गुरुग्राम के ज्वेलरी शोरूम में चोरी का केस ट्रेसआउट:ज्वैलरी और कीमती बर्तन ले गए, सीसीटीवी फुटेज से बरेली में पकड़े आरोपी

गुरुग्राम के ज्वेलरी शोरूम में चोरी का केस ट्रेसआउट:ज्वैलरी और कीमती बर्तन ले गए, सीसीटीवी फुटेज से बरेली में पकड़े आरोपी

गुरुग्राम के हेली मंडी में एक प्रतिष्ठित ज्वैलरी शोरूम में चोरी करने के मामले को पुलिस ने ट्रेस आउट कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चांदी की एक प्लेट, एक थाली, दो ग्लास, एक लोटा, एक मूर्ति, एक पायल व सोने की चूडिय़ां बरामद की है। आरोपियों को पुलिस बरेली से पकड़ कर लाई है। इनकी पहचान गांव सिसौना जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) के विकास दीक्षित और गांव धीरपुर जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) के दीपक सिंह निवासी रूप में हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि इन्होंने और कितनी चोरियां की हैं। दीवार तोड़कर की थी चोरी 19 नवंबर 2024 को हेली मंडी के टोडापुर निवासी पार्थ सोनी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी टोडापुर में आंख ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी शोरूम है। 18 नवंबर की रात रोजाना की तरह शोरूम बंद करके घर चला गया था। अगले दिन सुबह 7:30 बजे जब शोरूम खोलने और शटर खोला तो देखा की अंदर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जिसे देखकर वह घबरा गया और अपने भाई को बुलाया। शोरूम के अंदर जाने के बाद पता चला की पीछे वाली दीवार का एक हिस्सा टूटा हुआ था और दीवार को तोड़कर चोरी की गई थी। कीमती सामान ले गए पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया था कि उसका ज्वैलर्स में चांदी से बने आभूषण का काम था और चोरों ने सेंध लगाकर शोरूम से चांदी की पायल, चुटकी, ब्रासलेट, चैन, बर्तन व मूर्ति चोरी कर के ले गए। जिनका अनुमान कीमत 5:30 से 6 लाख तक की थी। सीसीटीवी में तीन लोग दिखाई दिए इस संबंध में पटौदी थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी मुहं ढके मिले, लेकिन कुछ फुटेज में एक आरोपी का चेहरा दिखाई दे रहा था। जिस पर पुलिस ने फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू की। साथ ही रात के समय एक्टिव मोबाइल की डिटेल भी पता की। बरेली से पकड़कर लाई पुलिस पांच महीने तक इन्वेस्टिगेशन करने के बाद आखिरकार दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दरअसल पुलिस ने जब फुटेज और मोबाइल डंप की जांच की तो कुछ संदिग्ध नंबर सर्विलांस पर लगा दिए थे। इसी सप्ताह के शुरू में पुलिस को इनपुट मिले की चोरी की इस घटना में बरेली के रहने वाले युवकों का हाथ है। सूचना के आधार पर फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को उनके घर बरेली से पकड़ कर गुरुग्राम ले आई। आठ अप्रैल को गुरुग्राम लाकर गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने ज्वैलरी शोरूम में चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गुरुग्राम के हेली मंडी में एक प्रतिष्ठित ज्वैलरी शोरूम में चोरी करने के मामले को पुलिस ने ट्रेस आउट कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चांदी की एक प्लेट, एक थाली, दो ग्लास, एक लोटा, एक मूर्ति, एक पायल व सोने की चूडिय़ां बरामद की है। आरोपियों को पुलिस बरेली से पकड़ कर लाई है। इनकी पहचान गांव सिसौना जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) के विकास दीक्षित और गांव धीरपुर जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) के दीपक सिंह निवासी रूप में हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि इन्होंने और कितनी चोरियां की हैं। दीवार तोड़कर की थी चोरी 19 नवंबर 2024 को हेली मंडी के टोडापुर निवासी पार्थ सोनी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी टोडापुर में आंख ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी शोरूम है। 18 नवंबर की रात रोजाना की तरह शोरूम बंद करके घर चला गया था। अगले दिन सुबह 7:30 बजे जब शोरूम खोलने और शटर खोला तो देखा की अंदर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जिसे देखकर वह घबरा गया और अपने भाई को बुलाया। शोरूम के अंदर जाने के बाद पता चला की पीछे वाली दीवार का एक हिस्सा टूटा हुआ था और दीवार को तोड़कर चोरी की गई थी। कीमती सामान ले गए पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया था कि उसका ज्वैलर्स में चांदी से बने आभूषण का काम था और चोरों ने सेंध लगाकर शोरूम से चांदी की पायल, चुटकी, ब्रासलेट, चैन, बर्तन व मूर्ति चोरी कर के ले गए। जिनका अनुमान कीमत 5:30 से 6 लाख तक की थी। सीसीटीवी में तीन लोग दिखाई दिए इस संबंध में पटौदी थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी मुहं ढके मिले, लेकिन कुछ फुटेज में एक आरोपी का चेहरा दिखाई दे रहा था। जिस पर पुलिस ने फुटेज के आधार पर उनकी तलाश शुरू की। साथ ही रात के समय एक्टिव मोबाइल की डिटेल भी पता की। बरेली से पकड़कर लाई पुलिस पांच महीने तक इन्वेस्टिगेशन करने के बाद आखिरकार दो चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दरअसल पुलिस ने जब फुटेज और मोबाइल डंप की जांच की तो कुछ संदिग्ध नंबर सर्विलांस पर लगा दिए थे। इसी सप्ताह के शुरू में पुलिस को इनपुट मिले की चोरी की इस घटना में बरेली के रहने वाले युवकों का हाथ है। सूचना के आधार पर फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाया और दोनों को उनके घर बरेली से पकड़ कर गुरुग्राम ले आई। आठ अप्रैल को गुरुग्राम लाकर गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने ज्वैलरी शोरूम में चोरी की वारदात को कबूल कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर