<p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद में टेंपो चालक ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है. दरअसल टेंपो चालक के टेंपो में कारोबारी का नोटों से भरा बैग छूट गया था. टेंपो चालक ने ईमानदारी से ले जाकर यह बैग थाने में पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने कारोबारी को बुलाकर उनका बैग वापस किया. कारोबारी ने खुश होकर टेंपो चालक को 21000 का इनाम दिया. टेंपो चालक चाहता तो वह नोटों से भरा बैग अपने पास रख सकता था. टेंपो चालक की ईमानदारी की हर तरफ तारीफ हो रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र में एक टेंपो चालक ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है. गाजियाबाद के इंद्रगड़ी के रहने वाले रवि कुमार टेंपो चलाता है. रवि के टेंपो में यूपी के ललितपुर के रहने वाले कारोबारी बैठे थे. वह पुराने बस अड्डे उतरे लेकिन अपना बैग वह टेंपो में ही छोड़ गए. टेंपो चालक ने ईमानीदारी दिखाते हुए नोटों से भरा बैग पुलिस को वापस दे दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टेंपो में छोड़े 82 लाख रुपये<br /></strong>ललितपुर के रहने वाले दिवाकर, राजू और सौरव गाजियाबाद आए थे. यह सभी पुरानी गाड़ियों के सेल परचेस का काम करते हैं. उनके बैग में 82 लाख रुपये थे, जो यह टेंपो में गलती से छोड़कर चले गए. जब इन कारोबारी को एहसास हुआ तो इन्होंने थाना सिहानी गेट में इसकी सूचना दी. पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले लेकिन किसी भी टेंपो का उनको पता नहीं चला. </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/eIIQ894UlK0?si=Rwgu7rPQQ41dx5Pf” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस और कारोबारी को हैरानी जब हुई जब टेंपो चालक रवि पैसों से भरा बैग लेकर थाने पहुंच गया. रवि जब थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए. पुलिस ने तुरंत कारोबारी को इसकी सूचना दी. सभी लोग थाने आए वहां पुलिस ने नोटों से भरा बैग उनको सौंप दिया. रवि की ईमानदारी से खुश होकर कारोबारी ने उसे 21000 रुपए का इनाम दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-cow-head-was-cut-off-and-thrown-outside-temple-people-got-angry-and-police-deployed-2909329″>लखनऊ: मंदिर के बाहर ‘गोवंश के जानवर’ का सिर मिला, भड़के लोग, PAC और पुलिस तैनात</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद में टेंपो चालक ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है. दरअसल टेंपो चालक के टेंपो में कारोबारी का नोटों से भरा बैग छूट गया था. टेंपो चालक ने ईमानदारी से ले जाकर यह बैग थाने में पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने कारोबारी को बुलाकर उनका बैग वापस किया. कारोबारी ने खुश होकर टेंपो चालक को 21000 का इनाम दिया. टेंपो चालक चाहता तो वह नोटों से भरा बैग अपने पास रख सकता था. टेंपो चालक की ईमानदारी की हर तरफ तारीफ हो रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र में एक टेंपो चालक ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है. गाजियाबाद के इंद्रगड़ी के रहने वाले रवि कुमार टेंपो चलाता है. रवि के टेंपो में यूपी के ललितपुर के रहने वाले कारोबारी बैठे थे. वह पुराने बस अड्डे उतरे लेकिन अपना बैग वह टेंपो में ही छोड़ गए. टेंपो चालक ने ईमानीदारी दिखाते हुए नोटों से भरा बैग पुलिस को वापस दे दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>टेंपो में छोड़े 82 लाख रुपये<br /></strong>ललितपुर के रहने वाले दिवाकर, राजू और सौरव गाजियाबाद आए थे. यह सभी पुरानी गाड़ियों के सेल परचेस का काम करते हैं. उनके बैग में 82 लाख रुपये थे, जो यह टेंपो में गलती से छोड़कर चले गए. जब इन कारोबारी को एहसास हुआ तो इन्होंने थाना सिहानी गेट में इसकी सूचना दी. पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले लेकिन किसी भी टेंपो का उनको पता नहीं चला. </p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/eIIQ894UlK0?si=Rwgu7rPQQ41dx5Pf” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस और कारोबारी को हैरानी जब हुई जब टेंपो चालक रवि पैसों से भरा बैग लेकर थाने पहुंच गया. रवि जब थाने पहुंचा तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए. पुलिस ने तुरंत कारोबारी को इसकी सूचना दी. सभी लोग थाने आए वहां पुलिस ने नोटों से भरा बैग उनको सौंप दिया. रवि की ईमानदारी से खुश होकर कारोबारी ने उसे 21000 रुपए का इनाम दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-cow-head-was-cut-off-and-thrown-outside-temple-people-got-angry-and-police-deployed-2909329″>लखनऊ: मंदिर के बाहर ‘गोवंश के जानवर’ का सिर मिला, भड़के लोग, PAC और पुलिस तैनात</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 10 साल से फरार लुटेरा गिरफ्तार, कैसे मिला सुराग?
गाजियाबाद: टेंपो चालक की ईमानदारी, कारोबारी को लौटाए 82 लाख रुपए, मिला 21 हजार का इनाम
