घटना वाले दिन उसने गर्ल्स हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर वाले ऑफिस में बुलाया। लेकिन बार-बार छूने की कोशिश कर रहा था। जब कोई आ जाता या वहां से निकलता तो हट जाता। इस दौरान फाइन की बातों में उलझाए रखा। कुछ देर में उसने चाय ऑफर की। मना करने के बावजूद मेड से चाय मंगवाई। जब उससे कहा कि फाइन लेकर केतली वापस करो तो पुरानी एप्लिकेशन थमा दी। बोला- इसमें नाम बदलकर अपना नाम कर लो। इस दौरान वह बेहद नजदीक आ रहा था। बाल छुए तो थोड़ा हटी। हटते ही उसने जबरन किस कर लिया। दैनिक भास्कर के साथ ये बातें BBAU की उस पीजी स्टूडेंट की फ्रेंड ने शेयर की हैं, जिसे हॉस्टल स्टाफ ने किस करने की कोशिश की थी। उसने बताया कि घटना को जब 2 दिन बीत गए और कई अधिकारियों को शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हुआ, तब हम लोगों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन किया। मैट्रन बोली- कई खूबसूरत लड़कियां आईं पर आरोप नहीं लगाया हॉस्टल स्टूडेंट्स के मुताबिक, मैट्रन का बिहेवियर भी उनके प्रति अच्छा नहीं रहा। जब इस मामले की मैट्रन से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा- सालों से वह यहां पर तैनात हैं। इस दौरान कई खूबसूरत लड़कियां हॉस्टल में रहीं। किसी ने आज तक कोई शिकायत नहीं की। ऐसे में आज कैसे ये घटना हो सकती है? आरोपी का व्यवहार आपत्तिजनक रहता था हॉस्टल स्टूडेंट्स के मुताबिक, आरोपी का व्यवहार कई बार आपत्तिजनक रहता था। हर कोई उसे इग्नोर कर देता। वह बिना रोकटोक या झिझक के गर्ल्स हॉस्टल का ही वॉशरूम यूज करता था। इस घटना के सामने आने के बाद हुए प्रदर्शन में कुछ लड़कियों ने उस पर गलत निगाह से देखने और फब्तियां कसने की बात भी कही। हंगामे के बाद मैट्रन और आरोपी स्टाफ सस्पेंड स्टूडेंट्स के हंगामे के बाद शनिवार को BBAU में पीजी स्टूडेंट के साथ बैड टच मामले में प्रोक्टोरिल बोर्ड की डीन स्टूडेंट वेलफेयर के साथ इमरजेंसी मीटिंग हुई। बैठक में मामले की जांच इंटरनल कंप्लेंट कमेटी से कराने की सहमति बनी। जांच पूरी होने तक के लिए संघमित्रा हॉस्टल स्टाफ विनय कुमार और मैट्रन रेनू सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। बड़ा सवाल…गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष स्टाफ की तैनाती कैसे BBAU के संघमित्रा गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष स्टाफ की तैनाती ने एक बार फिर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। नियमानुसार गर्ल्स हॉस्टल में सिर्फ महिला स्टाफ की तैनाती के निर्देश हैं। बावजूद इसके मेल स्टाफ की तैनाती है। हालांकि, स्टूडेंट्स के लगातार प्रदर्शन से विश्वविद्यालय प्रशासन अब बैकफुट पर है। छात्रा के कमरे में मिली थी इलेक्ट्रिक केतली पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया- 2 मार्च को संघमित्रा महिला हॉस्टल में छापेमारी हुई। इस दौरान मेरे कमरे से इलेक्ट्रिक केतली मिली थी। बुखार के दौरान मैं केतली में पानी गर्म करके पीती थी। टीम ने मेरी इलेक्ट्रिक केतली को जब्त कर लिया। अगले दिन यानी 3 मार्च को मैंने केतली वापस देने के लिए हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह को फोन किया। उन्होंने कहा कि फाइन जमा करने के बाद ही केतली वापस मिलेगी। इसके साथ ही, केतली का इस्तेमाल न करने को लेकर एक लिखित आश्वासन देना होगा। मैं 5 मार्च को डीन स्टूडेंट वेलफेयर के ऑफिस में फाइन जमा करने पहुंची। वहां ऑफिस स्टाफर विनय मिला। फाइन जमा नहीं किया, अगले दिन फोन करके बुलाया पीड़ित छात्रा ने बताया कि ऑफिस स्टाफ विनय ने कहा कि हॉस्टल की वार्डन मीनाक्षी के पास ही फाइन जमा होगा। वहां जाकर फाइन जमा कर दीजिएगा। अगले दिन यानी 6 मार्च को विनय ने मुझे फोन किया। कहा- ऑफिस में आकर उससे मिले। वह केतली को वापस दिला देगा। छात्रा के मुताबिक, मैं उससे मिलने पहुंची तो कमरे में विनय अकेला था। उसने अचानक बैड टच करना शुरू कर दिया। उसने जबरन मेरा हाथ पकड़ा, किस करने की कोशिश की। विरोध करने पर मुझ पर चिल्लाया और अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद मैंने प्रॉक्टर, डीन और वार्डन से लिखित शिकायत की। घटना के दिन मैट्रन के रूम का ताला टूटा था शनिवार सुबह हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह के कमरे का ताला सुबह टूटा मिला। उनके कमरे में सामान भी अस्त व्यस्त पाया गया। प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्य के अनुसार कमरे में अनधिकृत रूप से किसी ने प्रवेश किया है। मैट्रन की ज्वैलरी समेत कुछ कीमती सामान गायब है। पुलिस को तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। नए कुलपति ने चार्ज लिया करीब एक साल बाद 5 मार्च को बाबा साहब अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति ने परमानेंट कुलपति की तैनाती की थी। नई दिल्ली गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरके मित्तल को BBAU का कुलपति बनाया गया। उन्होंने मंगलवार को चार्ज ले लिया। उस दिन क्या-क्या हुआ पढ़िए… लखनऊ में छात्रा को जबरन किस करने की कोशिश : BBAU की घटना; छात्राओं ने हंगामा किया, हॉस्टल मैट्रन सस्पेंड लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) कैंपस में छात्रा से छेड़खानी हुई है। आरोप है कि गर्ल हॉस्टल के स्टाफ ने फाइन जमा करने के बहाने कमरे में छात्रा को बुलाया। इस दौरान अचानक उसे किस करने की कोशिश की। बैड टच भी किया। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी विनय ने उसे गालियां दीं। छात्रा को धमकाया भी। घटना 6 मार्च की है। पीड़ित छात्रा ने उसी दिन प्रॉक्टर से लिखित शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। कार्रवाई न होने से नाराज छात्राओं ने शुक्रवार देर रात से हॉस्टल परिसर में शनिवार सुबह तक हंगामा किया। पूरी घटना पढ़िए… घटना वाले दिन उसने गर्ल्स हॉस्टल के ग्राउंड फ्लोर वाले ऑफिस में बुलाया। लेकिन बार-बार छूने की कोशिश कर रहा था। जब कोई आ जाता या वहां से निकलता तो हट जाता। इस दौरान फाइन की बातों में उलझाए रखा। कुछ देर में उसने चाय ऑफर की। मना करने के बावजूद मेड से चाय मंगवाई। जब उससे कहा कि फाइन लेकर केतली वापस करो तो पुरानी एप्लिकेशन थमा दी। बोला- इसमें नाम बदलकर अपना नाम कर लो। इस दौरान वह बेहद नजदीक आ रहा था। बाल छुए तो थोड़ा हटी। हटते ही उसने जबरन किस कर लिया। दैनिक भास्कर के साथ ये बातें BBAU की उस पीजी स्टूडेंट की फ्रेंड ने शेयर की हैं, जिसे हॉस्टल स्टाफ ने किस करने की कोशिश की थी। उसने बताया कि घटना को जब 2 दिन बीत गए और कई अधिकारियों को शिकायत के बाद भी कुछ नहीं हुआ, तब हम लोगों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन किया। मैट्रन बोली- कई खूबसूरत लड़कियां आईं पर आरोप नहीं लगाया हॉस्टल स्टूडेंट्स के मुताबिक, मैट्रन का बिहेवियर भी उनके प्रति अच्छा नहीं रहा। जब इस मामले की मैट्रन से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा- सालों से वह यहां पर तैनात हैं। इस दौरान कई खूबसूरत लड़कियां हॉस्टल में रहीं। किसी ने आज तक कोई शिकायत नहीं की। ऐसे में आज कैसे ये घटना हो सकती है? आरोपी का व्यवहार आपत्तिजनक रहता था हॉस्टल स्टूडेंट्स के मुताबिक, आरोपी का व्यवहार कई बार आपत्तिजनक रहता था। हर कोई उसे इग्नोर कर देता। वह बिना रोकटोक या झिझक के गर्ल्स हॉस्टल का ही वॉशरूम यूज करता था। इस घटना के सामने आने के बाद हुए प्रदर्शन में कुछ लड़कियों ने उस पर गलत निगाह से देखने और फब्तियां कसने की बात भी कही। हंगामे के बाद मैट्रन और आरोपी स्टाफ सस्पेंड स्टूडेंट्स के हंगामे के बाद शनिवार को BBAU में पीजी स्टूडेंट के साथ बैड टच मामले में प्रोक्टोरिल बोर्ड की डीन स्टूडेंट वेलफेयर के साथ इमरजेंसी मीटिंग हुई। बैठक में मामले की जांच इंटरनल कंप्लेंट कमेटी से कराने की सहमति बनी। जांच पूरी होने तक के लिए संघमित्रा हॉस्टल स्टाफ विनय कुमार और मैट्रन रेनू सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। बड़ा सवाल…गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष स्टाफ की तैनाती कैसे BBAU के संघमित्रा गर्ल्स हॉस्टल में पुरुष स्टाफ की तैनाती ने एक बार फिर केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। नियमानुसार गर्ल्स हॉस्टल में सिर्फ महिला स्टाफ की तैनाती के निर्देश हैं। बावजूद इसके मेल स्टाफ की तैनाती है। हालांकि, स्टूडेंट्स के लगातार प्रदर्शन से विश्वविद्यालय प्रशासन अब बैकफुट पर है। छात्रा के कमरे में मिली थी इलेक्ट्रिक केतली पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया- 2 मार्च को संघमित्रा महिला हॉस्टल में छापेमारी हुई। इस दौरान मेरे कमरे से इलेक्ट्रिक केतली मिली थी। बुखार के दौरान मैं केतली में पानी गर्म करके पीती थी। टीम ने मेरी इलेक्ट्रिक केतली को जब्त कर लिया। अगले दिन यानी 3 मार्च को मैंने केतली वापस देने के लिए हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह को फोन किया। उन्होंने कहा कि फाइन जमा करने के बाद ही केतली वापस मिलेगी। इसके साथ ही, केतली का इस्तेमाल न करने को लेकर एक लिखित आश्वासन देना होगा। मैं 5 मार्च को डीन स्टूडेंट वेलफेयर के ऑफिस में फाइन जमा करने पहुंची। वहां ऑफिस स्टाफर विनय मिला। फाइन जमा नहीं किया, अगले दिन फोन करके बुलाया पीड़ित छात्रा ने बताया कि ऑफिस स्टाफ विनय ने कहा कि हॉस्टल की वार्डन मीनाक्षी के पास ही फाइन जमा होगा। वहां जाकर फाइन जमा कर दीजिएगा। अगले दिन यानी 6 मार्च को विनय ने मुझे फोन किया। कहा- ऑफिस में आकर उससे मिले। वह केतली को वापस दिला देगा। छात्रा के मुताबिक, मैं उससे मिलने पहुंची तो कमरे में विनय अकेला था। उसने अचानक बैड टच करना शुरू कर दिया। उसने जबरन मेरा हाथ पकड़ा, किस करने की कोशिश की। विरोध करने पर मुझ पर चिल्लाया और अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद मैंने प्रॉक्टर, डीन और वार्डन से लिखित शिकायत की। घटना के दिन मैट्रन के रूम का ताला टूटा था शनिवार सुबह हॉस्टल की मैट्रन रेनू सिंह के कमरे का ताला सुबह टूटा मिला। उनके कमरे में सामान भी अस्त व्यस्त पाया गया। प्रोक्टोरिल बोर्ड के सदस्य के अनुसार कमरे में अनधिकृत रूप से किसी ने प्रवेश किया है। मैट्रन की ज्वैलरी समेत कुछ कीमती सामान गायब है। पुलिस को तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। नए कुलपति ने चार्ज लिया करीब एक साल बाद 5 मार्च को बाबा साहब अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति ने परमानेंट कुलपति की तैनाती की थी। नई दिल्ली गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरके मित्तल को BBAU का कुलपति बनाया गया। उन्होंने मंगलवार को चार्ज ले लिया। उस दिन क्या-क्या हुआ पढ़िए… लखनऊ में छात्रा को जबरन किस करने की कोशिश : BBAU की घटना; छात्राओं ने हंगामा किया, हॉस्टल मैट्रन सस्पेंड लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) कैंपस में छात्रा से छेड़खानी हुई है। आरोप है कि गर्ल हॉस्टल के स्टाफ ने फाइन जमा करने के बहाने कमरे में छात्रा को बुलाया। इस दौरान अचानक उसे किस करने की कोशिश की। बैड टच भी किया। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी विनय ने उसे गालियां दीं। छात्रा को धमकाया भी। घटना 6 मार्च की है। पीड़ित छात्रा ने उसी दिन प्रॉक्टर से लिखित शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। कार्रवाई न होने से नाराज छात्राओं ने शुक्रवार देर रात से हॉस्टल परिसर में शनिवार सुबह तक हंगामा किया। पूरी घटना पढ़िए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts

सोनीपत में पारिवारिक विवाद में ITI टीचर-पत्नी को पीटा:एक को रास्ते में, 2 की घर में घुसकर पिटाई; बेटे-दादी-दो बहनों पर FIR
सोनीपत में पारिवारिक विवाद में ITI टीचर-पत्नी को पीटा:एक को रास्ते में, 2 की घर में घुसकर पिटाई; बेटे-दादी-दो बहनों पर FIR हरियाणा के सोनीपत में पारिवारिक विवाद में एक ITI टीचर व उसकी पत्नी को बुरी तरह से पीटा गया है। महिला को ज्यादा चोटें लगने के कारण रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। टीचर को रास्ते में घेर कर जबकि उसकी पत्नी पर घर में घुसकर अटैक किया गया। पिटाई का आरोप टीचर के बेटे, मां व दो बहनों पर है। झगड़े की वजह क्या है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत के सेक्टर 23 में रहने वाले सुनील कुमार ने सिटी थाना में दी शिकायत में बताया कि वह ITI गोहाना में टीचर है। वह शाम को करीब साढ़े 6 बजे रायल गार्डन ककरोई रोड से पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान स्विफ्ट व पंच दो गाड़ियां उसके सामने आकर रुकी। इन कारों से उसका बेटा हर्ष, मेरी मां अंगूरी, बहनें पूजा व पूनम और जीजा राजेश व सौरभ और उसकी बहन का पति अनिल बिटे व डंडे लेकर उतरे। सुनील ने बताया कि इन सभी ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे बुरी तरह से पिटने लगे। इसके बाद वे सभी अपनी कारों में सवार होकर भाग गए। इसके बाद वे उसके घर पर गए और उसकी पत्नी अंजु व चाचा सतबीर को घर में घुस कर लाठी डंडों से पीटा। तांबे के जग से भी इन पर वार किए। उसने वारदात की सूचना डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को दी। इसके बाद इलाज के लिए नागरिक अस्पताल चले गए। सुनील ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे हर्ष, मां अंगूरी, बहन पूजा व पूनम ने उनको नाजायज तरीके से चोटे मारी हैं और जान से मारने की धमकी भी दी है। वे इससे पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। इसकी रिकॉर्डिंग उसके पास है। बाद में महिला अंजु को ज्यादा चोटें लगने के कारण रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया। सिटी थाना सोनीपत के एसआई अमित के अनुसार डायल 112 से थाना में सूचना प्राप्त हुई कि सुनील निवासी सेक्टर 23 के साथ मारपीट हुई है। वह मौके पर पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि घायलों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया है। सुनील ने पुलिस को वारदात को लेकर शिकायत दी है। इस पर धारा 115 (2),126,190,191 (3),333,351 (3) BNS में आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।

Kerala : Two hundred swine flu cases and one death in July alone, health department on high alert
Kerala : Two hundred swine flu cases and one death in July alone, health department on high alert he rise in Swine Flu cases in Kerala has reached alarming levels with the first week of July reporting more than 200 cases with one casualty. Medical experts have advised public against over crowding in public spaces to stop the spread of the disease.
According to experts, the spread can be prevented by adopting precautions and mortality avoided with proper treatment.

DC किन्नौर के लापता पिता का क्षत-विक्षत शव बरामद:हड़सर से कुछ दूरी पर मिला; मणिमहेश यात्रा पर निकले थे, 10 सितंबर से थे गुम
DC किन्नौर के लापता पिता का क्षत-विक्षत शव बरामद:हड़सर से कुछ दूरी पर मिला; मणिमहेश यात्रा पर निकले थे, 10 सितंबर से थे गुम हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के DC अमित शर्मा के लापता चल रहे पिता का बीती शाम को क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद कर दिया गया है। उनके शव को जंगली जानवरों द्वारा नोचा हुआ लग रहा है। पुलिस के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि भानी दास शर्मा की मौत गिरकर हुई है। भानी शर्मा के शव की परिजनों ने पहचान कर दी है। एसएचओ भरमौर ने इसकी पुष्टि की है। डीसी अमित शर्मा के 67 वर्षीय पिता भानी दास शर्मा बीते 10 सितंबर से धन्छो नामक जगह से लापता थे। वह सात सितंबर को अपने जान-पहचान के लोगों के साथ मणिमहेश यात्रा पर निकले थे। भानी दास की तलाश में चंबा जिला प्रशासन ने 10 दिन से सर्च अभियान चला रखा था। माउंटेनियरिंग संस्थान, NDRF, SDRF और पुलिस की टीमें तलाश करने में जुटी थी। मणिमहेश में डल झील से भरमौर तक, भरमौर से पंजाब की सीमा तक उनकी की गई। कार्तिक स्वामी टैंपल कुगती तक भी खोजा गया। मगर उनका शव बीते शुक्रवार को हड़सर के अढाई किलोमीटर नाले में मिला है। परिजनों ने की थी 2.50 की इनाम की घोषणा भानी शर्मा मूल रूप से धर्मशाला के साथ सटे सुधेढ़ गांव के रहने वाले थे। उनके परिजनों ने उनकी सूचना देने वालों को नगद इनाम की भी घोषणा की थी और कहा था कि जो भी व्यक्ति भानी शर्मा की जानकारी देगा, उन्हें 2.50 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा। इस बीच दो दिन पहले खबर आई कि अमृतसर में भानी शर्मा का बैग और मोबाइल मिला है। पुलिस के अनुसार, यह खबर सही नहीं थी। अब हड़सर के साथ शव मिलने के बाद यह खबर गलत साबित हुई है।