गिद्दड़बाहा पहुंचे सीएम मान:मनप्रीत पर साधा निशाना, कहा-मेरे साथी ने 16 साल उर्दू बोल कर निकाल दिए, अब फाटकों वाले रह गए हैं

गिद्दड़बाहा पहुंचे सीएम मान:मनप्रीत पर साधा निशाना, कहा-मेरे साथी ने 16 साल उर्दू बोल कर निकाल दिए, अब फाटकों वाले रह गए हैं

पंजाब सीएम भगवंत मान आज (मंगलवार) को गिद्दड़बाहा में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस मौके उन्होंने विरोधी दलों पर जमकर तंज कसे। सीएम ने कहा कि मेरे पुरानी साथी मनप्रीत बादल ने 16 साल उर्दू बोल कर निकाल दिए हैं। अब इनके साथ लोग नहीं रह गए हैं, केवल फाटक पर खड़े होकर लोगों से मिलने वाले हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं इन सबके बारे में अच्छी तरह जानता हूं। वहीं, मनप्रीत बादल ने जवाबी हमला बोलते हुए इस चीज के बारे में लोग बताएंगे कि उन्होंने क्या काम किया है कि शेयर सुनाए है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कम पढ़े लिखे लोगों पर शेयरों पर ऐतराज हो जाता है। याद रहे कि पहले चार सीटों बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा में 13 नवंबर को चुनाव होने थे, जबकि अब तारीख बदल गई। अब राज्य में बीस तारीख को मतदान होगा। 23 का चुनावी नतीजे आएंगे। मैं आज भी वहीं खड़ा, मनप्रीत ने बदली कई पार्टियां सीएम ने अंग्रेजी में कहावत टाइम इज ए बेस्ट हीलर। यानी कि वक्त सबसे बड़े जख्म भर देता है। उन्होंने लोगों को कहा कि आपने 30 साल सब्र कर लिया। 13 साल तो वड़िंग को हो गए, 16 साल मेरे पुराने साथी ने उर्दू बोलकर निकाल दिए। लेकिन किया कुछ नहीं नहीं। मैं अच्छी कलाकारी करा रहा था। मनप्रीत सिंह बादल ने पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब (पीपीपी) बनाई, साथ ही कहा कि जो भी पंजाब के लिए कुछ करना चाहते हैं, वह मेरे साथ आ जाए। मैं इनके साथ आ गया। मैं आज भी यहां पर खड़ा हूं, उसने कई खुद कई पार्टियां बदल ली। बठिंडा से कांग्रेस का चुनाव लड़ लिया। पहले गिद्दड़बाहा छोड़कर बठिंडा चला गया। वहां हार मिली तो वापस आ गया। दूसरा लुधियाना चला गया। उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के नेताओं से हाथ मिलाने पर हाथ देखने पड़ते है। उन्होंने कहा यह लोग किसी को नहीं छोड़ते है। रेत बजरी तो दूर समोसे की रेहड़ी चल जाए तो उसे भी अपनी कहते हैं। फाटक नहीं बनाने के पीछे दिया था यह तर्क सीएक ने कहा कि गिद्दड़बाहा शहर में फाटक है। रोजाना बडे़ लोग यहां से गुजरते हैं। एक दिन वह मनप्रीत बादल के साथ जा रहे थे। फाटक लगा हुआ था। इस दौरान मनप्रीत बादल उतरकर वहां से गुजर रहे लोगों से मिलने लगे। मैंने बाद में उनसे कहा कि आप तो खजाना मंत्री रहे है, यहां पर फ्लाई ओवर बना देते है। ताकि लाेगाें का सफर आसान हो जाता। इस पर मनप्रीत का जवाब था कि पुल नहीं बनाना है। वैसे तो हमारे लोग जुटते नहीं हैं। इसी बहाने मिल तो लेते है। उन्होंने कहा कि देखों लो इनकी सोच, अब यह लोग फाटक वाले रह गए है। नेता रिटायर ही नहीं होते हैं सीएम ने कहा कि विरोधी दल के नेता सोने के चम्मच लेकर पैदा हो गए। इन्होंने कभी जमीन तो देखी नहीं है। कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि दो दिन पहले तोता कलर की पगड़ी बांधकर वह खन्ना मंडी में घूम रहा थे। उन्होंने कहा कि हर डिपार्टमेंट रिटायरमेंट उम्र होती है। पंजाब सरकार में 58 साल व केंद्र 60 साल के रिटायर होते हैं। लेकिन लीडर रिटायर नहीं होते है। उन्होंने कहा अब युवाओं को मौका दे दो। उन्होंने कहा कि मैं सीधा और सच बोलता हूं। पंजाब सीएम भगवंत मान आज (मंगलवार) को गिद्दड़बाहा में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इस मौके उन्होंने विरोधी दलों पर जमकर तंज कसे। सीएम ने कहा कि मेरे पुरानी साथी मनप्रीत बादल ने 16 साल उर्दू बोल कर निकाल दिए हैं। अब इनके साथ लोग नहीं रह गए हैं, केवल फाटक पर खड़े होकर लोगों से मिलने वाले हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं इन सबके बारे में अच्छी तरह जानता हूं। वहीं, मनप्रीत बादल ने जवाबी हमला बोलते हुए इस चीज के बारे में लोग बताएंगे कि उन्होंने क्या काम किया है कि शेयर सुनाए है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कम पढ़े लिखे लोगों पर शेयरों पर ऐतराज हो जाता है। याद रहे कि पहले चार सीटों बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा में 13 नवंबर को चुनाव होने थे, जबकि अब तारीख बदल गई। अब राज्य में बीस तारीख को मतदान होगा। 23 का चुनावी नतीजे आएंगे। मैं आज भी वहीं खड़ा, मनप्रीत ने बदली कई पार्टियां सीएम ने अंग्रेजी में कहावत टाइम इज ए बेस्ट हीलर। यानी कि वक्त सबसे बड़े जख्म भर देता है। उन्होंने लोगों को कहा कि आपने 30 साल सब्र कर लिया। 13 साल तो वड़िंग को हो गए, 16 साल मेरे पुराने साथी ने उर्दू बोलकर निकाल दिए। लेकिन किया कुछ नहीं नहीं। मैं अच्छी कलाकारी करा रहा था। मनप्रीत सिंह बादल ने पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब (पीपीपी) बनाई, साथ ही कहा कि जो भी पंजाब के लिए कुछ करना चाहते हैं, वह मेरे साथ आ जाए। मैं इनके साथ आ गया। मैं आज भी यहां पर खड़ा हूं, उसने कई खुद कई पार्टियां बदल ली। बठिंडा से कांग्रेस का चुनाव लड़ लिया। पहले गिद्दड़बाहा छोड़कर बठिंडा चला गया। वहां हार मिली तो वापस आ गया। दूसरा लुधियाना चला गया। उन्होंने कहा कि विरोधी दलों के नेताओं से हाथ मिलाने पर हाथ देखने पड़ते है। उन्होंने कहा यह लोग किसी को नहीं छोड़ते है। रेत बजरी तो दूर समोसे की रेहड़ी चल जाए तो उसे भी अपनी कहते हैं। फाटक नहीं बनाने के पीछे दिया था यह तर्क सीएक ने कहा कि गिद्दड़बाहा शहर में फाटक है। रोजाना बडे़ लोग यहां से गुजरते हैं। एक दिन वह मनप्रीत बादल के साथ जा रहे थे। फाटक लगा हुआ था। इस दौरान मनप्रीत बादल उतरकर वहां से गुजर रहे लोगों से मिलने लगे। मैंने बाद में उनसे कहा कि आप तो खजाना मंत्री रहे है, यहां पर फ्लाई ओवर बना देते है। ताकि लाेगाें का सफर आसान हो जाता। इस पर मनप्रीत का जवाब था कि पुल नहीं बनाना है। वैसे तो हमारे लोग जुटते नहीं हैं। इसी बहाने मिल तो लेते है। उन्होंने कहा कि देखों लो इनकी सोच, अब यह लोग फाटक वाले रह गए है। नेता रिटायर ही नहीं होते हैं सीएम ने कहा कि विरोधी दल के नेता सोने के चम्मच लेकर पैदा हो गए। इन्होंने कभी जमीन तो देखी नहीं है। कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि दो दिन पहले तोता कलर की पगड़ी बांधकर वह खन्ना मंडी में घूम रहा थे। उन्होंने कहा कि हर डिपार्टमेंट रिटायरमेंट उम्र होती है। पंजाब सरकार में 58 साल व केंद्र 60 साल के रिटायर होते हैं। लेकिन लीडर रिटायर नहीं होते है। उन्होंने कहा अब युवाओं को मौका दे दो। उन्होंने कहा कि मैं सीधा और सच बोलता हूं।   पंजाब | दैनिक भास्कर