हिसार में पुलिस एनकाउंटर, 10 राउंड गोलियां चलीं:लॉरेंस गैंग का एक बदमाश घायल, 2 फरार, ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुआ

हिसार में पुलिस एनकाउंटर, 10 राउंड गोलियां चलीं:लॉरेंस गैंग का एक बदमाश घायल, 2 फरार, ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुआ

हरियाणा के हिसार स्थित गांव चौधरीवास में गोरछी मोड़ पर शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों व रोहतक STF के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है वह दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे। घायल बदमाश की पहचान यश पुत्र राजपाल निवासी गांव खेवड़ा सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश यश को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस को यश से एक ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद हुआ है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली STF रोहतक में शामिल एसआई नरेश कुमार को भी लगी। मगर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण एसआई की जान बाल-बाल बच गई। पुलिस को घटनास्थल से बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली के करीब 7 खोल बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने एसआई नरेश कुमार की शिकायत पर बदमाश सोनीपत निवासी यश, हिसार के गांव गोरछी निवासी प्रदीप चेयरमैन, बासड़ा निवासी संदीप डूडी के खिलाफ धारा 109 (1), 121(1), 132, 221 BNS या 25(1-B) आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। सोनीपत निवासी बदमाश यश जिसके पैर में गोली लगी.. भिवानी के शराब ठेकेदार पर चलाई थी गोलियां
बता दें कि घायल बदमाश यश ने अपने साथी विशाल के साथ मिलकर 5 जनवरी को भिवानी के खरक पाना मामनान निवासी शराब कारोबारी प्रदीप पर गोलियां चलाई थी। 5 जनवरी को प्रदीप अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी में ऑटो मार्केट गया था। प्रदीप का भाई नवीन भी उसके साथ था। जब उनकी कार रविदास मंदिर के पास पहुंची तो शाम के समय करीब साढ़े 5 बजे बाइक सवार बदमाशों ने शराब ठेकेदार प्रदीप पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली प्रदीप के बाजू से निकलकर पीछे बैठे भाई नवीन की बाजू में लग गई। इसके बाद बदमाशों ने दूसरी गोली चलाई तो ठेकेदार ने गाड़ी में झुककर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी युवक यश और विशाल धमकी देकर मौके से भाग गए। इन बदमाशों ने लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा के कहने पर ही गोली चलाई थी। यश रोहित गोदारा का खास गुर्गा है। इसके बाद से ही रोहतक STF बदमाश यश के पीछे लगी हुई थी। घटना के बाद सीन ऑफ क्राइम देखती पुलिस… पढ़िये…कैसे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई…
1. हिसार में भी वारदात को अंजाम देने वाले थे
भिवानी में वारदात के बाद से ही पुलिस यश के पीछे लगी हुई थी। शनिवार (12 जनवरी) को रोहतक STF को गुप्त सूचना मिली कि भिवानी के गांव खरक में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश हिसार के गांव चौधरीवास से गांव गोरछी की तरफ जाएंगे। इस सूचना पर रोहतक SFT ने हिसार पुलिस की मदद से गोरछी मोड़ पर नाकाबंदी कर दी। रोहतक एसटीएफ को पहले से सूचना थी कि यश गांव चौधरीवास के आसपास ही मौजूद है। 2. पुलिस ने नाका लगाकर तलाशी शुरू की
इसके बाद एसटीएफ ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर गांव गोरछी की ओर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान सिवानी की ओर से एक गाड़ी गांव गोरछी की ओर आई। इसके बाद एसटीएफ में शामिल एसआई नरेश व अन्य पुलिस कर्मियों ने गाड़ी को रुकवाने का ईशारा किया तो गाड़ी के रुकने के बाद बदमाश यश गाड़ी से नीचे उतरा और सामने खड़ी पुलिस को देखकर चिल्लाया कि प्रदीप पुलिस है तू गाड़ी लेकर भाग जा, मैं इनको तेरे पीछे आने से रोकता हूं। इसके बाद यश ने पिस्तौल निकाल कर एसआई नरेश पर फायर कर दिया। गोली एसआई के जैकेट में लगी। 3. पुलिस ने आत्मसमर्पण को कहा तो गोलियां चलाई
इसके बाद पुलिस ने हवाई फायर कर आरोपियों से आत्म समर्पण करने को कहा मगर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब दोनों ओर से 10 राउंड से ज्यादा फायर हुए। इसी दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों के रास्ते भागने की कोशिश की मगर पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी। वहीं कार में बैठे दोनों बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने बदमाश के पास से कारतूस और ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की है। घटना के बाद गोलियों के खोल ढूंढती पुलिस… मुठभेड़ के बाद जांच करती पहुंची पुलिस… हरियाणा के हिसार स्थित गांव चौधरीवास में गोरछी मोड़ पर शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों व रोहतक STF के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है वह दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब रहे। घायल बदमाश की पहचान यश पुत्र राजपाल निवासी गांव खेवड़ा सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश यश को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस को यश से एक ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद हुआ है। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली STF रोहतक में शामिल एसआई नरेश कुमार को भी लगी। मगर बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण एसआई की जान बाल-बाल बच गई। पुलिस को घटनास्थल से बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली के करीब 7 खोल बरामद हुए हैं। इसके अलावा पुलिस ने एसआई नरेश कुमार की शिकायत पर बदमाश सोनीपत निवासी यश, हिसार के गांव गोरछी निवासी प्रदीप चेयरमैन, बासड़ा निवासी संदीप डूडी के खिलाफ धारा 109 (1), 121(1), 132, 221 BNS या 25(1-B) आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। सोनीपत निवासी बदमाश यश जिसके पैर में गोली लगी.. भिवानी के शराब ठेकेदार पर चलाई थी गोलियां
बता दें कि घायल बदमाश यश ने अपने साथी विशाल के साथ मिलकर 5 जनवरी को भिवानी के खरक पाना मामनान निवासी शराब कारोबारी प्रदीप पर गोलियां चलाई थी। 5 जनवरी को प्रदीप अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी में ऑटो मार्केट गया था। प्रदीप का भाई नवीन भी उसके साथ था। जब उनकी कार रविदास मंदिर के पास पहुंची तो शाम के समय करीब साढ़े 5 बजे बाइक सवार बदमाशों ने शराब ठेकेदार प्रदीप पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली प्रदीप के बाजू से निकलकर पीछे बैठे भाई नवीन की बाजू में लग गई। इसके बाद बदमाशों ने दूसरी गोली चलाई तो ठेकेदार ने गाड़ी में झुककर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी युवक यश और विशाल धमकी देकर मौके से भाग गए। इन बदमाशों ने लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा के कहने पर ही गोली चलाई थी। यश रोहित गोदारा का खास गुर्गा है। इसके बाद से ही रोहतक STF बदमाश यश के पीछे लगी हुई थी। घटना के बाद सीन ऑफ क्राइम देखती पुलिस… पढ़िये…कैसे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई…
1. हिसार में भी वारदात को अंजाम देने वाले थे
भिवानी में वारदात के बाद से ही पुलिस यश के पीछे लगी हुई थी। शनिवार (12 जनवरी) को रोहतक STF को गुप्त सूचना मिली कि भिवानी के गांव खरक में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश हिसार के गांव चौधरीवास से गांव गोरछी की तरफ जाएंगे। इस सूचना पर रोहतक SFT ने हिसार पुलिस की मदद से गोरछी मोड़ पर नाकाबंदी कर दी। रोहतक एसटीएफ को पहले से सूचना थी कि यश गांव चौधरीवास के आसपास ही मौजूद है। 2. पुलिस ने नाका लगाकर तलाशी शुरू की
इसके बाद एसटीएफ ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर गांव गोरछी की ओर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान सिवानी की ओर से एक गाड़ी गांव गोरछी की ओर आई। इसके बाद एसटीएफ में शामिल एसआई नरेश व अन्य पुलिस कर्मियों ने गाड़ी को रुकवाने का ईशारा किया तो गाड़ी के रुकने के बाद बदमाश यश गाड़ी से नीचे उतरा और सामने खड़ी पुलिस को देखकर चिल्लाया कि प्रदीप पुलिस है तू गाड़ी लेकर भाग जा, मैं इनको तेरे पीछे आने से रोकता हूं। इसके बाद यश ने पिस्तौल निकाल कर एसआई नरेश पर फायर कर दिया। गोली एसआई के जैकेट में लगी। 3. पुलिस ने आत्मसमर्पण को कहा तो गोलियां चलाई
इसके बाद पुलिस ने हवाई फायर कर आरोपियों से आत्म समर्पण करने को कहा मगर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब दोनों ओर से 10 राउंड से ज्यादा फायर हुए। इसी दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए खेतों के रास्ते भागने की कोशिश की मगर पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी। वहीं कार में बैठे दोनों बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने बदमाश के पास से कारतूस और ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की है। घटना के बाद गोलियों के खोल ढूंढती पुलिस… मुठभेड़ के बाद जांच करती पहुंची पुलिस…   हरियाणा | दैनिक भास्कर