अयोध्या में रविवार रात भेड़िए ने एक महिला पर हमला कर दिया। झपट्टा मारकर उसका एक साइड का गाल खा गया। परिवार वालों ने किसी तरह से महिला को भेड़िए के चंगुल से छुड़ाया। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के आदिलपुर स्थित खड़भड़ेपुर गांव की है। कल रात को 60 साल की तारावती अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा देखने जा रही थी। तभी झाड़ियों से निकल कर भेड़िए ने महिला पर हमला कर दिया। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही भेड़िए ने महिला का गाल नोच लिया। परिजनों ने पत्थर मारकर उसे भगाया। घायल महिला को लेकर खड़भड़ेपुर PHC पहुंचे। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि भेड़िया 2-3 दिन से उरूवा वैश्य, जमोलिया, आदिलपुर, रेवतीगंज के आसपास देखा जा रहा है। मोबाइल में ग्रामीणों ने फोटो भी क्लिक की है। गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। कुमारगंज वन क्षेत्र अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया, ग्रामीणों का दावा है कि भेड़िए ने हमला किया है। हालांकि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वन विभाग की टीम लगा दी गई है। यूपी के कई जिलों में इन दिनों जंगली जानवरों की दहशत है, आगे पढ़िए… लखीमपुर में तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाए पिंजरे और कैमरे लखीमपुर खीरी में 24 घंटे के अंदर लगातार तेंदुए के दो हमलों के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है l क्षेत्र में 2 पिंजरे और कैमरे लगाए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से पार्क से निकलकर तेंदुआ ग्रामीण इलाकों में हमला कर रहा है। शनिवार देर शाम गांव गंगाबेहड़ निवासी मुनव्वर अपने बेटे साजेब उर्फ छोटू को बैठाकर साइकिल से घर जा रहा था। गांव के पास गन्ने के खेत में बैठे तेंदुए ने साजेब को दबोच लिया और भाग गया। तलाश के बाद बच्चे का आधा खाया शव बरामद हुआ। यूपी में भेड़िए और बाघ ने ली 15 जानें यूपी के कई जिलों में बाघ, तेंदुआ और भेड़ियों का आतंक है। लखीमपुर में बाघ के हमले में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बहराइच में भेड़िए मार्च से अब तक 10 लोगों को शिकार बना चुके हैं। इनमें 9 बच्चे और एक महिला शामिल है। 5 अक्टूबर की रात एक भेड़िए को ग्रामीणों ने मार डाला। उससे पहले वन विभाग 5 भेड़िए पकड़ चुका है। मतलब, कुल 6 भेड़ियों का सफाया हो चुका है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। जिस लंगड़े भेड़िए को झुंड का सरदार बताया जा रहा है, वह पकड़ से दूर है। हालांकि, शनिवार देर शाम प्रशासन की ओर से साफ किया गया कि आखिरी भेड़िए को भी मार दिया गया। ये भी पढ़ें: यूपी में क्यों आदमखोर हो गए जंगली जानवर:बाढ़ से जंगल छोड़ गांव में घुसे यूपी के कई जिलों में बाघ, तेंदुआ और भेड़ियों का आतंक है। लखीमपुर में बाघ के हमले में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बहराइच में भेड़िए मार्च से अब तक 10 लोगों को शिकार बना चुके हैं। इनमें 9 बच्चे और एक महिला शामिल है। 5 अक्टूबर की रात एक भेड़िए को ग्रामीणों ने मार डाला। उससे पहले वन विभाग 5 भेड़िए पकड़ चुका है…(पढ़ें पूरी खबर) अयोध्या में रविवार रात भेड़िए ने एक महिला पर हमला कर दिया। झपट्टा मारकर उसका एक साइड का गाल खा गया। परिवार वालों ने किसी तरह से महिला को भेड़िए के चंगुल से छुड़ाया। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के आदिलपुर स्थित खड़भड़ेपुर गांव की है। कल रात को 60 साल की तारावती अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा देखने जा रही थी। तभी झाड़ियों से निकल कर भेड़िए ने महिला पर हमला कर दिया। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही भेड़िए ने महिला का गाल नोच लिया। परिजनों ने पत्थर मारकर उसे भगाया। घायल महिला को लेकर खड़भड़ेपुर PHC पहुंचे। यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि भेड़िया 2-3 दिन से उरूवा वैश्य, जमोलिया, आदिलपुर, रेवतीगंज के आसपास देखा जा रहा है। मोबाइल में ग्रामीणों ने फोटो भी क्लिक की है। गांव वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। कुमारगंज वन क्षेत्र अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया, ग्रामीणों का दावा है कि भेड़िए ने हमला किया है। हालांकि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वन विभाग की टीम लगा दी गई है। यूपी के कई जिलों में इन दिनों जंगली जानवरों की दहशत है, आगे पढ़िए… लखीमपुर में तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाए पिंजरे और कैमरे लखीमपुर खीरी में 24 घंटे के अंदर लगातार तेंदुए के दो हमलों के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है l क्षेत्र में 2 पिंजरे और कैमरे लगाए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से पार्क से निकलकर तेंदुआ ग्रामीण इलाकों में हमला कर रहा है। शनिवार देर शाम गांव गंगाबेहड़ निवासी मुनव्वर अपने बेटे साजेब उर्फ छोटू को बैठाकर साइकिल से घर जा रहा था। गांव के पास गन्ने के खेत में बैठे तेंदुए ने साजेब को दबोच लिया और भाग गया। तलाश के बाद बच्चे का आधा खाया शव बरामद हुआ। यूपी में भेड़िए और बाघ ने ली 15 जानें यूपी के कई जिलों में बाघ, तेंदुआ और भेड़ियों का आतंक है। लखीमपुर में बाघ के हमले में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बहराइच में भेड़िए मार्च से अब तक 10 लोगों को शिकार बना चुके हैं। इनमें 9 बच्चे और एक महिला शामिल है। 5 अक्टूबर की रात एक भेड़िए को ग्रामीणों ने मार डाला। उससे पहले वन विभाग 5 भेड़िए पकड़ चुका है। मतलब, कुल 6 भेड़ियों का सफाया हो चुका है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। जिस लंगड़े भेड़िए को झुंड का सरदार बताया जा रहा है, वह पकड़ से दूर है। हालांकि, शनिवार देर शाम प्रशासन की ओर से साफ किया गया कि आखिरी भेड़िए को भी मार दिया गया। ये भी पढ़ें: यूपी में क्यों आदमखोर हो गए जंगली जानवर:बाढ़ से जंगल छोड़ गांव में घुसे यूपी के कई जिलों में बाघ, तेंदुआ और भेड़ियों का आतंक है। लखीमपुर में बाघ के हमले में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। बहराइच में भेड़िए मार्च से अब तक 10 लोगों को शिकार बना चुके हैं। इनमें 9 बच्चे और एक महिला शामिल है। 5 अक्टूबर की रात एक भेड़िए को ग्रामीणों ने मार डाला। उससे पहले वन विभाग 5 भेड़िए पकड़ चुका है…(पढ़ें पूरी खबर) उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लखीमपुर में बाघ के अटैक का LIVE VIDEO:जंगल से दबे पांव निकला, 100 मीटर दौड़ाकर सुअर की गर्दन काटी, पर्यटक सहम गए
लखीमपुर में बाघ के अटैक का LIVE VIDEO:जंगल से दबे पांव निकला, 100 मीटर दौड़ाकर सुअर की गर्दन काटी, पर्यटक सहम गए लखीमपुर खीरी में बाघ ने जंगली सुअर शिकार किया। इसका वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि बाघ जंगल से दबे पांव निकलता है। अचानक जंगली सुअर पर हमला कर देता है। उसकी गर्दन काटकर खा जाता है। यह देखकर पर्यटक सहम गए। वीडियो दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर सेंचुरी का है। हालांकि, वीडियो किसी तारीख का है? इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई। 2 तस्वीरें देखिए…. 100 मीटर पीछा करने के बाद दबोचा
पूरा वीडियो 20 सेकेंड का है, जिसे वाइल्ड लाइफ के एक्सपर्ट जसवंत कलेर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। लिखा- कारवां के लोकेश ने वीडियो शूट किया है। वीडियो दिख रहा कि पर्यटक टाइगर रिजर्व में घूम रहे हैं। उनकी गाड़ी के सामने सुअर घूम रहा, तभी झाड़ियों से बाघ निकलता है। दबे पांव सुअर के पास पहुंचता है। फिर सुअर पर अटैक कर देता है। 100 मीटर पीछा करने के बाद बाघ जंगली सुअर को गिरा देता है। थोड़ी देर तक अपने पंजों में दबाकर रखता है। फिर उसकी गर्दन काट देता है। डायरेक्टर बोले- ऐसे नजारे रोज-रोज नहीं मिलते
दुधवा के डायरेक्टर ललित वर्मा का कहना है- जंगल में बाघों के शिकार की ये सामान्य प्रक्रिया है। बाघ ऐसे ही शिकार करते हैं। अभी मैंने वीडियो को नहीं देखा। किशनपुर में इन दिनों बाघों की साइटिंग हो रही। सैलानियों को अक्सर बाघ दिख जाते हैं। हमारी टीमें निगरानी में लगी रहतीं। अब शिकार करते किसी सैलानी को वीडियो मिल गया हो, ये उसकी किस्मत है। ऐसे नजारे रोज-रोज नहीं मिलते। —————————————– ये खबर भी पढ़ें- लखीमपुर में खूंखार हुआ बाघ, युवक का चेहरा खा गया:लगातार दूसरे दिन अटैक; कल लड़के को जिंदा खा गया था लखीमपुर खीरी में आदमखोर बाघ खूंखार हो गया है। 24 घंटे में दूसरी बार हमला किया। खेत में काम करने गए युवक को खींच ले गया। उसके चेहरे पर वार किया। चेहरा और कान खा गया। चीख सुनकर आस-पास काम कर रहे किसानों ने शोर मचाया। लाठी-डंडे लेकर दौड़े तो बाघ युवक को छोड़कर भाग गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी हालत गंभीर है। पढ़ें पूरी खबर
गुरदासपुर में गड्ढे को लेकर विवाद:MLA और जिला प्रशासन में खींचतान, विधायक ने फिर शुरू करवाया काम,NOC बनी विवाद की जड़
गुरदासपुर में गड्ढे को लेकर विवाद:MLA और जिला प्रशासन में खींचतान, विधायक ने फिर शुरू करवाया काम,NOC बनी विवाद की जड़ पंजाब के गुरदासपुर के तिब्बड़ी रोड पर भाई लालो चौक के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक के बीच विवाद लगातार बढ रहा है। शनिवार को प्रशासन ने चौक निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे को भरने का प्रयास किया तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया। विधायक बरिंदरजीत सिंह पहाड़ा और नगर कौंसिल प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पहाड़ा के नेतृत्व में लोगों ने गड्ढे से मिट्टी निकालकर निर्माण कार्य फिर से शुरू करवा दिया। NOC को लेकर विवाद की जड़
भाई लालो चौक के निर्माण विवाद की जड़ NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) है। जिला अधिकारियों का कहना है कि कोई NOC जारी नहीं की गई है, जबकि नगर कौंसिल और विधायक का दावा है कि सभी आवश्यक NOC प्राप्त हैं और दावा किया है कि 15.40 लाख का टेंडर भी पास हो चुका है। करीबन एक महीने पहले गड्ढे को खोदा गया। वहीं जिला प्रशासन कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे रहा है। विधायक दाह संस्कार बीच में छोड़कर मौके पर पहुंचे
विधायक पहाड़ा ने बताया कि उनकी पत्नी के चाचा का शनिवार को संस्कार था, लेकिन उन्हें सूचना मिली कि प्रशासन राजनीतिक दवाब में चौक निर्माण रोक रहा है। उन्होंने संस्कार बीच में छोड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आस पास के लोगों की मांग पर चौक का निर्माण करवाया जा रहा है।
नगर कौंसिल प्रधान एडवोकेट बलजीत सिंह पहाडा़ ने बताया कि उक्त चौक निर्माण के लिए सभी एनओसी लेने के बाद 15.40 लाख रुपए का टेंडर लगा कर काम शुरू किया गया है। लोगों ने विरोध में किया जाम गुरदासपुर में भाई लालो चौक निर्माण को लेकर विवाद चरम पर है और बढते हुए विवाद के कारण लोगों ने चौक के रास्ते को चारों तरफ से जाम कर दिया।जिसके कारण शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति बन गई और स्थानीय लोगो को काफी देर तक परेशानी उठानी पडी। डीसी गुरदासपुर उमा शंकर गुप्ता बोले मामले सबंधी जब डीसी गुरदासपुर उमा शंकर गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह मामला एडीसी जनरल देख रहे है। उनसे संपर्क किया जाए। जब मामले संबंधी एडीसी जनरल हरजिंदर सिंह के साथ संपर्क किया गया तो उन्होंने दावा किया कि नगर कौंसिल के पास चौक निर्माण के लिए एनओसी नहीं है। अगर एनओसी है तो उन्हें दिखाए। बढ़ता विवाद लोगों के लिए समस्या विवाद एक बार फिर स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच तालमेल की कमी को उजागर करता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह विवाद किस तरह से सुलझता है और इस मामले में प्रशासन और विधायक किस तरह से आगे बढ़ते हैं।
सपा के टिकट पर लड़ा था लोकसभा का चुनाव, अब गुंडागर्दी का Video वायरल, नगर निगम कर्मचारियों को राइफल लेकर दौड़ाया
सपा के टिकट पर लड़ा था लोकसभा का चुनाव, अब गुंडागर्दी का Video वायरल, नगर निगम कर्मचारियों को राइफल लेकर दौड़ाया <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> संगम नगरी प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के एक नेता की गुंडागर्दी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना से जुड़ा हुआ एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में समाजवादी पार्टी का नेता अमरनाथ मौर्य राइफल लेकर नगर निगम कर्मचारियों को दौड़ाता हुआ नजर आ रहा है. मामला एक पार्क पर कब्जा करने के विवाद से जुड़ा हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वायरल वीडियो में राइफल लेकर नगर निगम कर्मचारियों को दौड़ाने वाला समाजवादी पार्टी का नेता अमरनाथ मौर्य इसी साल हुए <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में फूलपुर सीट से पार्टी का उम्मीदवार भी था. हालांकि उसे नजदीकी मुकाबले में चार हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. आरोपी सपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने का घेराव कर हंगामा भी किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं दूसरी तरफ आरोपी सपा नेता अमरनाथ मौर्य का कहना है कि वह वीडियो में राइफल लिए जरूर नजर आ रहा है, लेकिन उसने नगर निगम कर्मचारियो को ना तो दौड़ाया और न ही किसी तरह की गुंडागर्दी की. सपा नेता का आरोप है कि किसान यूनियन के लोग खुद ही पार्क पर कब्जा करना चाह रहे थे. किसान यूनियन के लोग हंगामा करने लगे तो बाकी लोगों के साथ वह भी मामले को देखने के लिए दौड़ पड़ा था. किसान यूनियन के लोग उसके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/cm-yogi-adityanath-target-akhilesh-yadav-on-ayodhya-gomati-nagar-and-kannauj-rape-case-2765386″>अखिलेश यादव पर सीएम योगी का पलटवार, कहा- ‘बेशर्मीपूर्ण बयान ही उनकी…'</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसान यूनियन का आरोप</strong><br />यह पूरी घटना मंगलवार को दोपहर की शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर इलाके के एक पार्क की है. पार्क में सितंबर के पहले हफ्ते से गणेश उत्सव की शुरुआत होनी है. उससे पहले नगर निगम की टीम यहां जेसीबी मशीनों से मलबा हटाकर पार्क की सफाई करने के लिए पहुंची थी. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों का आरोप है कि इस पार्क के ज्यादातर हिस्से पर सपा नेता अमरनाथ सिंह मौर्य ने अवैध कब्जा कर रखा है. वहां उसने जानबूझकर मलबा फैला रखा था. आरोपी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर को नगर निगम की टीम जब मलबा हटाकर सफाई करने के लिए पहुंची तो अमरनाथ मौर्य राइफल लेकर मौके पर आ गया और उसने नगर निगम कर्मचारियों को दौड़ाते हुए सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी तरफ आरोपी सपा नेता अमरनाथ मौर्या ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है और किसान यूनियन के पदाधिकारियों पर ही पार्क कब्जा करने का आरोप लगाया है. अमरनाथ मौर्य का कहना है कि किसान यूनियन के सदस्य हंगामा कर रहे थे तो तमाम लोग उसे देखने के लिए दौड़े. दूसरे लोगों के साथ वह भी दौड़ता हुआ आगे बढ़ गया. बहरहाल इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर किसान यूनियन के लोगों ने रात को धूमनगंज थाने का घेराव किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.</p>