रूप दिया गया। इसमें ठाकुर जी का आलौकिक श्रृंगारित छवि भक्तजनों को मोहित कर रही थी। इसमें किशोरी जी के श्रीविग्रह का अनुपम शृंगार करके झूले में झुलाया गया। वहीं परम रसिक पंकज अरोड़ा ने “राधे रानी बरसाने आई, बज रही शहनाई’ भजन गाकर भक्तजनों को आनंदित कर दिया। जबकि नरेश राजू ने “लाडली अद्भुत नजारा, तेरे बरसाने में है’ भजन गाकर सभी भक्तों को मानसिक रूप से बरसाना के दर्शन करवाए। बांके लाल ने भी पदावलियों के माध्यम से बधाई गीत गाकर किशोरी जी को रिझाया। इस मौके पर कई बच्चे राधा रानी का स्वरूप बनाकर उत्सव में शामिल हुए। सभी बच्चों को शगुन का लिफाफा, सिरोपा, टाफियां आदि बांटी गई। भक्तजनों को भी बधाई, मिठाई, टाफियां, खिलौने और फल प्रसाद के रूप में बांटे गए। इसी दौरान किशोरी जी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया गया। इस मौके पर अनिल उप्पल, विनोद चावला, अजय बाजोरिया, महेंद्र उप्पल, दीपक कंडा, विद्या भूषण शर्मा, डॉ. गुलजारी लाल, शाम सुंदर खन्ना, दानिश उप्पल, देसराज, अशोक कुमार, राजन मेहरा, जुगल पहलवान, मनीष गोपी, शैलेंद्र, विजय खन्ना, किशन लाल, नवीन कुमार बल्लू, विनोद सिंघल आदि मौजूद थे।
मेरठ में रावण के पुतले को पिलाई जाती है शराब, दहन से पहले का अनोखा टोटका
मेरठ में रावण के पुतले को पिलाई जाती है शराब, दहन से पहले का अनोखा टोटका <p style=”text-align: justify;”><strong>Dussehra 2024:</strong> देशभर में आज बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. आज के दिन जगह-जगह रावण के पुतले जलाए जाते हैं. लेकिन यूपी के मेरठ में एक ऐसी जगह है जहां रावण के पुतले को पहले शराब पिलाई जाती है और उसके बाद जिस जगह रावण का पुतला खड़ा किया जाता है, वहां पर भी शराब के छीटें लगाए जाते हैं. जिसके बाद पुतले का दहन किया जाता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ये जानकर भले ही आपको थोड़ी हैरानी होगी लेकिन ये सच है. मेरठ में श्रीराम लीला कमेटी छावनी परिषद भैंसाली मैदान में रामलीला का मंचन करती है. रामलीला का ये मंचन करीब 64 साल से किया जा रहा है. तभी से दशहरे पर जब रावण का पुतला खड़ा किया जाता है तो उसे शराब पिलाई जाती है. इसी के साथ ही जहां पर रावण का पुतला खड़ा होता है वहां पर भी शराब डाली जाती है. ये एक टोटका है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रावण को पिलाई जाती है शराब</strong><br />बड़े बुजुर्ग और पुराने लोग पिछले 64 साल से इस काम को करते नजर आ रहे हैं. बड़ों ने रावण के पुतले को लेकर जो टोटका किया था वो आज भी चला आ रहा है. रावण के पुतले के लिए शराब मंगाई जाती है और फिर पिलाई जाती है. इसे लेकर श्रीराम लीला कमेटी छावनी परिषद के महामंत्री गणेश अग्रवाल ने कहा कि हमने दो बार ऐसा किया था कि रावण के पुतले को शराब नहीं पिलाई तो रावण का पुतला खड़ा ही नहीं हुआ. पूरी कोशिशें की गई और जब ज्यादा लोगों को रावण का पुतला खड़ा करने के लिए लगाया गया तो पुतला बीच में टूट गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जिसके बाद कमेटी के पुराने लोगों और इलाके के बुजुर्गो ने कहा कि शराब पिला दो ये टोटका है और फिर रावण का पुतला खड़ा करो. रावण के पुतले को जोड़कर जैसे ही शराब पिलाई गई तो आसानी से पुतला खड़ा हो गया. जिसके बाद से ये चलन शुरू हो गया, यहां रावण, कुंभकरण और मेघनाद तीनों के पुतले को खड़ा करने से पहले शराब पिलाई जाती है और फिर उसे खड़ा किया जाता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरठ के भैंसाली मैदान में पिछले 64 सालों रामलीला के मंचन किया जा रहा है. यहां रावण का 130, कुंभकरण का 120 फीट और मेघनाद का 110 फीट ऊंचे पुतले का दहन होता है. रामलीला कमेटी का कहना है कि अगर रावण के पुतले को शराब नहीं पिलाई जाएगी तो पुतला खड़ा ही नहीं होगा.</p>
MP में राजस्व महा-अभियान 3.0 की शुरुआत, किसानों की इन समस्याओं का होगा निपटारा
MP में राजस्व महा-अभियान 3.0 की शुरुआत, किसानों की इन समस्याओं का होगा निपटारा <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने आज से एक बार फिर राजस्व महा अभियान 3.0 शुरू किया है. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि राजस्व महा अभियान में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों की खैर नहीं होगी. एक महीने तक मध्य प्रदेश में नामांतरण और खसरे जैसे राजस्व से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर एक बार फिर राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान का सीधा-सीधा लाभ किसानों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि किसानों के राजस्व से संबंधी कार्यों को पूरा किया जायेगा. किसानों के नामांतरण, बटनांकन, सीमांकन, नक्शा दुरुस्तीकरण जैसे प्रकरणों को निपटाया जाएगा. राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने नियम बनाए.हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसानों की समस्याओं का होगा निराकरण</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>किसानों के राजस्व संबंधी प्रकरण 45 दिन में निपटा दिए जाने चाहिए. शिकायत मिलने पर अफसर के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने अधिकारियों से राजस्व महा अभियान 3.0 को सफल बनाने की अपील की. बता दें कि राजस्व महा अभियान का पहला और दूसरा चरण सफलतापूर्वक चलाया जा चुका है. सरकार का दावा है कि कार्यक्रम से किसानों को काफी लाभ पहुंचे हैं. अब राजस्व महा अभियान के तीसरे चरण में भी किसानों की समस्याओं का निपटारा हो सकेगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अब तक 80 लाख राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि सभी संभागायुक्त और कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये जा चुके हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Bageshwar Baba: ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे पर धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी बड़ी बात, ‘अगर CM योगी ने महंत होने के नाते…'” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/bageshwar-dham-sarkar-baba-dhirendra-krishna-shastri-on-bantoge-to-katoge-slogan-of-bjp-cm-yogi-adityanath-ann-2823773″ target=”_self”>Bageshwar Baba: ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे पर धीरेंद्र शास्त्री ने कह दी बड़ी बात, ‘अगर CM योगी ने महंत होने के नाते…'</a></strong></p>