पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्पेशल टास्क फोर्स और सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप में कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से भेजी हेरोइन और हथियारों की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में जोराबर सिंह पुत्र हरवंत सिंह जिला गुरदासपुर के थाना कलानौर के अंतर्गत पड़ते गांव रसूलपुर और उसका साथी जर्मन सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह थाना डेरा बाबा नानक के गांव अगवान का रहने वाला है। घर में छापेमारी के दौरान किया बरामद पकड़े गए तस्करों से 540 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट, एक पिस्टल, एक मैगजीन और 5 कारतूस बरामद हुए हैं। एसटीएफ और बीएसएफ की टीम ने इनपुट के आधार पर गांव रसूलपुर में जोरावर सिंह के घर पर दबिश दौरान इस सामग्री को बरामद किया। जोरावर सिंह ने पूछताछ दौरान बताया कि इस खेप को पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने ड्रोन के जरिए सप्लाई किया था। जिसे उसने अपने साथी गांव अगवान के जर्मन सिंह के साथ मिल कर 26 जुलाई को दीनानगर के सरहदी गांव चौंतरा में एक गन्ने के खेत से प्राप्त किया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य खुलासे होने की भी संभावना है। बता दें कि बीती 25 जुलाई को गांव अगवान के एक खेत में गिरा हुआ ड्रोन बरामद हुआ था। जिसके बाद सर्च के दौरान एक अन्य खेत से पीले रंग का पैकेट बरामद हुआ था। जिसमें से 2.26 किलो हेरोइन बरामद हुई थी। पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्पेशल टास्क फोर्स और सीमा सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप में कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से भेजी हेरोइन और हथियारों की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में जोराबर सिंह पुत्र हरवंत सिंह जिला गुरदासपुर के थाना कलानौर के अंतर्गत पड़ते गांव रसूलपुर और उसका साथी जर्मन सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह थाना डेरा बाबा नानक के गांव अगवान का रहने वाला है। घर में छापेमारी के दौरान किया बरामद पकड़े गए तस्करों से 540 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट, एक पिस्टल, एक मैगजीन और 5 कारतूस बरामद हुए हैं। एसटीएफ और बीएसएफ की टीम ने इनपुट के आधार पर गांव रसूलपुर में जोरावर सिंह के घर पर दबिश दौरान इस सामग्री को बरामद किया। जोरावर सिंह ने पूछताछ दौरान बताया कि इस खेप को पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने ड्रोन के जरिए सप्लाई किया था। जिसे उसने अपने साथी गांव अगवान के जर्मन सिंह के साथ मिल कर 26 जुलाई को दीनानगर के सरहदी गांव चौंतरा में एक गन्ने के खेत से प्राप्त किया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य खुलासे होने की भी संभावना है। बता दें कि बीती 25 जुलाई को गांव अगवान के एक खेत में गिरा हुआ ड्रोन बरामद हुआ था। जिसके बाद सर्च के दौरान एक अन्य खेत से पीले रंग का पैकेट बरामद हुआ था। जिसमें से 2.26 किलो हेरोइन बरामद हुई थी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पाक सीमा से सटे गांव में जल निकासी का प्रबंध:फाजिल्का विधायक ने रखी निर्माण कार्य की नींव, 40 लाख से पूरा होगा प्रोजैक्ट
पाक सीमा से सटे गांव में जल निकासी का प्रबंध:फाजिल्का विधायक ने रखी निर्माण कार्य की नींव, 40 लाख से पूरा होगा प्रोजैक्ट फाजिल्का में भारत पाकिस्तान सरहद से सटे गांवों में अब पानी की निकासी का प्रबंध किया जा रहा है l जिसके चलते लाखों रुपए के प्रोजेक्ट के नींव पत्थर रख दिए गए हैं। इस मौके पर पहुंचे विधायक नरेंद्रपाल सवना ने न सिर्फ नींव का पत्थर रखा, बल्कि काम भी शुरू करवा दिया है l करीब 40 लाख रुपए के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई है, जिसमें पानी की निकासी का प्रबंध करने के साथ-साथ पैलेस और सड़क का भी निर्माण कार्य होगा l फाजिल्का से हल्का विधायक नरेंद्रपाल सवना ने बताया कि भारत पाकिस्तान सरहद इलाके के गांव राम सिंह भैणी, झांगड़ भैणी, महात्म नगर, दोना नानका, चक्क रुहेला, तेजा रुहेला, ढाणी सद्दा सिंह, गट्टी नंबर एक इन सभी गांवों का रास्ता राम सिंह भैणी गांव से होकर जाता है l लेकिन पानी की निकासी न होने के चलते इस रूट पर अधिकतर लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं l पिछले लंबे समय से लोगों द्वारा इस पानी की निकासी की मांग की जा रही थी जिसे लेकर पाइपलाइन डालने का काम शुरू करवाया गया है l सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत विधायक ने बताया कि, इसके साथ-साथ गांव गागन के में भी पानी की निकासी, गांव में अधूरे पड़े पैलेस का काम और एक सड़क बनाने के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है l विधायक का कहना है कि करीब 40 लाख रुपया इस दोनों प्रोजेक्ट पर खर्च होगा l जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी l विधायक का कहना है कि इतना ही नहीं बाकी सरहदी इलाके के लोगों की मांगों के अनुसार जरूरी विकास कार्यो को भी शुरू करवाया जाएगा l
पाकिस्तान से डेढ़ साल बाद भारत लौटे मां-बेटे:कनाडा का सपना दिखाकर एजेंट ने अफगानिस्तान में छोड़ा, असम के रहने वाले
पाकिस्तान से डेढ़ साल बाद भारत लौटे मां-बेटे:कनाडा का सपना दिखाकर एजेंट ने अफगानिस्तान में छोड़ा, असम के रहने वाले असम की महिला वहीदा बेगम करीब डेढ़ साल तक पाकिस्तान की हिरासत में रहने के बाद आज अपने 11 साल के बेटे फैज खान के साथ भारत लौट आई। अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत लौटी वहीदा भी भारत के चालाक एजेंटों का शिकार बन गई। उन्होंने उसे कनाडा के सपने दिखाए और उसे उसके बेटे के साथ अफगानिस्तान में छोड़ दिया। बेगम और उनके बेटे को वैध पासपोर्ट और वीजा की कमी के कारण नवंबर 2022 से क्वेटा जेल में रखा गया था। उनकी हिरासत के बारे में सबसे पहले असम के नागांव में वहीदा के परिवार को फोन कॉल के ज़रिए बताया गया। इसके बाद पाकिस्तान की एक अदालत से कानूनी नोटिस भेजा गया। पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास क्वेटा में उसके पहुंचने की परिस्थितियां स्पष्ट नहीं हैं। स्थानीय वकील संतोष कुमार सुमन के प्रयासों और पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की भागीदारी के बाद उसकी रिहाई में तेजी लाई गई। 7 दिन दुबई में भी रुकी थी वहीदा असम की वहीदा बेगम ने भारत आने के बाद अपनी कहानी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने और उनके बेटे ने दुबई में 7 दिन और कंधार में 7 दिन बिताए। उन्हें चमन सीमा पार करने के लिए मजबूर किया गया। जहां उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया। गदानी जेल में स्थानांतरित होने से पहले उन्होंने क्वेटा जेल में लगभग 6 महीने बिताए। लैंडी जेल में रहते हुए उन्हें भारतीय वाणिज्य दूतावास तक पहुंच प्राप्त हुई। एजेंटों के जाल में फंसी वहीदा असम की वहीदा बेगम और उनके बेटे को एक ट्रैवल एजेंट ने धोखा दिया था। जिसके बाद वे अफगानिस्तान पहुंच गए और फिर उन्हें अफगान सुरक्षाकर्मियों ने पाकिस्तान की सीमा में धकेल दिया। जानकारी के मुताबिक वहीदा और उनके 11 साल के बेटे को जरूरी दस्तावेजों के अभाव में हिरासत में लिया गया था। भारत सरकार के प्रयासों और इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग की मदद से वहीदा करीब डेढ़ साल बाद वापस लौट रही हैं। तीन अन्य भारतीय भी हुए रिहा पाकिस्तान से छूटने वाली वहीदा व उनका बेटा अकेली नहीं है। वहीदा व उसके बेटे के साथ तीन अन्य भारतीय कैदियों को भी रिहा किया गया है। इनमें सूरज पाल, रमेश के अलावा कराची की मालिर जेल से छूटे शब्बीर अहमद डार्स का नाम भी शामिल है।
फाजिल्का एसएसपी को किया सम्मानित:छाबड़ा बिरादरी सभा ने राइस मिल में चोरी का खुलासा करने पर किया धन्यवाद
फाजिल्का एसएसपी को किया सम्मानित:छाबड़ा बिरादरी सभा ने राइस मिल में चोरी का खुलासा करने पर किया धन्यवाद फाजिल्का में आज छाबड़ा बिरादरी सभा के लोग एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन का धन्यवाद कर उन्हे सम्मानित करने के लिए पहुंचे l इस मौके पर पहुंचे छाबड़ा बिरादरी सभा के अध्यक्ष शिव कुमार छाबड़ा ने बताया कि बीते दिन फाजिल्का के गांव घुबाया के छाबड़ा राइस मिल से लाखों रुपयों के चावल के बैग चोरी कर लिए गए l दीवार तोड़कर चोर गाड़ी में चावल के बैग भर फरार हो गए l चैलेंज बना ये केस पुलिस ने आखिर सुलझा लिया और इस मामले में न सिर्फ चोरी हुए चावल के बैग बरामद किए बल्कि करीब 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया l पुलिस की इस कामयाबी देखते हुए अब छाबड़ा बिरादरी सभा के लोगों ने फाजिल्का के एसएसपी दफ्तर पहुंच एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन को सम्मानित कर उनका धन्यवाद किया l साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता के मद्देनजर ही लोकसभा चुनावों के दौरान भी फाजिल्का में कोई भी गैर कानूनी गतिविधि नही हुई और अमन अमान शांति से चुनाव संपन्न हुए l उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी जिले में हो तो लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं l