गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा:1 अप्रैल से नया डाइट चार्ट होगा लागू, NHM ने टेंडर फाइनल किया

गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा:1 अप्रैल से नया डाइट चार्ट होगा लागू, NHM ने टेंडर फाइनल किया

जननी सुरक्षा योजना के तहत अब गर्भवती के खाने-नाश्ते की दर NHM ने बढ़ा दी है। यह बढ़ी हुई राशि इस वित्तीय साल से लागू होगी। अभी तक सौ रुपए ही नाश्ते-खाने के लिए मिलता था। अफसरों का कहना है गर्भवती के खाने-नाश्ते की टेंडर प्रक्रिया पूरी करा ली गई है। अप्रैल माह से सभी CHC पर खाना-नाश्ता मिलेगा। जननी सुरक्षा योजना के तहत पहले गर्भवती के खाने-नाश्ते के​ लिए 100 रुपए दिए जाते थे। महंगाई बढ़ने की वजह से इतनी कम दर पर कोई भी वेंडर टेंडर में शामिल नहीं हो रहा था। अफसरों ने खाने-नाश्ते की राशि बढ़ाए जाने के लिए पत्र NHM को भेजा था। NHM ने गर्भवती के खाने-नाश्ते की दर बढ़ाकर अब150 रुपए कर दिया है। 20 CHC पर भी लागू होगा नया रेट CMO के अधीन 20 CHC में कई पर खाना-नाश्ता गर्भवती को नहीं मिल रहा था। गर्भवती अपने घर से नाश्ता व खाना मंगवा रही थी। CMO डॉ.एनबी सिंह ने बताया टेंडर प्रक्रिया पूरी करा ली है। अप्रैल माह से सभी सीएचसी पर गर्भवती को खाना और नाश्ता मिलेगा। यह है डाइट चार्ट सुबह सात बजे नाश्ते में बंद मक्खन, दूध, अंडा या दही और फल। लंच में साढ़े बारह बजे एक दाल, मौसमी सब्जी, चावल और दो फल और साढ़े सात बजे डिनर में दाल, रोटी और सब्जी दी जाएगी। जननी सुरक्षा योजना के तहत अब गर्भवती के खाने-नाश्ते की दर NHM ने बढ़ा दी है। यह बढ़ी हुई राशि इस वित्तीय साल से लागू होगी। अभी तक सौ रुपए ही नाश्ते-खाने के लिए मिलता था। अफसरों का कहना है गर्भवती के खाने-नाश्ते की टेंडर प्रक्रिया पूरी करा ली गई है। अप्रैल माह से सभी CHC पर खाना-नाश्ता मिलेगा। जननी सुरक्षा योजना के तहत पहले गर्भवती के खाने-नाश्ते के​ लिए 100 रुपए दिए जाते थे। महंगाई बढ़ने की वजह से इतनी कम दर पर कोई भी वेंडर टेंडर में शामिल नहीं हो रहा था। अफसरों ने खाने-नाश्ते की राशि बढ़ाए जाने के लिए पत्र NHM को भेजा था। NHM ने गर्भवती के खाने-नाश्ते की दर बढ़ाकर अब150 रुपए कर दिया है। 20 CHC पर भी लागू होगा नया रेट CMO के अधीन 20 CHC में कई पर खाना-नाश्ता गर्भवती को नहीं मिल रहा था। गर्भवती अपने घर से नाश्ता व खाना मंगवा रही थी। CMO डॉ.एनबी सिंह ने बताया टेंडर प्रक्रिया पूरी करा ली है। अप्रैल माह से सभी सीएचसी पर गर्भवती को खाना और नाश्ता मिलेगा। यह है डाइट चार्ट सुबह सात बजे नाश्ते में बंद मक्खन, दूध, अंडा या दही और फल। लंच में साढ़े बारह बजे एक दाल, मौसमी सब्जी, चावल और दो फल और साढ़े सात बजे डिनर में दाल, रोटी और सब्जी दी जाएगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर