गुजरात: इंटरव्यू के लिए जुटी बेरोजगारों की फौज! रेलिंग टूटने से गिरे युवक, कांग्रेस बोली- ‘देश का सबसे बड़ा कैंसर…’

गुजरात: इंटरव्यू के लिए जुटी बेरोजगारों की फौज! रेलिंग टूटने से गिरे युवक, कांग्रेस बोली- ‘देश का सबसे बड़ा कैंसर…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Congress On Job Interview Video:</strong> गुजरात के अंकलेश्वर में जॉब के इंटरव्यू के लिए जुटी युवाओं के भीड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अंकलेश्वर के एक नामी होटल में ओपन इंटरव्यू के दौरान इतनी भारी संख्या में युवा पहुंचे थे कि वहां रेलिंग तक टूट गई और कई छात्र गिर गए. इस वीडियो को अब गुजरात कांग्रेस ने शेयर करते हुए बीजेपी को घेरा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>गुजरात कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ” बीजेपी की सरकार के 30 साल के शासन काल में गुजरात में सबसे ज़्यादा बेरोजगारी. देश का सब से बड़ा कैंसर बेरोजगारी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वादा पूरा न करना बीजेपी की पुरानी आदत- कांग्रेस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए आगे लिखा, ”चुनाव से पहले हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करना और बाद में वादा पूरा न करना बीजेपी की पुरानी आदत है. गुजरात में अंकलेश्वर की होटल के बाहर इंटरव्यू देने के लिए भारी संख्या में युवक पहुंचे! भीड़ की वजह से रेलिंग टूट गई.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>भाजपा की सरकार के ३० साल के शासन काल में गुजरात में सबसे ज़्यादा बेरोजगारी…… <br /><br />देश का सब से बड़ा कैंसर बेरोजगारी है , चुनावसे पहले हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करना और बाद में वादा पूरा न करना भाजपा की पुरानी आदत हैं।<br /><br />गुजरात में अंकलेश्वर की होटल के बहार ईन्टरव्यू&hellip; <a href=”https://t.co/DzJYp9Eukp”>pic.twitter.com/DzJYp9Eukp</a></p>
&mdash; Gujarat Congress (@INCGujarat) <a href=”https://twitter.com/INCGujarat/status/1811343688108302745?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 11, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंटरव्यू के लिए जुटी युवाओं की भीड़</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि अंकलेश्वर के एक नामी होटल में ओपन इंटरव्यू के दौरान भारी संख्या में बेरोजगार युवक पहुंचे थे. संख्या अधिक होने की वजह से युवा एक दूसरे पर चढ़ते नजर आ रहे हैं और फिर रेलिंग टूट जाती है.&nbsp;भरूच जिले के अंकलेश्वर में लॉर्ड्स प्लाजा होटल में जीआईडीसी स्थित थर्मैक्स कंपनी की ओर से ओपन इंटरव्यू आयोजित की गई थी. हजारों युवाओं की भीड़ जुटने से होटल की रेलिंग गिर गई, जिसमें कुछ युवक नीचे गिर गये.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>10 पद के लिए हजारों युवा जुटे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि, सौभाग्य से किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आईं हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.&nbsp;जानकारी के मुताबिक जगडीया जीआईडीसी स्थित थर्मैक्स कंपनी की ओर से अंकलेश्वर के एक नामी होटल में ओपन इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. जिसमें सिर्फ 10 पदों पर भर्ती होनी थी, कुछ ही समय में हजारों अभ्यर्थी नौकरी पाने की उम्मीद लेकर पहुंचे. भारी भीड़ की वजह से स्थिति विकट हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”गुजरात के मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, छात्रों से किया ये वादा” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/gujarat-medical-college-fee-hike-congress-state-president-shaktisinh-gohil-reaction-promises-to-students-2733250″ target=”_self”>गुजरात के मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, छात्रों से किया ये वादा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gujarat Congress On Job Interview Video:</strong> गुजरात के अंकलेश्वर में जॉब के इंटरव्यू के लिए जुटी युवाओं के भीड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अंकलेश्वर के एक नामी होटल में ओपन इंटरव्यू के दौरान इतनी भारी संख्या में युवा पहुंचे थे कि वहां रेलिंग तक टूट गई और कई छात्र गिर गए. इस वीडियो को अब गुजरात कांग्रेस ने शेयर करते हुए बीजेपी को घेरा है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>गुजरात कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ” बीजेपी की सरकार के 30 साल के शासन काल में गुजरात में सबसे ज़्यादा बेरोजगारी. देश का सब से बड़ा कैंसर बेरोजगारी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वादा पूरा न करना बीजेपी की पुरानी आदत- कांग्रेस</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए आगे लिखा, ”चुनाव से पहले हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करना और बाद में वादा पूरा न करना बीजेपी की पुरानी आदत है. गुजरात में अंकलेश्वर की होटल के बाहर इंटरव्यू देने के लिए भारी संख्या में युवक पहुंचे! भीड़ की वजह से रेलिंग टूट गई.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>भाजपा की सरकार के ३० साल के शासन काल में गुजरात में सबसे ज़्यादा बेरोजगारी…… <br /><br />देश का सब से बड़ा कैंसर बेरोजगारी है , चुनावसे पहले हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करना और बाद में वादा पूरा न करना भाजपा की पुरानी आदत हैं।<br /><br />गुजरात में अंकलेश्वर की होटल के बहार ईन्टरव्यू&hellip; <a href=”https://t.co/DzJYp9Eukp”>pic.twitter.com/DzJYp9Eukp</a></p>
&mdash; Gujarat Congress (@INCGujarat) <a href=”https://twitter.com/INCGujarat/status/1811343688108302745?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 11, 2024</a></blockquote>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंटरव्यू के लिए जुटी युवाओं की भीड़</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि अंकलेश्वर के एक नामी होटल में ओपन इंटरव्यू के दौरान भारी संख्या में बेरोजगार युवक पहुंचे थे. संख्या अधिक होने की वजह से युवा एक दूसरे पर चढ़ते नजर आ रहे हैं और फिर रेलिंग टूट जाती है.&nbsp;भरूच जिले के अंकलेश्वर में लॉर्ड्स प्लाजा होटल में जीआईडीसी स्थित थर्मैक्स कंपनी की ओर से ओपन इंटरव्यू आयोजित की गई थी. हजारों युवाओं की भीड़ जुटने से होटल की रेलिंग गिर गई, जिसमें कुछ युवक नीचे गिर गये.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>10 पद के लिए हजारों युवा जुटे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि, सौभाग्य से किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आईं हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.&nbsp;जानकारी के मुताबिक जगडीया जीआईडीसी स्थित थर्मैक्स कंपनी की ओर से अंकलेश्वर के एक नामी होटल में ओपन इंटरव्यू का आयोजन किया गया था. जिसमें सिर्फ 10 पदों पर भर्ती होनी थी, कुछ ही समय में हजारों अभ्यर्थी नौकरी पाने की उम्मीद लेकर पहुंचे. भारी भीड़ की वजह से स्थिति विकट हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”गुजरात के मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, छात्रों से किया ये वादा” href=”https://www.abplive.com/states/gujarat/gujarat-medical-college-fee-hike-congress-state-president-shaktisinh-gohil-reaction-promises-to-students-2733250″ target=”_self”>गुजरात के मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी, छात्रों से किया ये वादा</a></strong></p>  गुजरात Sri Ganganagar: ओवरब्रिज पर चढ़ते हुए ट्रक अनियंत्रित होकर दो महिलाओं पर पलटा, एक की दर्दनाक मौत