<p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स की कंपनी के गेमिंग एप के गेटवे को हैक कर एक करोड़ से अधिक रकम निकाल कर साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया गया था. यह घटना पिछले साल नवंबर 2024 में घटित हुई थी. गाजियाबाद साइबर टीम ने इस मामले में बाप बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक पिता और उसके तीन बेटे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे थे. एक आरोपी झारखंड जेल में है, जबकि दूसरा तमिलनाडु में फरार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने जानकारी दी की गाजियाबाद के रहने वाले अमित यादव रियल 11 गेमिंग एप के मालिक हैं. इनके गेमिंग एप के गेटवे से 17 जुलाई 2024 से 18 नवंबर 2024 तक साइबर फ्रॉड के जरिए 1, 01,14095 रुपये निकाल लिए गए थे. पुलिस ने अब इस मामले में बाराबंकी के रहने वाले देशराज उसके बेटे आकाश और बाराबंकी के ही रहने वाले अभिषेक को गिरफ्तार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जालसाज ऐसे करते थे धोखाधड़ी</strong><br />आरोपी देशराज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका बड़ा बेटा रजनीश काफी समय से तमिलनाडु में रहता है और छोटा बेटा आनंद झारखंड में रहता है. दोनों बेटे कुछ लोगों के साथ मिलकर गेमिंग एप को हैक करके धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देते हैं. इन दोनों के बताने पर ही मैंने अपने गांव के अन्य लोगों से बैंक में खाता खुलवाया और उनके मोबाइल नंबरों में यह गेम डाउनलोड करवा कर यूजर आईडी बनवाई. उसके बाद एप के वॉलेट में कुछ पैसे जमा किए. देशराज के दोनों बेटे रजनीश और आनंद ने अपने साथियों के साथ मिलकर एप के प्लेटफार्म गेटवे में API के माध्यम से उसको हैक कर लिया. उसके बाद छेड़छाड़ कर जमा की गई रकम को कई गुना बढ़कर बैंक खातों में निकाल लिया गया.<br /> <br />आरोपियों ने धोखाधड़ी करके एक करोड़ से अधिक की रकम 20 खातों में जमा करवाई थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, चेक बुक, पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. आरोपी देशराज का बेटा रजनीश फिलहाल तमिलनाडु में है जो फरार है वही छोटा बेटा आनंद साइबर फ्रॉड के मामले में झारखंड की जेल में बंद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-dhami-government-strict-rules-on-the-sale-of-buckwheat-flour-during-navratri-ann-2917370″><strong>उत्तराखंड में नवरात्रि के दौरान कुट्टू के आटे की बिक्री पर सख्त नियम, प्रशासन ने उठाए ये कदम</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स की कंपनी के गेमिंग एप के गेटवे को हैक कर एक करोड़ से अधिक रकम निकाल कर साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया गया था. यह घटना पिछले साल नवंबर 2024 में घटित हुई थी. गाजियाबाद साइबर टीम ने इस मामले में बाप बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक पिता और उसके तीन बेटे अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे थे. एक आरोपी झारखंड जेल में है, जबकि दूसरा तमिलनाडु में फरार है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने जानकारी दी की गाजियाबाद के रहने वाले अमित यादव रियल 11 गेमिंग एप के मालिक हैं. इनके गेमिंग एप के गेटवे से 17 जुलाई 2024 से 18 नवंबर 2024 तक साइबर फ्रॉड के जरिए 1, 01,14095 रुपये निकाल लिए गए थे. पुलिस ने अब इस मामले में बाराबंकी के रहने वाले देशराज उसके बेटे आकाश और बाराबंकी के ही रहने वाले अभिषेक को गिरफ्तार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जालसाज ऐसे करते थे धोखाधड़ी</strong><br />आरोपी देशराज ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका बड़ा बेटा रजनीश काफी समय से तमिलनाडु में रहता है और छोटा बेटा आनंद झारखंड में रहता है. दोनों बेटे कुछ लोगों के साथ मिलकर गेमिंग एप को हैक करके धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देते हैं. इन दोनों के बताने पर ही मैंने अपने गांव के अन्य लोगों से बैंक में खाता खुलवाया और उनके मोबाइल नंबरों में यह गेम डाउनलोड करवा कर यूजर आईडी बनवाई. उसके बाद एप के वॉलेट में कुछ पैसे जमा किए. देशराज के दोनों बेटे रजनीश और आनंद ने अपने साथियों के साथ मिलकर एप के प्लेटफार्म गेटवे में API के माध्यम से उसको हैक कर लिया. उसके बाद छेड़छाड़ कर जमा की गई रकम को कई गुना बढ़कर बैंक खातों में निकाल लिया गया.<br /> <br />आरोपियों ने धोखाधड़ी करके एक करोड़ से अधिक की रकम 20 खातों में जमा करवाई थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, चेक बुक, पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. आरोपी देशराज का बेटा रजनीश फिलहाल तमिलनाडु में है जो फरार है वही छोटा बेटा आनंद साइबर फ्रॉड के मामले में झारखंड की जेल में बंद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-dhami-government-strict-rules-on-the-sale-of-buckwheat-flour-during-navratri-ann-2917370″><strong>उत्तराखंड में नवरात्रि के दौरान कुट्टू के आटे की बिक्री पर सख्त नियम, प्रशासन ने उठाए ये कदम</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड वक्फ बिल पर सियासी हंगामे के बीच शरद पवार गुट का रुख साफ, ‘ये जमीनें किसी के बाप की…’
गाजियाबाद में गेमिंग एप के पेमेंट गेटवे को हैक कर 1 करोड़ की ठगी, बाप-बेटे चला रहे थे गिरोह
