हरियाणा के गुरुग्राम में बंधवाड़ी स्थित लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई है। 3 जिलों से फायर ब्रिगेड की 20 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन आग अभी भी भड़की हुई है। धीरे-धीरे यह आग अरावली के जंगल और पहाड़ी की तरफ बढ़ रही है। हालात ऐसे है कि साइट पर आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही है और चारों तरफ धुएं का गुबार है। इस आग से आसपास रहने वाली करीब एक लाख से ज्यादा की आबादी के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि इस लैंडफिल साइट पर गुरुग्राम और फरीदाबाद दोनों शहरों का कचरा पहुंचाया जाता है। अकेले गुरुग्राम से ही करीब एक हजार टन प्रतिदिन कचरा निकल रहा है। यहां आग लगने से कुछ घंटे पहले ही शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बंधवाड़ी स्थित कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा किया और यहां चल रहे कार्यों की समीक्षा की थी। रात 10 बजे मिली थी सूचना, गुरुग्राम से फायर बिग्रेड पहुंची
फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात 10 बजे बंधवाड़ी में आग लगने की आपातकालीन कॉल आई थी। सूचना मिलते ही गुरुग्राम से फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर पहुंच गई। टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग का दायरा बढ़ने लगा। ऊंची-ऊंची लपटों के साथ धुआं उठ रहा था। इससे कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में दिक्कत आई। टीम एक ओर से आग बुझाती तो दूसरी ओर से तेज लपटें उठ जाती। फरीदाबाद और नूंह को भेजा संदेश, 20 गाड़ियां लगी
गुरुग्राम और फरीदाबाद का कचरा इस लैंडफिल साइट पर डाला जाता है। रोजाना हजारों टन कचरा यहां डंप किया जाता है। इसलिए यह साइट काफी एरिया में फैली हुई है। इसी वजह से आग धीरे-धीरे बढ़ रहती थी। गुरुग्राम टीम की दिक्कतें बढ़ीं तो इसका संदेश फरीदाबाद और नूंह जिले को भेजा गया। इसके बाद वहां से भी कई गाड़ियों मौके पर पहुंच गई। टोटल 20 गाड़ियां रविवार की दोपहर तक इस आग पर काबू करने में जुटी थी, लेकिन आग भड़की हुई थी। अरावली की ओर बढ़ रही आग, आबादी भी प्रभावित
तीन जिलों की टीमें इस आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि अब यह आग अरावली पहाड़ी और जंगलों की ओर बढ़ रही है। इसके अलावा इस साइट से डेढ़ से दो किलोमीटर दूर आबादी क्षेत्र भी है। वहां तक भी धुआं फैला हुआ । इससे वहां के लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस महीने भीषण आग की यह तीसरी घटना है। इससे पहले अरावली के 80 एकड़ क्षेत्र में दो बार आग लग चुकी है। आग लगने का कारण नहीं चला पता
लैंडफिल साइट पर मौजूद एमसीजी के अतिरिक्त आयुक्त महाबीर प्रसाद ने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। जांच से पता चलेगा कि आग किस वजह से लगी। उन्होंने कहा कि वह डिप्टी कमिश्नर से अनुरोध करेंगे कि लैंडफिल पर चौबीसों घंटे खास तौर पर गर्मियों के महीनों में एक दमकल गाड़ी तैनात की जाए, ताकि ऐसी स्थिति में समय रहते हालात पर काबू पाया जा सके। दिन में मंत्री ने की समीक्षा, रात में लग गई आग
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने शनिवार को दिन में बंधवाड़ी स्थित कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा किया था। समीक्षा बैठ में मंत्री ने कचरा निष्पादन कार्य में और अधिक तेजी लाने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद रात को आग लग गई। राव नरबीर से मिलेंगे पर्यावरणविद
पर्यावरणविदों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह से मिलकर बढ़ती वन आग का मुद्दा उठाएगा। उनका कहना है कि राज्य सरकार की निष्क्रियता ने गंभीर चिंता पैदा की हैं। पिछले महीने से बंधवाड़ी और आस-पास की अरावली में लगातार कचरे को जलाने से खतरनाक जीवन स्थितियां पैदा हो गई हैं। हवा की खराब गुणवत्ता ने शहर को वैसे भी रहने लायक नहीं बना दिया है और निवासियों को कहीं और जाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। लोग गैस चैंबर में रह रहे हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में बंधवाड़ी स्थित लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई है। 3 जिलों से फायर ब्रिगेड की 20 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू करने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन आग अभी भी भड़की हुई है। धीरे-धीरे यह आग अरावली के जंगल और पहाड़ी की तरफ बढ़ रही है। हालात ऐसे है कि साइट पर आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही है और चारों तरफ धुएं का गुबार है। इस आग से आसपास रहने वाली करीब एक लाख से ज्यादा की आबादी के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि इस लैंडफिल साइट पर गुरुग्राम और फरीदाबाद दोनों शहरों का कचरा पहुंचाया जाता है। अकेले गुरुग्राम से ही करीब एक हजार टन प्रतिदिन कचरा निकल रहा है। यहां आग लगने से कुछ घंटे पहले ही शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बंधवाड़ी स्थित कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा किया और यहां चल रहे कार्यों की समीक्षा की थी। रात 10 बजे मिली थी सूचना, गुरुग्राम से फायर बिग्रेड पहुंची
फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात 10 बजे बंधवाड़ी में आग लगने की आपातकालीन कॉल आई थी। सूचना मिलते ही गुरुग्राम से फायर बिग्रेड की टीमें मौके पर पहुंच गई। टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग का दायरा बढ़ने लगा। ऊंची-ऊंची लपटों के साथ धुआं उठ रहा था। इससे कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में दिक्कत आई। टीम एक ओर से आग बुझाती तो दूसरी ओर से तेज लपटें उठ जाती। फरीदाबाद और नूंह को भेजा संदेश, 20 गाड़ियां लगी
गुरुग्राम और फरीदाबाद का कचरा इस लैंडफिल साइट पर डाला जाता है। रोजाना हजारों टन कचरा यहां डंप किया जाता है। इसलिए यह साइट काफी एरिया में फैली हुई है। इसी वजह से आग धीरे-धीरे बढ़ रहती थी। गुरुग्राम टीम की दिक्कतें बढ़ीं तो इसका संदेश फरीदाबाद और नूंह जिले को भेजा गया। इसके बाद वहां से भी कई गाड़ियों मौके पर पहुंच गई। टोटल 20 गाड़ियां रविवार की दोपहर तक इस आग पर काबू करने में जुटी थी, लेकिन आग भड़की हुई थी। अरावली की ओर बढ़ रही आग, आबादी भी प्रभावित
तीन जिलों की टीमें इस आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि अब यह आग अरावली पहाड़ी और जंगलों की ओर बढ़ रही है। इसके अलावा इस साइट से डेढ़ से दो किलोमीटर दूर आबादी क्षेत्र भी है। वहां तक भी धुआं फैला हुआ । इससे वहां के लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस महीने भीषण आग की यह तीसरी घटना है। इससे पहले अरावली के 80 एकड़ क्षेत्र में दो बार आग लग चुकी है। आग लगने का कारण नहीं चला पता
लैंडफिल साइट पर मौजूद एमसीजी के अतिरिक्त आयुक्त महाबीर प्रसाद ने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। जांच से पता चलेगा कि आग किस वजह से लगी। उन्होंने कहा कि वह डिप्टी कमिश्नर से अनुरोध करेंगे कि लैंडफिल पर चौबीसों घंटे खास तौर पर गर्मियों के महीनों में एक दमकल गाड़ी तैनात की जाए, ताकि ऐसी स्थिति में समय रहते हालात पर काबू पाया जा सके। दिन में मंत्री ने की समीक्षा, रात में लग गई आग
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने शनिवार को दिन में बंधवाड़ी स्थित कचरा प्रबंधन प्लांट का दौरा किया था। समीक्षा बैठ में मंत्री ने कचरा निष्पादन कार्य में और अधिक तेजी लाने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद रात को आग लग गई। राव नरबीर से मिलेंगे पर्यावरणविद
पर्यावरणविदों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह से मिलकर बढ़ती वन आग का मुद्दा उठाएगा। उनका कहना है कि राज्य सरकार की निष्क्रियता ने गंभीर चिंता पैदा की हैं। पिछले महीने से बंधवाड़ी और आस-पास की अरावली में लगातार कचरे को जलाने से खतरनाक जीवन स्थितियां पैदा हो गई हैं। हवा की खराब गुणवत्ता ने शहर को वैसे भी रहने लायक नहीं बना दिया है और निवासियों को कहीं और जाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। लोग गैस चैंबर में रह रहे हैं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
