गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया अरेस्ट:गलती से कर गया इंटरनेशनल बॉर्डर पार; जांच के बाद बीएसएफ ने पुलिस को सौंपा

गुरदासपुर बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया अरेस्ट:गलती से कर गया इंटरनेशनल बॉर्डर पार; जांच के बाद बीएसएफ ने पुलिस को सौंपा

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तानी नागरिक को अरेस्ट किया है। आरोपी की गिरफ्तारी गांव ठाकुरपुर के पास सीमा पर हुई। आरोपी से उसका शिनाख्त कार्ड मिला है। जिस पर उसकी पहचान हुसनैन लिखी है और वह गुज्जरांवाला का रहने वाला है। पूछताछ में यह सामने आया है कि उसने अनजाने में भारतीय सीमा में प्रवेश किया और उसके पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। घटना की पुष्टि करते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि- “बीएसएफ जवानों ने गुरदासपुर के ठाकुरपुर गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद एक पाकिस्तानी नागरिक को काबू किया। पूछताछ में पता चला कि उसने अनजाने में सीमा लांघी थी और उसके पास से कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला।” बीएसएफ ने पकड़े गए व्यक्ति को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से पड़ताल की जा रही है, ताकि किसी संभावित साजिश या सुरक्षा चूक की आशंका से इनकार नहीं किया जा सके। पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले इससे पहले भी 6 फरवरी 2024 को बीएसएफ ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो पाकिस्तानी नागरिकों को सीमा पार करते हुए पकड़ा था। वहीं, पिछले साल अक्टूबर में भी पंजाब के गजनीवाला गांव के पास एक पाक नागरिक को भारतीय क्षेत्र में घुसते हुए रोका गया था। उस समय बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष औपचारिक विरोध दर्ज कराया था और मानवीय आधार पर घुसपैठिए को वापस सौंप दिया गया था। लगातार बढ़ती घुसपैठ पर चिंता सीमा पर बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गई हैं। भले ही कई मामलों में यह “अनजाने में घुसपैठ” बताई जाती है, लेकिन बार-बार ऐसी घटनाओं का होना सीमा की निगरानी और खुफिया व्यवस्था की सघनता बढ़ाने की मांग करता है। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तानी नागरिक को अरेस्ट किया है। आरोपी की गिरफ्तारी गांव ठाकुरपुर के पास सीमा पर हुई। आरोपी से उसका शिनाख्त कार्ड मिला है। जिस पर उसकी पहचान हुसनैन लिखी है और वह गुज्जरांवाला का रहने वाला है। पूछताछ में यह सामने आया है कि उसने अनजाने में भारतीय सीमा में प्रवेश किया और उसके पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। घटना की पुष्टि करते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी दी कि- “बीएसएफ जवानों ने गुरदासपुर के ठाकुरपुर गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद एक पाकिस्तानी नागरिक को काबू किया। पूछताछ में पता चला कि उसने अनजाने में सीमा लांघी थी और उसके पास से कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला।” बीएसएफ ने पकड़े गए व्यक्ति को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से पड़ताल की जा रही है, ताकि किसी संभावित साजिश या सुरक्षा चूक की आशंका से इनकार नहीं किया जा सके। पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले इससे पहले भी 6 फरवरी 2024 को बीएसएफ ने दो अलग-अलग घटनाओं में दो पाकिस्तानी नागरिकों को सीमा पार करते हुए पकड़ा था। वहीं, पिछले साल अक्टूबर में भी पंजाब के गजनीवाला गांव के पास एक पाक नागरिक को भारतीय क्षेत्र में घुसते हुए रोका गया था। उस समय बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष औपचारिक विरोध दर्ज कराया था और मानवीय आधार पर घुसपैठिए को वापस सौंप दिया गया था। लगातार बढ़ती घुसपैठ पर चिंता सीमा पर बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गई हैं। भले ही कई मामलों में यह “अनजाने में घुसपैठ” बताई जाती है, लेकिन बार-बार ऐसी घटनाओं का होना सीमा की निगरानी और खुफिया व्यवस्था की सघनता बढ़ाने की मांग करता है।   पंजाब | दैनिक भास्कर