<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. कोल्हापुर में एक रैली के मंच से शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैं पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a>, गृहमंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> से 15 दिन महाराष्ट्र में रहने का अनुरोध करता हूं. वो 15 दिन बाद अपनी हार देखें. उनका नारा है बटेंगे तो कटेंगे लेकिन हम इसे टूटने नहीं देंगे और इसे लूटने भी नहीं देंगे.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Assembly Election 2024:</strong> महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. कोल्हापुर में एक रैली के मंच से शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मैं पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a>, गृहमंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> से 15 दिन महाराष्ट्र में रहने का अनुरोध करता हूं. वो 15 दिन बाद अपनी हार देखें. उनका नारा है बटेंगे तो कटेंगे लेकिन हम इसे टूटने नहीं देंगे और इसे लूटने भी नहीं देंगे.</p> महाराष्ट्र Bihar News: क्या बिहार की 13 करोड़ आबादी में सिर्फ 7 लाख कायस्थ? जातीय सर्वे के बीच नया बवाल शुरू
Related Posts
रोहतक में सड़क दुर्घटना में रोडवेज ड्राइवर की मौत:वर्कशॉप में बस बैक करते समय वह चपेट में आया, इलाज के दौरान तोड़ा दम
रोहतक में सड़क दुर्घटना में रोडवेज ड्राइवर की मौत:वर्कशॉप में बस बैक करते समय वह चपेट में आया, इलाज के दौरान तोड़ा दम रोहतक बस स्टैंड स्थित वर्कशॉप में एक रोडवेज चालक का एक्सीडेंट हो गया। हादसा उस समय हुआ जब चालक रविवार को रोडवेज वर्कशॉप में गया था। इस दौरान रोडवेज बस को बैक करते समय वह चपेट में आ गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान रोहतक के मदीना गांव निवासी करीब 35 वर्षीय राकेश डांगी के रूप में हुई है। जो रोडवेज में चालक के पद पर कार्यरत था। पुलिस के अनुसार राकेश डांगी अपनी बस लेकर रोडवेज वर्कशॉप में गया था। बस बैक करते समय लगी टक्कर
उसी समय वर्कशॉप में मौजूद एक कर्मचारी बस को बैक कर रहा था। इस दौरान राकेश उस बस की चपेट में आ गया और उसने समय पर बस को ब्रेक नहीं लगाया। जिसके कारण यह हादसा हुआ। इधर, सूचना मिलते ही नया बस स्टैंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतक के परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जा रही है। मृतक रोडवेज चालक राकेश डांगी दो बच्चों का पिता था। उसके एक बेटा और एक बेटी है। केस दर्ज करके जांच में जुटी पुलिस
एएसआई राजबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस स्टैंड पर वर्कशॉप में बस के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलते ही वे रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर पहुंचे। परिचालक के बयान पर केस दर्ज कर दिया गया है। बयान में बताया कि वर्कशॉप में एक कर्मचारी बस का काम करके उतार रहा था और राकेश पीछे से गुजर रहा था। इसी दौरान बैक करते समय राकेश बस की चपेट में आ गया।
नारनौल में हाथी पर दूल्हा, घोड़ा बग्गी में पहुंची बहनें:एक रुपया नेग लेकर की शादी; विदेश में नौकरी करता है युवक
नारनौल में हाथी पर दूल्हा, घोड़ा बग्गी में पहुंची बहनें:एक रुपया नेग लेकर की शादी; विदेश में नौकरी करता है युवक हरियाणा में नारनौल के मोहल्ला खड़खड़ी में शुक्रवार रात को एक शादी में कौतूहल भरा नजारा देखने को मिला। शादी में दूल्हा हाथी पर सवार होकर दुल्हन के घर आया, उसकी बहनें बग्गी में सवार होकर पहुंची। शादी में सभी नेग 1 रुपए लेकर पूरे किए गए। शादी बिना दहेज के हुई और दहेज की बजाय रिश्तों को महत्व देने पर जोर दिया गया। नारनौल में शुक्रवार रात को झुंझुनूं निवासी हरीश खन्ना बारात लेकर पहुंचे। उनकी शादी निरंजन लाल चौहान और शकुंतला चौहान की बेटी नेहा से शादी हुई। बारात पूरे राजसी शानशौकत से हाथी -घोड़ों पर सवार होकर दुल्हन लेने पहुंची। हाथी पर निकली दुल्हे की सवारी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान लोगों नें जमकर सेल्फियां ली। दुल्हे के पिता संजय कुमार खन्ना और मां शारदा खन्ना ने बताया कि इसके अतिरिक्त इस शादी की खास बात यह भी रही कि शादी के सभी नेग एक रुपए लेकर संपन्न किए गए। दहेज रहित विवाह करके उन्होंने समाज को संदेश देने का प्रयास किया है। हरीश खन्ना ने विदेश में नौकरी करते हैं और सैलरी पैकेज भी बहुत अच्छा है। उन्होंने बिना दहेज के केवल एक रुपए शगुन लेकर शादी की है। उन्होंने कहा कि अपनी खुशियों का भार लड़की के मां बाप पर डालना न तो नैतिक है और न हो व्यावहारिक। इस कारण वह केवल एक रुपए शगुन से विवाह कर रहे हैं l दुल्हन के ताऊ शिवचरण चौहान ने कहा कि समर्थ लोग समाज को दहेज रहित शादी और बेटी बेटा की समानता का संदेश दें तो यह और प्रभावी हो जाता है। दो दिन पूर्व दुल्हन नेहा के परिजनों ने भी बेटी बेटा की समानता का संदेश देते हुए बग्गी पर बनवारा निकालकर समाज को सकारत्मक संदेश दिया था। पूरे रंग चाव भव्यता के बावजूद बिना दहेज के शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है l सामाजिक संस्था प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि ऐसी सकारात्मकता से भरपूर शादियां सामाजिक बदलाव के प्रतीक हैं। लोग अब दहेज की बजाय रिश्तों को महत्व देने लगे हैं। समाज के लिए ये शुभ संकेत है। बिना मोटी रकम दहेज लिए बिना शादी करके चौहान एवं खन्ना परिवार ने पूरे समाज को उत्कृष्ट संदेश दिया है l इस दौरान शिक्षक बंसी लाल जांगिड़, सामाजिक कार्यकर्ता नरोत्तम सोनी, प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा, स्वर्णकार राज. भागीदारी मंच की जिला अध्यक्ष रवीना सोनी, मुक्ता शर्मा, दुल्हन के ताऊ शिव चरण, चाचा अजित चौहान, कृष्ण कुमार चौहान, नीतेश, निशांत एवं अन्य परिजन तथा दूल्हा पक्ष के भी अनेक गणमान्य ज़न उपस्थित रहे l
यूपी उपचुनाव: चुनाव प्रचार खत्म होते ही इस संगठन ने किया BJP को समर्थन, लोगों से जिताने की अपील की
यूपी उपचुनाव: चुनाव प्रचार खत्म होते ही इस संगठन ने किया BJP को समर्थन, लोगों से जिताने की अपील की <p style=”text-align: justify;”><strong>UP ByElections 2024:</strong> व्यापारी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल ने यूपी में विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी का खुला समर्थन करते हुए लोगों से उसे जिताने की अपील की है. कंछल का दावा है कि उनकी अगवाई वाला उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल इस चुनाव में पूरी तरह बीजेपी का समर्थन कर रहा है. व्यापारियों ने बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया है और लोगों से उसे जिताने की अपील भी कर रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रहे बनवारी लाल कंछल के मुताबिक मुलायम सिंह यादव के राज में भी व्यापारियों के हित में कई काम हुए थे, लेकिन जितना काम योगी सरकार में हुआ है, उतना इससे पहले कभी नहीं हुआ. योगीराज में व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. उनका बिजनेस अच्छे से चलता है. केंद्र की सरकार ने व्यापारियों के लिए पेंशन की शुरुआत की है. इसके अलावा यूपी में व्यापारिक कल्याण बोर्ड गठित किया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>25 साल राज करेगी BJP- कंछल</strong><br />कंछल के मुताबिक बीजेपी की केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार ने व्यापारियों के हित में इतने काम किए हैं और उन्हें इतना मजबूत किया है कि सभी व्यापारी बीजेपी के बंधुआ मजदूर की तरह उसके साथ हो गए हैं. कंछल का दावा है कि बीजेपी अभी कम से कम पचीस साल राज करेगी. ऐसे में उसका साथ देने में व्यापारियों का अपना हित भी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-cm-yogi-adityanath-rally-in-jharkhand-assembly-election-20224-congress-jmm-rjd-ann-2825929″><strong>’झारखंड में नेताओं के घरों में मिल रहे नोटों के पहाड़, नौकरों के घर करोड़ों रुपये’- सीएम योगी</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल आज अपने संगठन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की बैठक करने के लिए प्रयागराज आए हुए थे. इस मौके पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नए पदाधिकारियों के नाम का ऐलान भी किया. उन्होंने दवा व्यापारी अनिल कुमार दुबे को जिलाध्यक्ष, सूरज सोनकर को महामंत्री, सिविल लाइंस के व्यापारी राणा चावला को अध्यक्ष, चौक इलाके के पुराने व्यापारी नेता सुहैल अहमद को महामंत्री नियुक्त किया है. इसके अलावा दिवंगत व्यापारी नेता विजय अरोड़ा के बेटे साहिल अरोरा को युवा इकाई का अध्यक्ष और शुभम केसरवानी व निखिल मलंग को महामंत्री नियुक्त किया गया है. महिला इकाई में किसी की भी नियुक्ति नहीं की गई है.</p>