अयोध्या में भेड़िए ने महिला को घायल किया:दुर्गा पूजा देखने जा रही थी, चेहरे पर गंभीर घाव; ग्रामीण बोले- कई दिन से दिख रहा भेड़िया

अयोध्या में भेड़िए ने महिला को घायल किया:दुर्गा पूजा देखने जा रही थी, चेहरे पर गंभीर घाव; ग्रामीण बोले- कई दिन से दिख रहा भेड़िया

अयोध्या में रविवार रात भेड़िए ने एक महिला पर हमला कर दिया। झपट्टा मारकर उसका एक साइड का गाल खा गया। परिवार वालों ने किसी तरह से महिला को भेड़िए के चंगुल से छुड़ाया। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के आदिलपुर स्थित खड़भड़ेपुर गांव की है। कल रात को 60 साल की तारावती अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा देखने जा रही थी। तभी झाड़ियों से निकल कर भेड़िए ने महिला पर हमला कर दिया। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही भेड़िए ने महिला का गाल नोच लिया। परिजनों ने पत्थर मारकर उसे भगाया। घायल महिला को लेकर खड़भड़ेपुर PHC पहुंचे। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि भेड़िया 2-3 दिन से उरूवा वैश्य, जमोलिया, आदिलपुर, रेवतीगंज के आसपास देखा जा रहा है। मोबाइल में ग्रामीणों ने फोटो भी क्लिक की है। गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। कुमारगंज वन क्षेत्र अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया, ग्रामीणों का दावा है कि भेड़िए ने हमला किया है। हालांकि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वन विभाग की टीम लगा दी गई है। यूपी के कई जिलों में इन दिनों जंगली जानवरों की दहशत है, आगे पढ़िए… लखीमपुर में तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाए पिंजरे और कैमरे लखीमपुर खीरी में 24 घंटे के अंदर लगातार तेंदुए के दो हमलों के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है l क्षेत्र में 2 पिंजरे और कैमरे लगाए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से पार्क से निकलकर तेंदुआ ग्रामीण इलाकों में हमला कर रहा है। शनिवार देर शाम गांव गंगाबेहड़ निवासी मुनव्वर अपने बेटे साजेब उर्फ छोटू को बैठाकर साइकिल से घर जा रहा था। गांव के पास गन्ने के खेत में बैठे तेंदुए ने साजेब को दबोच लिया और भाग गया। तलाश के बाद बच्चे का आधा खाया शव बरामद हुआ। यूपी में भेड़िए और बाघ ने ली 15 जानें यूपी के कई जिलों में बाघ, तेंदुआ और भेड़ियों का आतंक है। लखीमपुर में बाघ के हमले में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बहराइच में भेड़िए मार्च से अब तक 10 लोगों को शिकार बना चुके हैं। इनमें 9 बच्चे और एक महिला शामिल है। 5 अक्टूबर की रात एक भेड़िए को ग्रामीणों ने मार डाला। उससे पहले वन विभाग 5 भेड़िए पकड़ चुका है। मतलब, कुल 6 भेड़ियों का सफाया हो चुका है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। जिस लंगड़े भेड़िए को झुंड का सरदार बताया जा रहा है, वह पकड़ से दूर है। हालांकि, शनिवार देर शाम प्रशासन की ओर से साफ किया गया कि आखिरी भेड़िए को भी मार दिया गया। ये भी पढ़ें: यूपी में क्यों आदमखोर हो गए जंगली जानवर:बाढ़ से जंगल छोड़ गांव में घुसे यूपी के कई जिलों में बाघ, तेंदुआ और भेड़ियों का आतंक है। लखीमपुर में बाघ के हमले में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बहराइच में भेड़िए मार्च से अब तक 10 लोगों को शिकार बना चुके हैं। इनमें 9 बच्चे और एक महिला शामिल है। 5 अक्टूबर की रात एक भेड़िए को ग्रामीणों ने मार डाला। उससे पहले वन विभाग 5 भेड़िए पकड़ चुका है…(पढ़ें पूरी खबर) अयोध्या में रविवार रात भेड़िए ने एक महिला पर हमला कर दिया। झपट्टा मारकर उसका एक साइड का गाल खा गया। परिवार वालों ने किसी तरह से महिला को भेड़िए के चंगुल से छुड़ाया। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के आदिलपुर स्थित खड़भड़ेपुर गांव की है। कल रात को 60 साल की तारावती अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा देखने जा रही थी। तभी झाड़ियों से निकल कर भेड़िए ने महिला पर हमला कर दिया। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही भेड़िए ने महिला का गाल नोच लिया। परिजनों ने पत्थर मारकर उसे भगाया। घायल महिला को लेकर खड़भड़ेपुर PHC पहुंचे। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि भेड़िया 2-3 दिन से उरूवा वैश्य, जमोलिया, आदिलपुर, रेवतीगंज के आसपास देखा जा रहा है। मोबाइल में ग्रामीणों ने फोटो भी क्लिक की है। गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। कुमारगंज वन क्षेत्र अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया, ग्रामीणों का दावा है कि भेड़िए ने हमला किया है। हालांकि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वन विभाग की टीम लगा दी गई है। यूपी के कई जिलों में इन दिनों जंगली जानवरों की दहशत है, आगे पढ़िए… लखीमपुर में तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाए पिंजरे और कैमरे लखीमपुर खीरी में 24 घंटे के अंदर लगातार तेंदुए के दो हमलों के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है l क्षेत्र में 2 पिंजरे और कैमरे लगाए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से पार्क से निकलकर तेंदुआ ग्रामीण इलाकों में हमला कर रहा है। शनिवार देर शाम गांव गंगाबेहड़ निवासी मुनव्वर अपने बेटे साजेब उर्फ छोटू को बैठाकर साइकिल से घर जा रहा था। गांव के पास गन्ने के खेत में बैठे तेंदुए ने साजेब को दबोच लिया और भाग गया। तलाश के बाद बच्चे का आधा खाया शव बरामद हुआ। यूपी में भेड़िए और बाघ ने ली 15 जानें यूपी के कई जिलों में बाघ, तेंदुआ और भेड़ियों का आतंक है। लखीमपुर में बाघ के हमले में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बहराइच में भेड़िए मार्च से अब तक 10 लोगों को शिकार बना चुके हैं। इनमें 9 बच्चे और एक महिला शामिल है। 5 अक्टूबर की रात एक भेड़िए को ग्रामीणों ने मार डाला। उससे पहले वन विभाग 5 भेड़िए पकड़ चुका है। मतलब, कुल 6 भेड़ियों का सफाया हो चुका है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। जिस लंगड़े भेड़िए को झुंड का सरदार बताया जा रहा है, वह पकड़ से दूर है। हालांकि, शनिवार देर शाम प्रशासन की ओर से साफ किया गया कि आखिरी भेड़िए को भी मार दिया गया। ये भी पढ़ें: यूपी में क्यों आदमखोर हो गए जंगली जानवर:बाढ़ से जंगल छोड़ गांव में घुसे यूपी के कई जिलों में बाघ, तेंदुआ और भेड़ियों का आतंक है। लखीमपुर में बाघ के हमले में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बहराइच में भेड़िए मार्च से अब तक 10 लोगों को शिकार बना चुके हैं। इनमें 9 बच्चे और एक महिला शामिल है। 5 अक्टूबर की रात एक भेड़िए को ग्रामीणों ने मार डाला। उससे पहले वन विभाग 5 भेड़िए पकड़ चुका है…(पढ़ें पूरी खबर)   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर