‘जो महाकुंभ को बदनाम करेगा उसे पाप लगेगा..’, अखिलेश यादव पर दिनेश शर्मा का पलटवार

‘जो महाकुंभ को बदनाम करेगा उसे पाप लगेगा..’, अखिलेश यादव पर दिनेश शर्मा का पलटवार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maha Kumbh 2025 Prayagraj:</strong> समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> सरकार पर फिर से सवाल उठाए हैं. जिस पर बीजेपी सांसद और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने सपा अध्यक्ष को सनातन विरोधी कहा और कहा कि ये कुंभ को बदनाम कर रहे हैं. जो इतने बड़े आयोजन को आरोपित करने की कोशिश करेगा वो पाप का भागी होगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिनेश शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उन्होंने सपा अध्यक्ष पर जमकर हमला किया और कहा कि “कुंभ में आप सहयोग न करो तो कम से कम आलोचना भी तो न करो. महाकुंभ में 43 करोड़ लोग आए हैं. एक घर में 43 लोग आ जाए तो घर संभालना मुश्किल हो जाता है और इतना बड़ा आयोजन करने वालों पर प्रश्नचिन्ह लगाकर क्या करना चाहते हो. आप कुंभ को बदनाम करना चाहते हो. आप सनातन को बदनाम करना चाहते हो या आपका निशाना योगी सरकार है. मुझे लगता है कि जो भी सनातनियों के महाकुंभ को बिना किसी वजह आरोपित करेगा वो पाप का भागी बनेगा.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिनेश शर्मा का अखिलेश यादव पर पलटवार</strong><br />अखिलेश यादव के सवालों का जवाब देते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं वो खुद तो वीआईपी स्नान करके आए हैं. उन्हें वहां इतना साफ जल मिला कि एक की जगह 11 डुबकी लगाईं अब दूसरों पर आरोप क्यों लगा रहे हैं. जाकर पूछो जो श्रद्दालु आ रहे है वो कितना मग्न होकर आ रहे हैं. आप योगी जी को कुछ कह सकते हो मोदी जी को कह सकते हो लेकिन आप कुंभ को क्यों कोस रहे हो.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>WATCH | राजनीति के लिए <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है – अखिलेश यादव के आरोपों पर बोले दिनेश शर्मा <a href=”https://twitter.com/romanaisarkhan?ref_src=twsrc%5Etfw”>@romanaisarkhan</a> | <a href=”https://twitter.com/ReporterAnkitG?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ReporterAnkitG</a><br /><a href=”https://t.co/smwhXUROiK”>https://t.co/smwhXUROiK</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/DineshSharma?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#DineshSharma</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/SP?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#SP</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/Mahakumbh?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Mahakumbh</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/Prayagraj?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Prayagraj</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/LatestNews?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#LatestNews</a> <a href=”https://t.co/mWecfbOHQe”>pic.twitter.com/mWecfbOHQe</a></p>
&mdash; ABP News (@ABPNews) <a href=”https://twitter.com/ABPNews/status/1889191833001169093?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 11, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>कुंभ से कौन सी दुश्मनी है, सनातन से कौन सी दुश्मनी है, दुनिया के तमाम खोजकर्ता आज भी ये खोज नहीं पाएंगे कि सपा का बैर सनातन से इतना बड़ा क्या हो गया है. कांग्रेस वाले कुंभ स्नान से घबरा क्यों रहे हैं. अभी तक उसके नेता कुंभ में स्नान करने नहीं गए. &nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-schools-closed-till-14th-february-due-to-increasing-crowd-of-devotees-in-ram-mandir-2881850″>अयोध्या में 14 फरवरी तक स्कूल बंद, श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीएम ने की घोषणा</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि सपा अध्यक्ष ने कुंभ की तैयारियों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार ने ये भरोसा दिलाया था कि सौ करोड़ लोगों का इंतजाम होगा लेकिन, पहले ही अमृत स्नान पर ही पोल खुल गई. भगदड़ में जिन लोगों की जान चली गई उनका आंकड़ा तक नहीं दे पाए. सरकार ने जो प्रचार पर खर्चा किया ताकि इमेज को बेहतर किया जा सके, लेकिन कुंभ धार्मिक है. ये सदियों से चला आ रहा है. इसमें इमेज का सवाल नहीं है. जरूरी ये हैं कि श्रद्धालुओं को सुविधाएं दी जाएं.&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maha Kumbh 2025 Prayagraj:</strong> समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> सरकार पर फिर से सवाल उठाए हैं. जिस पर बीजेपी सांसद और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने सपा अध्यक्ष को सनातन विरोधी कहा और कहा कि ये कुंभ को बदनाम कर रहे हैं. जो इतने बड़े आयोजन को आरोपित करने की कोशिश करेगा वो पाप का भागी होगा.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिनेश शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उन्होंने सपा अध्यक्ष पर जमकर हमला किया और कहा कि “कुंभ में आप सहयोग न करो तो कम से कम आलोचना भी तो न करो. महाकुंभ में 43 करोड़ लोग आए हैं. एक घर में 43 लोग आ जाए तो घर संभालना मुश्किल हो जाता है और इतना बड़ा आयोजन करने वालों पर प्रश्नचिन्ह लगाकर क्या करना चाहते हो. आप कुंभ को बदनाम करना चाहते हो. आप सनातन को बदनाम करना चाहते हो या आपका निशाना योगी सरकार है. मुझे लगता है कि जो भी सनातनियों के महाकुंभ को बिना किसी वजह आरोपित करेगा वो पाप का भागी बनेगा.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दिनेश शर्मा का अखिलेश यादव पर पलटवार</strong><br />अखिलेश यादव के सवालों का जवाब देते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं वो खुद तो वीआईपी स्नान करके आए हैं. उन्हें वहां इतना साफ जल मिला कि एक की जगह 11 डुबकी लगाईं अब दूसरों पर आरोप क्यों लगा रहे हैं. जाकर पूछो जो श्रद्दालु आ रहे है वो कितना मग्न होकर आ रहे हैं. आप योगी जी को कुछ कह सकते हो मोदी जी को कह सकते हो लेकिन आप कुंभ को क्यों कोस रहे हो.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>WATCH | राजनीति के लिए <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है – अखिलेश यादव के आरोपों पर बोले दिनेश शर्मा <a href=”https://twitter.com/romanaisarkhan?ref_src=twsrc%5Etfw”>@romanaisarkhan</a> | <a href=”https://twitter.com/ReporterAnkitG?ref_src=twsrc%5Etfw”>@ReporterAnkitG</a><br /><a href=”https://t.co/smwhXUROiK”>https://t.co/smwhXUROiK</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/DineshSharma?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#DineshSharma</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/SP?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#SP</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/Mahakumbh?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Mahakumbh</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/Prayagraj?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#Prayagraj</a> <a href=”https://twitter.com/hashtag/LatestNews?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#LatestNews</a> <a href=”https://t.co/mWecfbOHQe”>pic.twitter.com/mWecfbOHQe</a></p>
&mdash; ABP News (@ABPNews) <a href=”https://twitter.com/ABPNews/status/1889191833001169093?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 11, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>कुंभ से कौन सी दुश्मनी है, सनातन से कौन सी दुश्मनी है, दुनिया के तमाम खोजकर्ता आज भी ये खोज नहीं पाएंगे कि सपा का बैर सनातन से इतना बड़ा क्या हो गया है. कांग्रेस वाले कुंभ स्नान से घबरा क्यों रहे हैं. अभी तक उसके नेता कुंभ में स्नान करने नहीं गए. &nbsp;&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-schools-closed-till-14th-february-due-to-increasing-crowd-of-devotees-in-ram-mandir-2881850″>अयोध्या में 14 फरवरी तक स्कूल बंद, श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए डीएम ने की घोषणा</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि सपा अध्यक्ष ने कुंभ की तैयारियों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार ने ये भरोसा दिलाया था कि सौ करोड़ लोगों का इंतजाम होगा लेकिन, पहले ही अमृत स्नान पर ही पोल खुल गई. भगदड़ में जिन लोगों की जान चली गई उनका आंकड़ा तक नहीं दे पाए. सरकार ने जो प्रचार पर खर्चा किया ताकि इमेज को बेहतर किया जा सके, लेकिन कुंभ धार्मिक है. ये सदियों से चला आ रहा है. इसमें इमेज का सवाल नहीं है. जरूरी ये हैं कि श्रद्धालुओं को सुविधाएं दी जाएं.&nbsp;</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महाकुंभ: अखिलेश पर सीएम योगी का पलटवार, भड़के रामगोपाल यादव बोले- ये बेहद ही बकवास बयान है