गुरुग्राम पहुंचे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य:केंद्र सरकार को दी चेतावनी, गाय को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए 17 मार्च तक अल्टीमेट

गुरुग्राम पहुंचे ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य:केंद्र सरकार को दी चेतावनी, गाय को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए 17 मार्च तक अल्टीमेट

हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 9 में आयोजित गौ प्रतिष्ठा प्रतीक्षा कार्यक्रम में पहुंचे ज्योतिर्मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग कर रहे हैं। यह हर हिन्दू की आस्था से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि सरकार और सभी विपक्षी दलों को गौ माता के प्रति अपना मत स्पष्ट करने के लिए 17 मार्च तक का समय दिया है। सरकार 17 मार्च तक गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करें एवं पूरे देश में गौ हत्या पूर्णतः प्रतिबंधित करवाने का काम करें। अन्यथा हम 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे। हम माहौल नहीं बिगाड़ना चाहते स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि हम माहौल नहीं बिगाड़ना चाहते हैं। हमारी लड़ाई जारी रहेगी। आप हमारी आवाज नहीं दबा सकते, यह हर सनातनी की आवाज है। अगर कोई सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है तो वह समझ जाएं, यह आवाज नहीं दबेगी। हम राजनीतिक बात लेकर नहीं चल रहे हैं। हम अपनी आस्था की आवाज उठा रहे हैं और मांग पूरी नहीं हुई तो हम रामलीला मैदान में बैठेंगे। अगर हमें रामलीला मैदान में अनुमति नहीं मिलेगी तो हम कृष्णलीला मैदान में बैठेंगे। यहां भी रोकोगे तो हम बामन लीला मैदान में बैठ जाएंगे। सवा सौ करोड़ सनातनियों की आवाज स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हम जहां भी बैठेंगे तो वहां अपने सवा सौ करोड़ सनातनियों की आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार समय सीमा का इंतजार न करें और इसका फैसला जल्द से जल्द करें। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक अमित शर्मा ने शंकराचार्य का पादुका पूजन किया। हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 9 में आयोजित गौ प्रतिष्ठा प्रतीक्षा कार्यक्रम में पहुंचे ज्योतिर्मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग कर रहे हैं। यह हर हिन्दू की आस्था से जुड़ा मामला है। उन्होंने कहा कि सरकार और सभी विपक्षी दलों को गौ माता के प्रति अपना मत स्पष्ट करने के लिए 17 मार्च तक का समय दिया है। सरकार 17 मार्च तक गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करें एवं पूरे देश में गौ हत्या पूर्णतः प्रतिबंधित करवाने का काम करें। अन्यथा हम 17 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे। हम माहौल नहीं बिगाड़ना चाहते स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि हम माहौल नहीं बिगाड़ना चाहते हैं। हमारी लड़ाई जारी रहेगी। आप हमारी आवाज नहीं दबा सकते, यह हर सनातनी की आवाज है। अगर कोई सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है तो वह समझ जाएं, यह आवाज नहीं दबेगी। हम राजनीतिक बात लेकर नहीं चल रहे हैं। हम अपनी आस्था की आवाज उठा रहे हैं और मांग पूरी नहीं हुई तो हम रामलीला मैदान में बैठेंगे। अगर हमें रामलीला मैदान में अनुमति नहीं मिलेगी तो हम कृष्णलीला मैदान में बैठेंगे। यहां भी रोकोगे तो हम बामन लीला मैदान में बैठ जाएंगे। सवा सौ करोड़ सनातनियों की आवाज स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हम जहां भी बैठेंगे तो वहां अपने सवा सौ करोड़ सनातनियों की आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार समय सीमा का इंतजार न करें और इसका फैसला जल्द से जल्द करें। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक अमित शर्मा ने शंकराचार्य का पादुका पूजन किया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर