घटना वाले दिन उसने गर्ल्स हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर वाले ऑफिस में बुलाया। लेकिन बार-बार छूने की कोशिश कर रहा था। जब कोई आ जाता या वहां से निकलता तो हट जाता। इस दौरान फाइन की बातों में उलझाए रखा। कुछ देर में उसने चाय ऑफर की। मना करने के बावजूद मेड से चाय मंगवाई। जब उससे कहा कि फाइन लेकर केतली वापस करो तो पुरानी एप्लिकेशन थमा दी। बोला- इसमें नाम बदलकर अपना नाम कर लो। इस दौरान वह बेहद नजदीक आ रहा था। बाल छुए तो थोड़ा हटी। हटते ही उसने जबरन किस कर लिया। दैनिक भास्कर के साथ ये बातें BBAU की उस पीजी स्टूडेंट की फ्रेंड ने शेयर की हैं, जिसे हॉस्टल स्टाफ ने किस करने की कोशिश की थी। उसने बताया कि घटना को जब 2 दिन बीत गए और कई अधिकारियों को शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हुआ, तब हम लोगों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन किया। मैट्रन बोली- कई खूबसूरत लड़कियां आईं पर आरोप नहीं लगाया हॉस्टल स्टूडेंट्स के मुताबिक, मैट्रन का बिहेवियर भी उनके प्रति अच्छा नहीं रहा। जब इस मामले की मैट्रन से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा- सालों से वह यहां पर तैनात हैं। इस दौरान कई खूबसूरत लड़कियां हॉस्टल में रहीं। किसी ने आज तक कोई शिकायत नहीं की। ऐसे में आज कैसे ये घटना हो सकती है? आरोपी का व्यवहार आपत्तिजनक रहता था हॉस्टल स्टूडेंट्स के मुताबिक, आरोपी का व्यवहार कई बार आपत्तिजनक रहता था। हर कोई उसे इग्नोर कर देता। वह बिना रोकटोक या झिझक के गर्ल्स हॉस्टल का ही वॉशरूम यूज करता था। इस घटना के सामने आने के बाद हुए प्रदर्शन में कुछ लड़कियों ने उस पर गलत निगाह से देखने और फब्तियां कसने की बात भी कही। हंगामे के बाद मैट्रन और आरोपी स्टाफ सस्पेंड स्टूडेंट्स के हंगामे के बाद शनिवार को BBAU में पीजी स्टूडेंट के साथ बैड टच मामले में प्रोक्टोरिल बोर्ड की डीन स्टूडेंट वेलफेयर के साथ इमरजेंसी मीटिंग हुई। बैठक में मामले की जांच इंटरनल कंप्लेंट कमेटी से कराने की सहमति बनी। जांच पूरी होने तक के लिए संघमित्रा हॉस्टल स्टाफ विनय कुमार और मैट्रन रेनू सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। बड़ा सवाल…गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष स्टाफ की तैनाती कैसे BBAU के संघमित्रा गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष स्टाफ की तैनाती ने एक बार फिर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। नियमानुसार गर्ल्स हॉस्टल में सिर्फ महिला स्टाफ की तैनाती के निर्देश हैं। बावजूद इसके मेल स्टाफ की तैनाती है। हालांकि, स्टूडेंट्स के लगातार प्रदर्शन से विश्वविद्यालय प्रशासन अब बैकफुट पर है। छात्रा के कमरे में मिली थी इलेक्ट्रिक केतली पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया- 2 मार्च को संघमित्रा महिला हॉस्टल में छापेमारी हुई। इस दौरान मेरे कमरे से इलेक्ट्रिक केतली मिली थी। बुखार के दौरान मैं केतली में पानी गर्म करके पीती थी। टीम ने मेरी इलेक्ट्रिक केतली को जब्त कर लिया। अगले दिन यानी 3 मार्च को मैंने केतली वापस देने के लिए हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह को फोन किया। उन्होंने कहा कि फाइन जमा करने के बाद ही केतली वापस मिलेगी। इसके साथ ही, केतली का इस्तेमाल न करने को लेकर एक लिखित आश्वासन देना होगा। मैं 5 मार्च को डीन स्टूडेंट वेलफेयर के ऑफिस में फाइन जमा करने पहुंची। वहां ऑफिस स्टाफर विनय मिला। फाइन जमा नहीं किया, अगले दिन फोन करके बुलाया पीड़ित छात्रा ने बताया कि ऑफिस स्टाफ विनय ने कहा कि हॉस्टल की वार्डन मीनाक्षी के पास ही फाइन जमा होगा। वहां जाकर फाइन जमा कर दीजिएगा। अगले दिन यानी 6 मार्च को विनय ने मुझे फोन किया। कहा- ऑफिस में आकर उससे मिले। वह केतली को वापस दिला देगा। छात्रा के मुताबिक, मैं उससे मिलने पहुंची तो कमरे में विनय अकेला था। उसने अचानक बैड टच करना शुरू कर दिया। उसने जबरन मेरा हाथ पकड़ा, किस करने की कोशिश की। विरोध करने पर मुझ पर चिल्लाया और अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद मैंने प्रॉक्टर, डीन और वार्डन से लिखित शिकायत की। घटना के दिन मैट्रन के रूम का ताला टूटा था शनिवार सुबह हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह के कमरे का ताला सुबह टूटा मिला। उनके कमरे में सामान भी अस्त व्यस्त पाया गया। प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्य के अनुसार कमरे में अनधिकृत रूप से किसी ने प्रवेश किया है। मैट्रन की ज्वैलरी समेत कुछ कीमती सामान गायब है। पुलिस को तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। नए कुलपति ने चार्ज लिया करीब एक साल बाद 5 मार्च को बाबा साहब अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति ने परमानेंट कुलपति की तैनाती की थी। नई दिल्ली गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरके मित्तल को BBAU का कुलपति बनाया गया। उन्होंने मंगलवार को चार्ज ले लिया। उस दिन क्या-क्या हुआ पढ़िए… लखनऊ में छात्रा को जबरन किस करने की कोशिश : BBAU की घटना; छात्राओं ने हंगामा किया, हॉस्टल मैट्रन सस्पेंड लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) कैंपस में छात्रा से छेड़खानी हुई है। आरोप है कि गर्ल हॉस्टल के स्टाफ ने फाइन जमा करने के बहाने कमरे में छात्रा को बुलाया। इस दौरान अचानक उसे किस करने की कोशिश की। बैड टच भी किया। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी विनय ने उसे गालियां दीं। छात्रा को धमकाया भी। घटना 6 मार्च की है। पीड़ित छात्रा ने उसी दिन प्रॉक्टर से लिखित शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। कार्रवाई न होने से नाराज छात्राओं ने शुक्रवार देर रात से हॉस्टल परिसर में शनिवार सुबह तक हंगामा किया। पूरी घटना पढ़िए… घटना वाले दिन उसने गर्ल्स हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर वाले ऑफिस में बुलाया। लेकिन बार-बार छूने की कोशिश कर रहा था। जब कोई आ जाता या वहां से निकलता तो हट जाता। इस दौरान फाइन की बातों में उलझाए रखा। कुछ देर में उसने चाय ऑफर की। मना करने के बावजूद मेड से चाय मंगवाई। जब उससे कहा कि फाइन लेकर केतली वापस करो तो पुरानी एप्लिकेशन थमा दी। बोला- इसमें नाम बदलकर अपना नाम कर लो। इस दौरान वह बेहद नजदीक आ रहा था। बाल छुए तो थोड़ा हटी। हटते ही उसने जबरन किस कर लिया। दैनिक भास्कर के साथ ये बातें BBAU की उस पीजी स्टूडेंट की फ्रेंड ने शेयर की हैं, जिसे हॉस्टल स्टाफ ने किस करने की कोशिश की थी। उसने बताया कि घटना को जब 2 दिन बीत गए और कई अधिकारियों को शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हुआ, तब हम लोगों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन किया। मैट्रन बोली- कई खूबसूरत लड़कियां आईं पर आरोप नहीं लगाया हॉस्टल स्टूडेंट्स के मुताबिक, मैट्रन का बिहेवियर भी उनके प्रति अच्छा नहीं रहा। जब इस मामले की मैट्रन से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा- सालों से वह यहां पर तैनात हैं। इस दौरान कई खूबसूरत लड़कियां हॉस्टल में रहीं। किसी ने आज तक कोई शिकायत नहीं की। ऐसे में आज कैसे ये घटना हो सकती है? आरोपी का व्यवहार आपत्तिजनक रहता था हॉस्टल स्टूडेंट्स के मुताबिक, आरोपी का व्यवहार कई बार आपत्तिजनक रहता था। हर कोई उसे इग्नोर कर देता। वह बिना रोकटोक या झिझक के गर्ल्स हॉस्टल का ही वॉशरूम यूज करता था। इस घटना के सामने आने के बाद हुए प्रदर्शन में कुछ लड़कियों ने उस पर गलत निगाह से देखने और फब्तियां कसने की बात भी कही। हंगामे के बाद मैट्रन और आरोपी स्टाफ सस्पेंड स्टूडेंट्स के हंगामे के बाद शनिवार को BBAU में पीजी स्टूडेंट के साथ बैड टच मामले में प्रोक्टोरिल बोर्ड की डीन स्टूडेंट वेलफेयर के साथ इमरजेंसी मीटिंग हुई। बैठक में मामले की जांच इंटरनल कंप्लेंट कमेटी से कराने की सहमति बनी। जांच पूरी होने तक के लिए संघमित्रा हॉस्टल स्टाफ विनय कुमार और मैट्रन रेनू सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। बड़ा सवाल…गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष स्टाफ की तैनाती कैसे BBAU के संघमित्रा गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष स्टाफ की तैनाती ने एक बार फिर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। नियमानुसार गर्ल्स हॉस्टल में सिर्फ महिला स्टाफ की तैनाती के निर्देश हैं। बावजूद इसके मेल स्टाफ की तैनाती है। हालांकि, स्टूडेंट्स के लगातार प्रदर्शन से विश्वविद्यालय प्रशासन अब बैकफुट पर है। छात्रा के कमरे में मिली थी इलेक्ट्रिक केतली पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया- 2 मार्च को संघमित्रा महिला हॉस्टल में छापेमारी हुई। इस दौरान मेरे कमरे से इलेक्ट्रिक केतली मिली थी। बुखार के दौरान मैं केतली में पानी गर्म करके पीती थी। टीम ने मेरी इलेक्ट्रिक केतली को जब्त कर लिया। अगले दिन यानी 3 मार्च को मैंने केतली वापस देने के लिए हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह को फोन किया। उन्होंने कहा कि फाइन जमा करने के बाद ही केतली वापस मिलेगी। इसके साथ ही, केतली का इस्तेमाल न करने को लेकर एक लिखित आश्वासन देना होगा। मैं 5 मार्च को डीन स्टूडेंट वेलफेयर के ऑफिस में फाइन जमा करने पहुंची। वहां ऑफिस स्टाफर विनय मिला। फाइन जमा नहीं किया, अगले दिन फोन करके बुलाया पीड़ित छात्रा ने बताया कि ऑफिस स्टाफ विनय ने कहा कि हॉस्टल की वार्डन मीनाक्षी के पास ही फाइन जमा होगा। वहां जाकर फाइन जमा कर दीजिएगा। अगले दिन यानी 6 मार्च को विनय ने मुझे फोन किया। कहा- ऑफिस में आकर उससे मिले। वह केतली को वापस दिला देगा। छात्रा के मुताबिक, मैं उससे मिलने पहुंची तो कमरे में विनय अकेला था। उसने अचानक बैड टच करना शुरू कर दिया। उसने जबरन मेरा हाथ पकड़ा, किस करने की कोशिश की। विरोध करने पर मुझ पर चिल्लाया और अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद मैंने प्रॉक्टर, डीन और वार्डन से लिखित शिकायत की। घटना के दिन मैट्रन के रूम का ताला टूटा था शनिवार सुबह हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह के कमरे का ताला सुबह टूटा मिला। उनके कमरे में सामान भी अस्त व्यस्त पाया गया। प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्य के अनुसार कमरे में अनधिकृत रूप से किसी ने प्रवेश किया है। मैट्रन की ज्वैलरी समेत कुछ कीमती सामान गायब है। पुलिस को तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। नए कुलपति ने चार्ज लिया करीब एक साल बाद 5 मार्च को बाबा साहब अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति ने परमानेंट कुलपति की तैनाती की थी। नई दिल्ली गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरके मित्तल को BBAU का कुलपति बनाया गया। उन्होंने मंगलवार को चार्ज ले लिया। उस दिन क्या-क्या हुआ पढ़िए… लखनऊ में छात्रा को जबरन किस करने की कोशिश : BBAU की घटना; छात्राओं ने हंगामा किया, हॉस्टल मैट्रन सस्पेंड लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) कैंपस में छात्रा से छेड़खानी हुई है। आरोप है कि गर्ल हॉस्टल के स्टाफ ने फाइन जमा करने के बहाने कमरे में छात्रा को बुलाया। इस दौरान अचानक उसे किस करने की कोशिश की। बैड टच भी किया। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी विनय ने उसे गालियां दीं। छात्रा को धमकाया भी। घटना 6 मार्च की है। पीड़ित छात्रा ने उसी दिन प्रॉक्टर से लिखित शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। कार्रवाई न होने से नाराज छात्राओं ने शुक्रवार देर रात से हॉस्टल परिसर में शनिवार सुबह तक हंगामा किया। पूरी घटना पढ़िए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में आरोपी श्रीकांत पंगारकर शिंदे गुट में शामिल, मिली ये जिम्मेदारी
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में आरोपी श्रीकांत पंगारकर शिंदे गुट में शामिल, मिली ये जिम्मेदारी <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> <a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> से ठीक पहले पत्रकार गौरी लंकेश (Gauri Lankesh) की हत्या मामले के आरोपी श्रीकांत पंगारकर ने सीएम <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> के गुट वाली शिवसेना ज्वाइन कर ली है. गौरी लंकेश की 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु स्थित उनके घर पर हत्या कर दी थी. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>महाराष्ट्र में एजेंसियों की सहायता से कर्नाटक में पुलिस की ओर से की गई जांच में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. पंगारकर अविभाजित शिवसेना में थे. वह 2001 से 2006 के बीच जालना नगर निगम के पार्षद थे. उन्हें 2018 में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि इसी साल कर्नाटक हाई कोर्ट ने 4 सितंबर को उन्हें जमानत दे दी थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवसेना में शामिल हुए श्रीकांत पंगारकर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना ने 2011 में उन्हें टिकट नहीं दिया था जिस वजह से उन्होंने हिंदू जनजागृति समिति ज्वाइन कर ली थी. पार्टी नेता और पूर्व राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर की उपस्थिति में अब वह शुक्रवार को शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना में शामिल हो गए. पंगारकर एक पूर्व शिवसैनिक हैं और पार्टी में लौट आए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>श्रीकांत पंगारकर को क्या मिली जिम्मेदारी?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अर्जुन खोतकर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”उन्हें जालना विधानसभा चुनाव अभियान के प्रमुख के रूप में नामित किया गया है. खोतकर ने यह भी कहा कि वह जालना से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन महायुति (शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी गठबंधन) में सीट बंटवारे पर चर्चा अभी भी चल रही है. यह सीट कांग्रेस के कैलाश गोरंट्याल के पास है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है. राज्य में विधानसभा चुनाव सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”महाराष्ट्र चुनाव को लेकर प्रकाश आंबेडकर की पार्टी की चौथी लिस्ट जारी, 16 उम्मीदवारों का ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-elections-2024-prakash-ambedkar-vba-vanchit-bahujan-aghadi-candidates-list-2806964″ target=”_self”>महाराष्ट्र चुनाव को लेकर प्रकाश आंबेडकर की पार्टी की चौथी लिस्ट जारी, 16 उम्मीदवारों का ऐलान</a></strong></p>

सोनीपत में बस-ट्रक की टक्कर, 25 युवक घायल:मारुति कंपनी में अप्रेंटिसशिप लिए जा रहे थे; ड्राइवर ने गलत तरीके से किया ओवरटेक
सोनीपत में बस-ट्रक की टक्कर, 25 युवक घायल:मारुति कंपनी में अप्रेंटिसशिप लिए जा रहे थे; ड्राइवर ने गलत तरीके से किया ओवरटेक हरियाणा के खरखौदा में बुधवार सुबह सड़क हादसे में मारुति कंपनी जा रहे 25 युवक घायल हो गए। युवकों की बस एक लोडिंग ट्रक से टकरा गई। यह हादसा सैदपुर-जटौला रोड पर अजीत इंडस्ट्री के पास हुआ। बस में सवार सभी युवक आईटीआई करने के बाद अप्रेंटिसशिप के लिए आईएमटी खरखौदा स्थित मारुति के निर्माणाधीन प्लांट में जा रहे थे। हादसे में करीब 25 युवक घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी है। वहीं घायलों का खरखौदा के निजी और सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है तो कुछ को रोहतक रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के अनुसार, यह बस सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर जगदीशपुर स्थित बारोटा चौकी के पास से चली थी। जब बस सैदपुर-जटोला रोड पर स्टेट बैंक के नजदीक पहुंची, तो ड्राइवर ने आगे चल रहे लोडिंग ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। लेकिन तेज गति में नियंत्रण खो देने के कारण बस सीधे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और उसमें सवार युवकों को गंभीर चोटें आईं। घायलों का चल रहा इलाज घायलों की मदद के लिए तुरंत स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। 10 घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। अन्य घायलों को आसपास के विभिन्न निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में शामिल हैं – अक्षय (20) हिसार, रुष्ट कुमार (20) करनाल, अमीर (22) करनाल, अशोक (25) बिहार, शिवम गुप्ता (26) प्रयागराज, विकास कुमार (21) यूपी, रजत सैनी (19) मुलाना, प्रिंस (21) अजमेर, महेश सैनी (21) शिखर, लाभ सिंह (24) कैथल और पिंटू (24) करनाल। इनमें से कई को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक रेफर कर दिया गया। लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हादसा ओवरटेकिंग के दौरान ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ। चालक ने सड़क पर सावधानी नहीं बरती और ट्रक को गलत तरीके से ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि हादसा बस चालक की लापरवाही से हुआ है। मामले की गहन जांच जारी है, और बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। यह हादसा फिर से यह साबित करता है कि सड़क पर छोटी-सी लापरवाही कितनी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। तेज रफ्तार और गलत तरीके से ओवरटेक करने जैसी गलतियां न सिर्फ चालक बल्कि बस में सवार कई लोगों की जान खतरे में डाल देती हैं। प्रशासन और पुलिस लगातार वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

Kerala Lottery Result Today 24.07.2024 LIVE: Fifty Fifty FF-104 Lottery winners announced
Kerala Lottery Result Today 24.07.2024 LIVE: Fifty Fifty FF-104 Lottery winners announced Kerala Lottery Result Today 24.07.2024, Fifty Fifty FF-104 Lottery result & Winning Numbers at statelottery.kerala.gov.in Live Updates: The results have been declared by Kerala lottery department.