पंजाब के गुरदसपुर के कस्बा फतेहगढ़ चुंडियां में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक गांव की महिलाओं के तानों से परेशान था, जिसके चलते उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया। मृतक की पहचान मनजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह के तौर पर हुई है। मृतक मनजीत सिंह के भतीजे गुरमीत सिंह ने बताया कि उसकी शादी 7 साल पहले हुई थी। उसकी पत्नी के गांव के ही एक लड़के के साथ अवैध संबंध थे। इसके बारे में पड़ोस में ही रहने उसकी पत्नी की सहेलियों को इस बारे में सब कुछ पता था। वह अक्सर ही उसके चाचा मनजीत सिंह को बेईज्जत करती रहती थी। सरप्राइज देने विदेश वापस लौटा पति गुरमीत सिंह ने बताया कि 26 सितंबर को वह अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए विदेश से वापस घर लौटा था। उसने घर आकर देखा तो उसकी पत्नी अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी, जिस पर उसने अपनी पत्नी को भला-बुरा कहा था। जब पत्नी ने अपने प्रेमी को इस बारे में बताया तो प्रेमी ने एक मैसेज भेज उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उसी शाम उसकी पत्नी घर से कहीं चली गई। खेत में जाकर निगला जहरीला पदार्थ इस सारी घटना के बारे में उसकी पत्नी की सहेली रजनी और मनदीप कौर को सब कुछ पता था। वह उसके चाचा को इस बारे में बार बार कमेंट कर बेइज्जत किया करती थी, जिससे दुखी होकर उसके चाचा मनजीत सिंह ने खेतों में जाकर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। वहीं, इस मामले में थाना फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस ने गुरमीत सिंह के बयान पर उसकी पत्नी, पत्नी के प्रेमी गगन और पत्नी की सहेली रजनी और मनदीप कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पंजाब के गुरदसपुर के कस्बा फतेहगढ़ चुंडियां में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक गांव की महिलाओं के तानों से परेशान था, जिसके चलते उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया। मृतक की पहचान मनजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह के तौर पर हुई है। मृतक मनजीत सिंह के भतीजे गुरमीत सिंह ने बताया कि उसकी शादी 7 साल पहले हुई थी। उसकी पत्नी के गांव के ही एक लड़के के साथ अवैध संबंध थे। इसके बारे में पड़ोस में ही रहने उसकी पत्नी की सहेलियों को इस बारे में सब कुछ पता था। वह अक्सर ही उसके चाचा मनजीत सिंह को बेईज्जत करती रहती थी। सरप्राइज देने विदेश वापस लौटा पति गुरमीत सिंह ने बताया कि 26 सितंबर को वह अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए विदेश से वापस घर लौटा था। उसने घर आकर देखा तो उसकी पत्नी अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी, जिस पर उसने अपनी पत्नी को भला-बुरा कहा था। जब पत्नी ने अपने प्रेमी को इस बारे में बताया तो प्रेमी ने एक मैसेज भेज उसे जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उसी शाम उसकी पत्नी घर से कहीं चली गई। खेत में जाकर निगला जहरीला पदार्थ इस सारी घटना के बारे में उसकी पत्नी की सहेली रजनी और मनदीप कौर को सब कुछ पता था। वह उसके चाचा को इस बारे में बार बार कमेंट कर बेइज्जत किया करती थी, जिससे दुखी होकर उसके चाचा मनजीत सिंह ने खेतों में जाकर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। वहीं, इस मामले में थाना फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस ने गुरमीत सिंह के बयान पर उसकी पत्नी, पत्नी के प्रेमी गगन और पत्नी की सहेली रजनी और मनदीप कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
होशियारपुर के युवक की दुबई में मौत:3 महीने पहले गया विदेश, सड़क हादसे में तोड़ा दम, दो दिन पहले हुई पिता से बात
होशियारपुर के युवक की दुबई में मौत:3 महीने पहले गया विदेश, सड़क हादसे में तोड़ा दम, दो दिन पहले हुई पिता से बात पंजाब में होशियारपुर टांडा के गांव खानपुर के 33 साला नौजवान लखविंदर सिंह की दुबई में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतक युवक लखविंदर के पिता परगट सिंह ने बताया कि उनके दो बेटे है और लखविंदर छोटा बेटा था। लखविंदर सिर्फ तीन महीने पहले दुबई गया था और वहां नॉन फूड एलआईसी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। लखविंदर अपने काम से बहुत खुश था। मिल गया था दुबई का ड्राइविंग लाइसेंस उन्होंने बताया कि, अभी कुछ दिनों पहले लखविंदर ने फोन पर बताया था कि उसे दुबई का ड्राइविंग लाइसेंस भी मिल गया है। इस बात से पूरे परिवार में खुशी की लहर थी, परंतु कल शाम 6 बजे जब लखविंदर की मौत की खबर आई तो सारी खुशी मातम में बदल गई। परगट सिंह का कहना है कि हमें फोन पर बताया गया कि डिलीवरी के काम दौरान लखविंदर का एक्सीडेंट हो गया है और उसकी मौत हो गई। परिवार ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से अपील की है के लखविंदर की मौत की जांच करवाई जाए और उसका पार्थिव शरीर गांव खानपुर पहुंचाने में सहयोग किया जाए ताकि परिवार उसका अंतिम संस्कार कर सके।
पंजाब पुलिस का अपराधियों पर बड़ा एक्शन:1673 मोबाइल के IMEI नंबर और 6500 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक, 400 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच
पंजाब पुलिस का अपराधियों पर बड़ा एक्शन:1673 मोबाइल के IMEI नंबर और 6500 सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक, 400 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों, गैंगस्टरों और आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस के इंटरनल सिक्योरिटी विंग ने ढाई साल में 1673 ऐसे मोबाइल की पहचान की थी, जो अपराधियों द्वारा प्रयोग किए जा रहे थे। ऐसे में इन सभी मोबाइल के IMEI नंबर और 475 मोबाइल नंबर ब्लॉक करवाए गए हैं। इसके अलावा 6500 के करीब सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई की है। ताकि आरोपी इनका प्रयोग न कर पाए। पंजाब पुलिस के IG हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह ने यह जानकारी सोमवार को दी। 290 ड्रोन अब तक गिराए गए IG ने बताया कि तस्करों पर पुलिस की कड़ी नजर है। BSF और पंजाब पुलिस बॉर्डर पर हर मूवमेंट पर नजर रखते हैं। ढाई साल में 939 ड्रोन साइटिंग हुई है, इस दौरान 290 ड्रोन को गिराया है। साथ ही करोड़ों रुपए की ड्रग्स पकड़ी है। नशा तस्करी की 29152 FIR दर्ज इस समय अवधि में सरकार ने 29152 एफआईआर दर्ज हुई है। जिसमें 39840 आरोपी पकड़े गए। इस दौरान 3581 कॉमर्शियल कैटेगरी के केस दर्ज कर 5856 बड़े तस्कर पकड़े गए है। कॉमर्शियल कैटेगरी की एफआईआर एसटीएफ के थाने में सबसे अधिक दर्ज हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर अमृतसर रूरल और तीसरे नंबर होशियारपुर में दर्ज हुई है। 245 केसों में 264 ए केस के तहत कार्रवाई की है। साथ इसमें शामिल लोगों को सुधरने का मौका दिया है।
पंजाब में अमृतपाल के भाई की रिमांड पर सुनवाई आज:जालंधर पुलिस करेगी पूछताछ, ड्रग मामले में गिरफ्तारी, क्रिमिनल रिवीजन अर्जी दाखिल
पंजाब में अमृतपाल के भाई की रिमांड पर सुनवाई आज:जालंधर पुलिस करेगी पूछताछ, ड्रग मामले में गिरफ्तारी, क्रिमिनल रिवीजन अर्जी दाखिल पंजाब के श्री खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के बड़े भाई हरप्रीत सिंह हैप्पी को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को फिल्लौर कोर्ट से रिमांड नहीं मिला। इसको लेकर फिल्लौर पुलिस ने जालंधर सेशन कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसमें रिमांड की मांग की गई थी। जिस पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई होगी। हैप्पी को फिल्लौर पुलिस ने उसके साथी लवप्रीत के साथ 11 जुलाई की शाम फिल्लौर हाईवे से पकड़ा था। इनके पास से 4 ग्राम आइस बरामद हुई थी। निचली अदालत से दोनों का रिमांड न मिलने के कारण पुलिस ने एडिशनल सेशन जज केके जैन की अदालत में क्रिमिनल रिवीजन अर्जी दाखिल की है। जिस पर आज सुनवाई होगी। वहीं, हैप्पी और लवप्रीत जिस व्यक्ति से ड्रग्स लेकर आए थे, उसे पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। इनमें आइस सप्लायर संदीप अरोड़ा और संदीप के फोटोग्राफर दोस्त मनीष मरवाहा का नाम शामिल है। लुधियाना से 10 हजार की आइस लेकर आया था हैप्पी मिली जानकारी के अनुसार हैप्पी और लवप्रीत अपने क्रेटा गाड़ी में सवार होकर लुधियाना के हैबोवाल के रहने वाले संदीप से 10 हजार रुपए की आइस ड्रग लेकर आए थे। पुलिस ने संदीप को भी पकड़ा लिया था। इस पर एसएसपी अंकुल गुप्ता ने कहा था कि रूटीन चेकिंग के दौरान पुलिस ने फिल्लौर हाईवे से दोनों को गिरफ्तार किया था। दोनों काले शीशे वाली सफेद क्रेटा कार में बैठकर ड्रग्स लेने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों के पास लाइटर और पन्नी थी। अमृतपाल के वकील ने कहा था कि झूठा पर्चा दर्ज किया खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के वकील ईमान सिंह ने हरप्रीत की गिरफ्तारी पर कहा था कि पुलिस ने सियासत के दबाव में आकर झूठा केस दर्ज किया है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी द्वारा बदलाखोरी की राजनीति की जा रही है। आम आदमी पार्टी द्वारा अमृतपाल की देखरेख में बनाई जा रही पार्टी को क्षति पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। जिससे क्षेत्रीय पार्टी पंजाब में सिर न उठा सके। ये झूठा केस 2-4 ग्राम के लिए बना दिया गया। जिले का एसएसपी सिर्फ चार ग्राम नशीले पदार्थ के लिए प्रेसवार्ता कर रहा है। इस झूठे केस में उच्च अधिकारी कैसे शामिल हैं, एसएसपी की प्रेसवार्ता से पता चलता है। आगे तो कभी गाड़ियों की चेकिंग हाईवे पर नहीं हुई, मगर आज ही होनी थी। ऐसे में पहले भी अमृतपाल सिंह के परिवार को टारगेट किया गया था। कौन है अमृतपाल, जो नशा विरोधी मुहिम से सुर्खियों में आया अमृतपाल मूल रूप से अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव के रहने वाला है। अमृतपाल दुबई में रहते था। लाल किला हिंसा से चर्चा में आए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत के बाद 2022 में पंजाब लौटा। यहां आकर दीप सिद्धू के संगठन वारिस पंजाब दे का चीफ बन गया। इसके बाद अमृतपाल ने पंजाब में नशा विरोधी मुहिम चलानी शुरू कर दी। उसने अपने गांव जल्लूपुर खेड़ा में नशा छुड़ाओ केंद्र तक खोला। अमृतपाल ने पंजाब में नशा विरोधी लहर भी चलाई। हालांकि इसी दौरान बाद अमृतपाल ने भड़काऊ और खालिस्तान समर्थित बयानबाजी शुरू कर दी। जिस वजह से पुलिस ने अमृतपाल के एक साथी को हिरासत में ले लिया। उसे छुड़ाने के लिए अमृतपाल ने साथियों के साथ अजनाला पुलिस थाने में धरना दिया। अमृतपाल पर आरोप लगे कि उन्होंने थाने पर हमला किया। पुलिस से टकराव हुआ। इसके बाद पंजाब पुलिस ने अमृतपाल पर केस दर्ज कर घेराबंदी शुरू कर दी। कई दिनों की फरारी के बाद अमृतपाल को जनरैल सिंह भिंडरावाले के गांव रोडे से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद अमृतपाल पर देश विरोधी साजिश रचने का आरोप लगाकर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट (NSA) के तहत केस दर्ज कर असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया था।