<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली में सक्रिय गड्डी गैंग के एक कुख्यात अपराधी अनिल उर्फ सनी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी 8 गंभीर मामलों में वांटेड था, और पिछले कई महीनों से दिल्ली पुलिस चकमा दे रहा था. इस शातिर गैंग की पहचान अपने बेहद चालाक और धोखाधड़ी भरे तरीकों से महिलाओं को ठगने के लिए होती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली पुलिस में इस मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए एक अहम प्लान बनाया. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सीसीटीवी की जांच और तमाम मुखियों की मदद से आरोपी तक पहुंचने में सफल हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपराधी ऐसे रचता था भरोसे का खूनी खेल</strong><br />अनिल का तरीका बेहद सटीक और घातक था, वह और उसके साथी महिलाओं से दोस्ती करते कभी अस्पतालों में तो कभी रास्तों पर. शुरू में यह उनका भरोसा जीतते उनके मददगार बनते उन्हें चाय पिलाते और अपनी बातों में उलझते फिर उसके बाद इसी कहानी में इनका दूसरा सदस्य एंट्री करता और फिर वह खुद को किसी अमीर मालिक का नौकर बताता जो नकदी से भरे बैग के साथ भाग आया है, जिन लोगों को इन लोगों ने अपने जाल में फसाना होता है उन्हीं के सामने बैग खोलते, बैग खोलने पर उसमें कुछ असली नोट दिखते बाकी नकली नोट होते है, फिर गैंग का सदस्य यह कहता कि इतना पैसा लेकर नहीं जा सकता, क्यों ना आपके गहनों के बदले थोड़ा हिस्सा दे दूं ,महिला जैसे ही गहना देती वैसे ही दोनों तक वहां से गायब हो जाते है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अस्पताल को बनाते थे अपना निशाना </strong><br />गैंग का दूसरा सबसे खतरनाक मोड़ था अस्पतालों में शिकार करना. अकेली महिलाओं या असहाय मरीजों को इस गैंग के लोग मदद का भरोसा देकर उनके साथ लूटपाट करता था. हालांकि इस गैंग के लोग इतने शातिर थे कि वह तमाम मरीजो के साथ आए हुए लोगों को अपना निशाना बनाते थे ,मरीजों या फिर उनके रिश्तेदारों का भरोसा जीतते थे और उसके बाद उनका कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली पुलिस की गिरफ्तारी जारी और भी लोग हो सकते हैं गिरफ्तार</strong><br />दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ जारी है .और उनके बाकी साथियों की तलाश के लिए दिल्ली एनसीआर में टीम में लगातार छापेमारी कर रही हैं .दिल्ली पुलिस के मुताबिक कि जल्द ही इस गैंग में शामिल और लोगों को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में 25 मई से कांग्रेस का अपराध और नशे के खिलाफ अभियान, केंद्र और रेखा गुप्ता सरकार को घेरा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/devender-yadav-congress-president-on-bjp-awareness-campaign-against-crime-and-drug-delhi-police-rekha-gupta-ann-2950153″ target=”_self”>दिल्ली में 25 मई से कांग्रेस का अपराध और नशे के खिलाफ अभियान, केंद्र और रेखा गुप्ता सरकार को घेरा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली में सक्रिय गड्डी गैंग के एक कुख्यात अपराधी अनिल उर्फ सनी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी 8 गंभीर मामलों में वांटेड था, और पिछले कई महीनों से दिल्ली पुलिस चकमा दे रहा था. इस शातिर गैंग की पहचान अपने बेहद चालाक और धोखाधड़ी भरे तरीकों से महिलाओं को ठगने के लिए होती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली पुलिस में इस मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए एक अहम प्लान बनाया. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सीसीटीवी की जांच और तमाम मुखियों की मदद से आरोपी तक पहुंचने में सफल हुए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अपराधी ऐसे रचता था भरोसे का खूनी खेल</strong><br />अनिल का तरीका बेहद सटीक और घातक था, वह और उसके साथी महिलाओं से दोस्ती करते कभी अस्पतालों में तो कभी रास्तों पर. शुरू में यह उनका भरोसा जीतते उनके मददगार बनते उन्हें चाय पिलाते और अपनी बातों में उलझते फिर उसके बाद इसी कहानी में इनका दूसरा सदस्य एंट्री करता और फिर वह खुद को किसी अमीर मालिक का नौकर बताता जो नकदी से भरे बैग के साथ भाग आया है, जिन लोगों को इन लोगों ने अपने जाल में फसाना होता है उन्हीं के सामने बैग खोलते, बैग खोलने पर उसमें कुछ असली नोट दिखते बाकी नकली नोट होते है, फिर गैंग का सदस्य यह कहता कि इतना पैसा लेकर नहीं जा सकता, क्यों ना आपके गहनों के बदले थोड़ा हिस्सा दे दूं ,महिला जैसे ही गहना देती वैसे ही दोनों तक वहां से गायब हो जाते है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अस्पताल को बनाते थे अपना निशाना </strong><br />गैंग का दूसरा सबसे खतरनाक मोड़ था अस्पतालों में शिकार करना. अकेली महिलाओं या असहाय मरीजों को इस गैंग के लोग मदद का भरोसा देकर उनके साथ लूटपाट करता था. हालांकि इस गैंग के लोग इतने शातिर थे कि वह तमाम मरीजो के साथ आए हुए लोगों को अपना निशाना बनाते थे ,मरीजों या फिर उनके रिश्तेदारों का भरोसा जीतते थे और उसके बाद उनका कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिल्ली पुलिस की गिरफ्तारी जारी और भी लोग हो सकते हैं गिरफ्तार</strong><br />दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ जारी है .और उनके बाकी साथियों की तलाश के लिए दिल्ली एनसीआर में टीम में लगातार छापेमारी कर रही हैं .दिल्ली पुलिस के मुताबिक कि जल्द ही इस गैंग में शामिल और लोगों को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली में 25 मई से कांग्रेस का अपराध और नशे के खिलाफ अभियान, केंद्र और रेखा गुप्ता सरकार को घेरा” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/devender-yadav-congress-president-on-bjp-awareness-campaign-against-crime-and-drug-delhi-police-rekha-gupta-ann-2950153″ target=”_self”>दिल्ली में 25 मई से कांग्रेस का अपराध और नशे के खिलाफ अभियान, केंद्र और रेखा गुप्ता सरकार को घेरा</a></strong></p> दिल्ली NCR गुजरात ATS ने सहदेव सिंह गोहिल को कोर्ट में किया पेश, पाकिस्तानी एजेंट को गुप्त जानकरी देने का आरोप
गहनों के बदले नकली नोट, दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े गद्दी गैंग का कुख्यात अपराधी
