गुरुग्राम में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने युवक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा लगा दिया। बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई | ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड पर कार्रवाई करने समेत मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की | मामला बिलासपुर थाना क्षेत्र के बोहड़ा कला गांव को है। बताया जा रहा है कि नवनीत पुत्र प्रकाश सिंह कावां पट्टी के रास्ते से घर की तरफ जा रहा था। अचानक बिजली पोल पर लटक रहे नंगे तारों से युवक का हाथ भिड़ गया। जिससे करंट की चपेट में आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई | SDO और जेई को जिम्मेदार ठहराया ग्रामीणों ने इस घटना के लिए बिजली बोर्ड के SDO और जेई को जिम्मेदार ठहराया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को लेकर ग्रामीणों की मौजूदगी में सरपंच ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है| बरहाल खबर लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी मांग को लेकर बिलासपुर-कुलाना मार्ग पर बैठे थे, करीब 1 घंटा बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था | गुरुग्राम में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने युवक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा लगा दिया। बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई | ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड पर कार्रवाई करने समेत मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की | मामला बिलासपुर थाना क्षेत्र के बोहड़ा कला गांव को है। बताया जा रहा है कि नवनीत पुत्र प्रकाश सिंह कावां पट्टी के रास्ते से घर की तरफ जा रहा था। अचानक बिजली पोल पर लटक रहे नंगे तारों से युवक का हाथ भिड़ गया। जिससे करंट की चपेट में आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई | SDO और जेई को जिम्मेदार ठहराया ग्रामीणों ने इस घटना के लिए बिजली बोर्ड के SDO और जेई को जिम्मेदार ठहराया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को लेकर ग्रामीणों की मौजूदगी में सरपंच ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है| बरहाल खबर लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी मांग को लेकर बिलासपुर-कुलाना मार्ग पर बैठे थे, करीब 1 घंटा बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था | हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
अंबाला सेंट्रल जेल में मनाया गया रक्षा बंधन:बहनों ने भाइयों को बांधी राखी, जेल प्रशासन ने किए पूरे प्रबंध
अंबाला सेंट्रल जेल में मनाया गया रक्षा बंधन:बहनों ने भाइयों को बांधी राखी, जेल प्रशासन ने किए पूरे प्रबंध भाई-बहन का पवित्र त्योहार, रक्षा बंधन बड़ी धूम धाम से पूरे देश में मनाया जा रहा है। अंबाला की सेंट्रल जेल में दूर-दूर से बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंच रही हैं। इस दौरान को कोई भावुक नजर आ रहा था, तो किसी के चेहरे पर दिख मुस्कान नजर आ रही थी। जेल प्रशासन ने ही सभी बहनों के लिए पूरे प्रबंध कर रखे है। जेल में राखी बांधने पहुंची बहनें आज राखी का त्योहार है और इस त्योहार की धूम पूरे देश भर में देखने को मिल रही है। अंबाला की सेंट्रल जेल में भी भाइयों को राखी बांधने के लिए उनके बहनें पहुंच रही है। ऐसे में उनके लिए भी जेल प्रशासन ने इंतजाम किए हैं और जेल के अंदर एक एक करके बहने जा रही हैं। अपने भाइयों को राखी बांधकर बहाने काफी खुश दिखाई दे रही है और सुरक्षा को लेकर भी सभी इंतजाम पूरे किए गए हैं। एसपी जेल अंबाला ने बताया कि आज सुबह से ही बहने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंच रही है। दोपहर तक 500 से ज्यादा बहनें आ चुकी हैं, और जब तक बहने अपने भाइयों को राखी नहीं बांध देता तब तक यह मुलाकात चलती रहेगी। इस दौरान बहनों को राखी और मिठाई जेल से ही दी जा रही है।
HCS मीनाक्षी के खिलाफ ACB की FIR में बड़े खुलासे:पर्ची पर सेवादार का नाम लिखा; 1 महीनें तक रिश्वत का वेट किया, 45 दिनों की CCL पर चल रहीं
HCS मीनाक्षी के खिलाफ ACB की FIR में बड़े खुलासे:पर्ची पर सेवादार का नाम लिखा; 1 महीनें तक रिश्वत का वेट किया, 45 दिनों की CCL पर चल रहीं हरियाणा के मत्स्य विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी मीनाक्षी दहिया के खिलाफ दर्ज एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की एफआईआर में बड़े खुलासे सामने आए हैं। हालांकि रिश्ववत केस में फरार चल रही मीनाक्षी दहिया ने एक पर्ची में अपने सेवादार सत्येंद्र का नाम लिखकर दिया था। उन्होंने शिकायतकर्ता को ये भी कहा था कि मुझे फोन करने के बाद पर्ची पर लिखे नाम वाले व्यक्ति को रिश्वत के एक लाख रुपए दे देना।इसके बाद शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी एसीबी को दी और तय समय के तहत रिश्वत की राशि सेवादार सत्येंद्र व स्टेनोग्राफर जोगेंद्र को देते हुए ACB ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मीनाक्षी अप्रैल के आखिरी सप्ताह से करीब डेढ़ महीने की चाइल्ड केयर लीव (CCL) पर हैं। मीनाक्षी को सिर्फ ऑर्डर जारी करने थे रिश्वत के आरोपों में फंसी हरियाणा की HCS ऑफिसर मत्स्य विभाग की ज्वाइंट सेक्रेटरी मीनाक्षी दहिया ने चाइल्ड केयर लीव (CCL) पर रहने के बावजूद भी पैसे कमाने का मोह नहीं छोड़ा। यही वजह रही कि जिस चार्जशीट को ठीक करने के बदले में वह एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रही थी उसे विभागीय मंत्री और ACS की ओर से पहले ही ठीक किया जा चुका था। दहिया को तो सिर्फ आफिस आर्डर जारी करने थे, लेकिन उन्होंने शिकायतकर्ता यानी पंचकूला के जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोड़ा से रिश्वत की मांग करनी शुरू कर दी थी। यहां पढ़िए FIR में क्या है… प्रमोशन रोकने का चल रहा था खेल ACB की ओर से दर्ज की गई FIR में जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोड़ा ने आरोप लगाया है कि 2 वर्ष पहले 29 मई 2022 को विभाग की ओर से उन पर झूठे आरोप लगाकर चार्जशीट किया गया था ताकि मेरे जूनियर कश्मीर सिंह को उप निदेशक के पद पर पदोन्नत किया जा सके, लेकिन मेरे जूनियर की प्रमोशन होने से पहले मत्स्य पालन मंत्री ने मेरी चार्जशीट ड्राप कर दी थी, जिसके कारण उसकी प्रमोशन रूक गई। राजन ने बताया कि जांच अधिकारी द्वारा जांच में मुझे निर्दोष करार दिया गया और मंत्री ने फाइल एसीएस के पास भेज दी। जिनके द्वारा जांच रिपोर्ट स्वीकृति करते हुए मंत्री को अनुमोदन के लिए भेजी गई। मंत्री ने अनुमोदन देते हुए एसीएस को चार्जशीट ड्राप करने के आदेश जारी किए। खुद फोन कर मांगी रिश्वत FIR में आरोप हैं कि 17 अप्रैल को एसीएस से फाइल वापस आने के बाद विभाग की ज्वाइंटर सेक्रेटरी मीनाक्षी दहिया ने पहले तो अपने सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर जोगेंद्र सिंह के जरिए रिश्वत के पैसे मांगे। इसके बाद आर्डर जारी करने की एवज में शिकायतकर्ता से चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में बुलाकर एक लाख रुपए की मांग की गई। राजन का कहना है कि चंडीगढ़ से मेरे पंचकूला आने के बाद जोगेंद्र सिंह ने मुझे मैडम का फोन नंबर व्हाटसप पर भेजते हुए कहा कि मैडम से मेरी बात हो गई है, आप उनसे व्हाटसप कॉल पर सीधी बात कर लो आपका काम हो जाएगा, मैडम ने हां कर दी है। इसके बाद मैने मैडम के मोबाइल नंबर पर अपने मोबाइल नंबर से व्हाटसप कॉल किया जिन्होंने कहा कि मेरी जोगेंद्र से बात हो गई है। आज ही आपके आर्डर जारी कर दिए जाएंगे। उसी दिन आर्डर जारी हो भी गए। विजिलेंस शिकायत की मिल गई थी मीनाक्षी को जानकारी एफआईआर में शिकायतकर्ता राजन खोड़ा ने बताया कि करीब एक महीने बाद 22 मई को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित एक होटल की कार पार्किंग में मैडम से मुलाकात हुई। पार्किंग में मुझसे मैडम ने कहा कि किसी के शिकायत करने पर मेरा और आपका नाम विजिलेंस में चला गया है इस कारण मैने यह पेमेंट अभी तक होल्ड पर रखी हुई थी। मैडम ने मुझसे पार्किंग में कहा कि अब मैं पर्ची में एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर और नाम लिखकर दे रही हूं। आप एक लाख रुपए की राशि उसको बुलाकर उसे देना। लेकिन उसको बुलाने से पहले आप मुझे व्हाटसप कॉल करके बता देना कि आप उस व्यक्ति को मेरे पास भेज दो और उसके बाद मैं उस व्यक्ति को बोल दूंगी कि आप फोन करके उसे जहां भी बुलाओ वह आ जाएगा। इसके बाद मैडम की दी पर्ची के अनुसार व्यक्ति का नाम सत्येंद्र था और उसका मोबाइल नंबर है। मैडम की तलाश कर रही एसीबी रिश्वत के इस खेल में एसीबी की टीम ने गत दिनों मत्स्य विभाग के सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर जोगिंदर सिंह तथा सेवादार सत्येंद्र सिंह को एक लाख रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया था। एसीबी को पूछताछ में मालूम हुआ है कि सेवादार सत्येंद्र सिंह और जोगिंदर सिंह के माध्यम से 1 लाख रुपए की रिश्वत की रकम संयुक्त सचिव मीनाक्षी दहिया के कहने पर ली थी। इतना ही नहीं व्हाटसप कॉल पर बातचीत के दौरान शिकायतकर्ता के मोबाइल में खास डिवाइस भी लगाई गई थी जिससे पूरी कॉल रिकार्ड हो गई है। फिलहाल मीनाक्षी दहिया अभी तक फरार है और एसीबी की टीम उनकी गिरफ्तार के प्रयास में जुटी हुई है।
भिवानी में जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता की कुर्सी बरकरार:विरोधियों को दी मात, हाउस मीटिंग आयोजित, 6 पार्षद नहीं पहुंचे
भिवानी में जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता की कुर्सी बरकरार:विरोधियों को दी मात, हाउस मीटिंग आयोजित, 6 पार्षद नहीं पहुंचे भिवानी जिला परिषद अध्यक्ष कुर्सी को लेकर चल रही राजनीति में एक बार फिर से जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक ने विरोधियों को मात दी है। आज मंगलवार को डीसी महावीर प्रसाद की अध्यक्षता में जिला परिषद की हाउस मीटिंग बुलाई गई। जिसमें विरोधियों ने अनीता मलिक के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। जिसमें 22 पार्षदों में से 16 पहुंचे। जिनमें से 13 जिला पार्षद अनीता मलिक के विरोध में वोटिंग की, तो तीन पार्षद उनके पक्ष में रहे। विरोधी खेमे को 15 पार्षद चाहिए थे, जिस कारण अनीता मलिक की कुर्सी सुरक्षित रही। मीटिंग में 6 पार्षद मीटिंग में नहीं पहुंचे। 27 दिसंबर को लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव जिला परिषद चेयरपर्सन अनीता मलिक के खिलाफ 27 दिसंबर 2024 को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उस मीटिंग में भी केवल 4 ही पार्षद पहुंच पाए थे। इसके बाद यह मीटिंग जिला प्रशासन द्वारा सामान्य चर्चा के बाद रद्द कर दी गई थी। जिला प्रशासन ने 7 जनवरी 2025 को अविश्वास प्रस्ताव के लिए मीटिंग तय की थी। आज भी हाउस मीटिंग में 22 जिला पार्षद में से कुल 16 ही पहुंच पाए हैं। कुर्सी से हटाने के लिए 15 पार्षद चाहिए अनीता मलिक को कुर्सी से हटाने के लिए उनके खिलाफ 15 चाहिए, जबकि उनके खिलाफ 13 पार्षद ही जुट पाए। केवल तीन पार्षदों के साथ से ही अनीता मलिक की कुर्सी सुरक्षित बच गई है। अनीता मलिक ने एक बार फिर से तीसरी बार विरोधियों को मात दी है। आधिकारिक तौर पर जिला उपायुक्त महावीर प्रसाद ने कहा कि आज की मीटिंग में 16 पार्षद पहुंचे। किरण चौधरी से 36 का आंकड़ा समय पर गुप्त वोटिंग हुई, इनमें 13 वोट अनीता मलिक के खिलाफ पड़े। अविश्वास प्रस्ताव साबित करने के लिए उनके खिलाफ 15 की जरूरत थी, लेकिन उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव साबित नहीं हो पाया।भिवानी के राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के गृह क्षेत्र तोशाम में राजनीतिक सरगर्मी हमेशा चर्चाओं में रहती है। भिवानी जिला परिषद की चेयरपर्सन अनीता मलिक और किरण चौधरी के बीच 36 का आंकड़ा है। अनीता मलिक ने राज्यसभा सांसद पर उंगली उठाते हुए कहा कि अब भाजपा को भी उनसे इस्तीफा ले लेना चाहिए।