गुरुग्राम में गालियां देने को लेकर मासूम शर्मा की सफाई:बोला- फैन नहीं साउंड वाला, दिमाग खराब किया; वीडियो में फिर निकाली गाली

गुरुग्राम में गालियां देने को लेकर मासूम शर्मा की सफाई:बोला- फैन नहीं साउंड वाला, दिमाग खराब किया; वीडियो में फिर निकाली गाली

गुरुग्राम के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सेल्फी लेने वाले फैन को गालियां देने और गला पकड़ने के मामले में किरकिरी के बाद हरियाणवी गायक मासूम शर्मा ने लाइव आकर सफाई दी है। गायक ने दावा किया कि वह फैन नहीं, साउंड वाला था। चार बार वह सेल्फी ले चुका था और बार बार आकर डिस्टर्ब कर रहा था। उसके हाथ में एक तार भी था। मासूम शर्मा ने कहा कि वह माइक ठीक करने के बहाने आकर सेल्फी लेता था। डिस्टर्ब कर रहा था और उसका काम पर ध्यान नहीं था। मेरा दिमाग खराब कर रहा था। मासूम शर्मा ने स्टेज पर तो फैन को गालियां दी ही, सफाई में जारी की गई ताजा वीडियो में भी अपने फैन को गाली दी है। स्टेज पर दो बार मासूम शर्मा ने हरियाणवीं भाषा में गाली दी थी। वहीं शिकायतकर्ता प्रवेश बाघोरिया ने भी वीडियो जारी कर मासूम शर्मा को झूठा बताया और कहा कि किसी से भी पता कर लो मैं साउंड वाला नहीं हूं। किसी आदमी ने मुझे माइक स्टेज पर रखने के लिए पकड़ाया था। उसने कहा था कि मुझे पास नहीं जाने दे रहे, आप इसे आगे रख देना। रही बात वैनिटी वैन की तो मुझे पता नहीं कि उसकी वैन कहां खड़ी थी, मैं गया ही नहीं। मासूम शर्मा बातों को घूमा रहा है। जयपुर में फैन को गले लगाने की बात पर उसने कहा कि एक दिन गाली दे दी और दूसरे दिन फैन को गले लगा लिया, यह कवर करने का काम है। फैन ने पुलिस कमिश्नर को दी थी शिकायत 22 मार्च को हुए लाइव कॉन्सर्ट में गालियां देने के मामले में गुरुग्राम के रहने वाले युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फैन का आरोप है कि मासूम शर्मा ने उसके साथ सार्वजनिक रूप से बदतमीजी की और कॉन्सर्ट के मंच पर गाली-गलौज की। इस वाकये का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिससे उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है और सोशल मीडिया पर लोग उसे व उसके परिवार को बुरा-भला बोल रहे हैं। फैन ने पुलिस से मामले में FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कमिश्नर को शिकायत देने से पहले उस फैन ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने साथ हुई घटना बताई और मासूम शर्मा को खरी-खोटी सुनाई। बता दें कि इस समय मासूम शर्मा गन कल्चर वाले गाने बैन होने से विवादों में घिरे हुए हैं। दो जगहों पर उन्हें उनके गीत गाने से रोका गया। फैन की वीडियो में कही 3 बातें… 1. सेल्फी लेते समय अचानक गुद्दी पकड़ी फैन ने ऑनलाइन आकर कहा- नमस्कार दोस्तो, मैं परवेश बाघोरिया। मेरे साथ परसों एक दुर्घटना घटी है। 22 मार्च को गुरुग्राम में मैं एक कॉन्सर्ट में गया हुआ था। वहां हरियाणा कार्निवल चल रहा था। आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा कि कॉन्सर्ट में मासूम शर्मा अपने एक फैन को गुद्दी (गर्दन) से पकड़ लेते हैं। मुझे समझ भी नहीं आया कि मैं उनके साथ सेल्फी ले रहा हूं, और वह अचानक गुद्दी से मुझे पकड़ लेते हैं और गाली देने लगते हैं। 2. मैं छोटा आदमी, मेरा कॉलर तो सौ बार पकड़ लोगे मैं तो एक छोटा आदमी हूं। मेरा तो कॉलर सौ बार पकड़ लोगे। अगर इतना ही जोर है तो उनकी गुद्दी पकड़कर दिखाओ, जिनका नाम अपने इंटरव्यू में क्लेम कर रहे हो कि वो लोग तुम्हारे गाने बैन करा रहे हैं। उनका तो इंटरव्यू में नाम भी ठीक से नहीं ले पा रहे हो। उनकी गुद्दी पकड़कर दिखाओ न। 3. अपने बराबरी वालों का कॉलर पकड़कर दिखाओ भाई, कॉन्ट्रोवर्सी की तुम्हारी पुरानी आदत रही है। राजू भाई (राजू पंजाबी) की मौत के समय भी तुमने ऐसी ही कॉन्ट्रोवर्सी की थी। उस टाइम तुम जिनके साथ कॉन्ट्रोवर्सी कर रहे थे, उनकी गुद्दी पकड़कर दिखाओ। वे लोग तुम्हारी बराबर के थे। शिकायत में फैन ने ये 3 बातें बताईं… 1. सिक्योरिटी स्टाफ की अनुमति से स्टेज पर चढ़ा पुलिस को दी शिकायत में फैन परवेश बाघोरिया ने कहा कि वह 22 मार्च 2025 को गुरुग्राम के सेक्टर-29 में जिमखाना क्लब गया था। वहां एक म्यूजिक कॉन्सर्ट चल रहा था। उसने बताया- जब करीब पौने 10 बजे मैं वहां पहुंचा तो मैं सिंगर मासूम शर्मा से मिलना चाहता था। जब मैं स्टेज की ओर बढ़ा सिक्योरिटी स्टाफ ने मुझे मासूम शर्मा से मिलने की अनुमति दे दी। सिक्योरिटी स्टाफ ने स्टेज पर जाने के लिए भी अलाउ कर दिया। 2. स्टेज पर मेरा कॉलर पकड़कर प्रताड़ित किया फैन ने बताया- जब मैं स्टेज पर पहुंचा और मासूम शर्मा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की तो उन्होंने (मासूम शर्मा ने) मेरा कॉलर पकड़कर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। बाद में स्टेज से धक्का देते हुए मुझे गालियां दीं। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उससे मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची। मैं घर आया तो मुझे अपमानित महसूस हो रहा था। मैं मानसिक रूप से परेशान था। जब माता-पिता ने इसका कारण पूछा तो मैंने घटना बता दी। इससे मेरे घर में भी स्थिति तनावपूर्ण बन गई। 3. इस घटना से मेरी सेहत को नुकसान पहुंचा परवेश बाघोरिया ने कहा- इस घटना ने मुझे इस कदर परेशान किया था कि मैं मानसिक रूप से डिप्रेस्ड हो गया। इस ट्रॉमा ने मेरी सेहत को भी नुकसान पहुंचाया। ठीक उसी दिन मासूम शर्मा के फॉलोअर्स ने मुझे और मेरे परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया। मैं विनती करता हूं इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाए। SHO बोले- जांच कर रहे इस बारे में सेक्टर-29 के थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो की भी जांच करवाई जा रही है। जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी। गुरुग्राम के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सेल्फी लेने वाले फैन को गालियां देने और गला पकड़ने के मामले में किरकिरी के बाद हरियाणवी गायक मासूम शर्मा ने लाइव आकर सफाई दी है। गायक ने दावा किया कि वह फैन नहीं, साउंड वाला था। चार बार वह सेल्फी ले चुका था और बार बार आकर डिस्टर्ब कर रहा था। उसके हाथ में एक तार भी था। मासूम शर्मा ने कहा कि वह माइक ठीक करने के बहाने आकर सेल्फी लेता था। डिस्टर्ब कर रहा था और उसका काम पर ध्यान नहीं था। मेरा दिमाग खराब कर रहा था। मासूम शर्मा ने स्टेज पर तो फैन को गालियां दी ही, सफाई में जारी की गई ताजा वीडियो में भी अपने फैन को गाली दी है। स्टेज पर दो बार मासूम शर्मा ने हरियाणवीं भाषा में गाली दी थी। वहीं शिकायतकर्ता प्रवेश बाघोरिया ने भी वीडियो जारी कर मासूम शर्मा को झूठा बताया और कहा कि किसी से भी पता कर लो मैं साउंड वाला नहीं हूं। किसी आदमी ने मुझे माइक स्टेज पर रखने के लिए पकड़ाया था। उसने कहा था कि मुझे पास नहीं जाने दे रहे, आप इसे आगे रख देना। रही बात वैनिटी वैन की तो मुझे पता नहीं कि उसकी वैन कहां खड़ी थी, मैं गया ही नहीं। मासूम शर्मा बातों को घूमा रहा है। जयपुर में फैन को गले लगाने की बात पर उसने कहा कि एक दिन गाली दे दी और दूसरे दिन फैन को गले लगा लिया, यह कवर करने का काम है। फैन ने पुलिस कमिश्नर को दी थी शिकायत 22 मार्च को हुए लाइव कॉन्सर्ट में गालियां देने के मामले में गुरुग्राम के रहने वाले युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फैन का आरोप है कि मासूम शर्मा ने उसके साथ सार्वजनिक रूप से बदतमीजी की और कॉन्सर्ट के मंच पर गाली-गलौज की। इस वाकये का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिससे उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है और सोशल मीडिया पर लोग उसे व उसके परिवार को बुरा-भला बोल रहे हैं। फैन ने पुलिस से मामले में FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस कमिश्नर को शिकायत देने से पहले उस फैन ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने साथ हुई घटना बताई और मासूम शर्मा को खरी-खोटी सुनाई। बता दें कि इस समय मासूम शर्मा गन कल्चर वाले गाने बैन होने से विवादों में घिरे हुए हैं। दो जगहों पर उन्हें उनके गीत गाने से रोका गया। फैन की वीडियो में कही 3 बातें… 1. सेल्फी लेते समय अचानक गुद्दी पकड़ी फैन ने ऑनलाइन आकर कहा- नमस्कार दोस्तो, मैं परवेश बाघोरिया। मेरे साथ परसों एक दुर्घटना घटी है। 22 मार्च को गुरुग्राम में मैं एक कॉन्सर्ट में गया हुआ था। वहां हरियाणा कार्निवल चल रहा था। आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा कि कॉन्सर्ट में मासूम शर्मा अपने एक फैन को गुद्दी (गर्दन) से पकड़ लेते हैं। मुझे समझ भी नहीं आया कि मैं उनके साथ सेल्फी ले रहा हूं, और वह अचानक गुद्दी से मुझे पकड़ लेते हैं और गाली देने लगते हैं। 2. मैं छोटा आदमी, मेरा कॉलर तो सौ बार पकड़ लोगे मैं तो एक छोटा आदमी हूं। मेरा तो कॉलर सौ बार पकड़ लोगे। अगर इतना ही जोर है तो उनकी गुद्दी पकड़कर दिखाओ, जिनका नाम अपने इंटरव्यू में क्लेम कर रहे हो कि वो लोग तुम्हारे गाने बैन करा रहे हैं। उनका तो इंटरव्यू में नाम भी ठीक से नहीं ले पा रहे हो। उनकी गुद्दी पकड़कर दिखाओ न। 3. अपने बराबरी वालों का कॉलर पकड़कर दिखाओ भाई, कॉन्ट्रोवर्सी की तुम्हारी पुरानी आदत रही है। राजू भाई (राजू पंजाबी) की मौत के समय भी तुमने ऐसी ही कॉन्ट्रोवर्सी की थी। उस टाइम तुम जिनके साथ कॉन्ट्रोवर्सी कर रहे थे, उनकी गुद्दी पकड़कर दिखाओ। वे लोग तुम्हारी बराबर के थे। शिकायत में फैन ने ये 3 बातें बताईं… 1. सिक्योरिटी स्टाफ की अनुमति से स्टेज पर चढ़ा पुलिस को दी शिकायत में फैन परवेश बाघोरिया ने कहा कि वह 22 मार्च 2025 को गुरुग्राम के सेक्टर-29 में जिमखाना क्लब गया था। वहां एक म्यूजिक कॉन्सर्ट चल रहा था। उसने बताया- जब करीब पौने 10 बजे मैं वहां पहुंचा तो मैं सिंगर मासूम शर्मा से मिलना चाहता था। जब मैं स्टेज की ओर बढ़ा सिक्योरिटी स्टाफ ने मुझे मासूम शर्मा से मिलने की अनुमति दे दी। सिक्योरिटी स्टाफ ने स्टेज पर जाने के लिए भी अलाउ कर दिया। 2. स्टेज पर मेरा कॉलर पकड़कर प्रताड़ित किया फैन ने बताया- जब मैं स्टेज पर पहुंचा और मासूम शर्मा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की तो उन्होंने (मासूम शर्मा ने) मेरा कॉलर पकड़कर शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। बाद में स्टेज से धक्का देते हुए मुझे गालियां दीं। जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उससे मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची। मैं घर आया तो मुझे अपमानित महसूस हो रहा था। मैं मानसिक रूप से परेशान था। जब माता-पिता ने इसका कारण पूछा तो मैंने घटना बता दी। इससे मेरे घर में भी स्थिति तनावपूर्ण बन गई। 3. इस घटना से मेरी सेहत को नुकसान पहुंचा परवेश बाघोरिया ने कहा- इस घटना ने मुझे इस कदर परेशान किया था कि मैं मानसिक रूप से डिप्रेस्ड हो गया। इस ट्रॉमा ने मेरी सेहत को भी नुकसान पहुंचाया। ठीक उसी दिन मासूम शर्मा के फॉलोअर्स ने मुझे और मेरे परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया। मैं विनती करता हूं इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाए। SHO बोले- जांच कर रहे इस बारे में सेक्टर-29 के थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो की भी जांच करवाई जा रही है। जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर