गुरदासपुर में एक ही दिन में मिले 3 शव:झांडियों में पड़ी थी तीनों लाशें, नशे की ओवरडोल से हुई मौत

गुरदासपुर में एक ही दिन में मिले 3 शव:झांडियों में पड़ी थी तीनों लाशें, नशे की ओवरडोल से हुई मौत

गुरदासपुर जिले के दीनानगर के निकटवर्ती गांव डीडा सासियां में रजवाहा के साथ झाड़ियां से दो युवकों जबकि गांव झंगी स्वरूप दास की झाड़ियां से एक युवक की लाश बरामद हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामलों को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। झाडियों में मिले शव जानकारी के अनुसार दीनानगर के साथ लगते गांव डीडा सासियां में बाद दोपहर रजवाहे के साथ झाड़ियां में कुछ राहगीरों ने दो युवकों की बहुत खराब अवस्था में लाशें देखी। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई तथा मौके पर लोग एकत्रित हो गए। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान जब पुलिस लाशें मिलने की कार्रवाई कर रही थी तो डीडा सासियां के थोड़ी दूरी पर ही गांव झंगी सरुपदास में भी झाड़ियों में एक युवक की लाश बरामद हुई। मामले की जांच में जुटी पुलिस बताया गया है कि डीडा सांसियां में नशों का कारोबार बड़े स्तर पर चलता है तथा दूर-दूर से नशेड़ी लोग इस गांव में नशा करने के लिए पहुंचते हैं। जिन युवकों की लाशें बरामद हुई है उनकी अभी तक पहचान नहीं हुई है। इस गांव में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर नाकाबंदी करके सर्च अभियान कई बार चलाया गया जा चुका है। परंतु हर बार पुलिस खाली हाथ वापस लौट आई है। जबकि नशे का कारोबार निरंतर जारी है। पुलिस ने तीनों लाशें अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरदासपुर जिले के दीनानगर के निकटवर्ती गांव डीडा सासियां में रजवाहा के साथ झाड़ियां से दो युवकों जबकि गांव झंगी स्वरूप दास की झाड़ियां से एक युवक की लाश बरामद हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामलों को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। झाडियों में मिले शव जानकारी के अनुसार दीनानगर के साथ लगते गांव डीडा सासियां में बाद दोपहर रजवाहे के साथ झाड़ियां में कुछ राहगीरों ने दो युवकों की बहुत खराब अवस्था में लाशें देखी। जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई तथा मौके पर लोग एकत्रित हो गए। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान जब पुलिस लाशें मिलने की कार्रवाई कर रही थी तो डीडा सासियां के थोड़ी दूरी पर ही गांव झंगी सरुपदास में भी झाड़ियों में एक युवक की लाश बरामद हुई। मामले की जांच में जुटी पुलिस बताया गया है कि डीडा सांसियां में नशों का कारोबार बड़े स्तर पर चलता है तथा दूर-दूर से नशेड़ी लोग इस गांव में नशा करने के लिए पहुंचते हैं। जिन युवकों की लाशें बरामद हुई है उनकी अभी तक पहचान नहीं हुई है। इस गांव में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर नाकाबंदी करके सर्च अभियान कई बार चलाया गया जा चुका है। परंतु हर बार पुलिस खाली हाथ वापस लौट आई है। जबकि नशे का कारोबार निरंतर जारी है। पुलिस ने तीनों लाशें अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर