गाजीपुर में मां-पिता और बेटे की हत्या कर दी गई। तीनों को घर में गला रेत कर मारा गया। वारदात के वक्त घर में 3 ही लोग थे। छोटा बेटा गांव में एक शादी में गया था। रात को लौटा तो वारदात का पता चला। उसने गांव के ही एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना नंदगंज क्षेत्र की है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि देर रात 2 बजे ट्रिपल मर्डर की सूचना मिली। कुसम्ही कला गांव में मुंशी बिंद (45), उनकी पत्नी देवंती बिंद (40) और बेटे रामाशीष (20) की घर के अंदर गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या क्यों हुई और किसने की इसकी जांच की जा रही है। परिवार में कुल 4 सदस्य थे। वारदात के वक्त 3 घर पर थे, छोटा बेटा आशीष गांव में शादी में गया था। रात करीब 1.30 बजे वापस आने पर सबसे पहले उसने घटना को देखा और पड़ोसियों को सूचना दी। पहले 2 तस्वीरें देखिए… ‘पापा घर बुलाकर लाए, तो दोबारा चोरी से नाच देखने गया’
छोटे बेटे आशीष ने बताया- मैं गांव में एक शादी कार्यक्रम में नाच देखने गया था। पापा मुझे बुलाकर वापस लेकर घर आए थे। थोड़ी देर बाद मैं फिर चोरी से नाच देखने चला गया। जब वापस आया तो घर में पापा-मम्मी और भाई की लाश देखी। ‘परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए तो मार दिया’
आशीष ने बताया- उसका गांव की ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिजन उसके परिवार पर शादी का दबाव बना रहे थे। लेकिन उसके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए लड़की के परिजनों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। आशीष की उम्र 16 साल है और वह 11वीं में पढ़ता है। आशीष के साथ पड़ोस में रहने वाला अभिषेक भी गया था। उसने बताया कि जब हम लोग रात 1:30 बजे वापस आए तो आशीष के चीखने की आवाज सुनी। हम लोग दौड़कर उसके घर गए तो वहां उसके माता-पिता और बड़े भाई की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है… गाजीपुर में मां-पिता और बेटे की हत्या कर दी गई। तीनों को घर में गला रेत कर मारा गया। वारदात के वक्त घर में 3 ही लोग थे। छोटा बेटा गांव में एक शादी में गया था। रात को लौटा तो वारदात का पता चला। उसने गांव के ही एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना नंदगंज क्षेत्र की है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि देर रात 2 बजे ट्रिपल मर्डर की सूचना मिली। कुसम्ही कला गांव में मुंशी बिंद (45), उनकी पत्नी देवंती बिंद (40) और बेटे रामाशीष (20) की घर के अंदर गला रेत कर हत्या कर दी गई। हत्या क्यों हुई और किसने की इसकी जांच की जा रही है। परिवार में कुल 4 सदस्य थे। वारदात के वक्त 3 घर पर थे, छोटा बेटा आशीष गांव में शादी में गया था। रात करीब 1.30 बजे वापस आने पर सबसे पहले उसने घटना को देखा और पड़ोसियों को सूचना दी। पहले 2 तस्वीरें देखिए… ‘पापा घर बुलाकर लाए, तो दोबारा चोरी से नाच देखने गया’
छोटे बेटे आशीष ने बताया- मैं गांव में एक शादी कार्यक्रम में नाच देखने गया था। पापा मुझे बुलाकर वापस लेकर घर आए थे। थोड़ी देर बाद मैं फिर चोरी से नाच देखने चला गया। जब वापस आया तो घर में पापा-मम्मी और भाई की लाश देखी। ‘परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए तो मार दिया’
आशीष ने बताया- उसका गांव की ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिजन उसके परिवार पर शादी का दबाव बना रहे थे। लेकिन उसके परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए लड़की के परिजनों ने हत्याकांड को अंजाम दिया। आशीष की उम्र 16 साल है और वह 11वीं में पढ़ता है। आशीष के साथ पड़ोस में रहने वाला अभिषेक भी गया था। उसने बताया कि जब हम लोग रात 1:30 बजे वापस आए तो आशीष के चीखने की आवाज सुनी। हम लोग दौड़कर उसके घर गए तो वहां उसके माता-पिता और बड़े भाई की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर