करनाल में सिख समाज का बड़ा ऐलान:नहीं चलने देंगे कंगना रनोट की मूवी, सिनेमा हॉल के मैनेजर को दी चेतावनी

करनाल में सिख समाज का बड़ा ऐलान:नहीं चलने देंगे कंगना रनोट की मूवी, सिनेमा हॉल के मैनेजर को दी चेतावनी

हरियाणा के करनाल में कंगना रनोट की मूवी इमरजेंसी का सिख समाज के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। हरियाणा सिख एकता दल के बेनर तले समाज के लोग सुपरमॉल में मूवी टाइम सिनेमा पहुंचे और वहां विरोध जताया। साथ ही सिनेमा हॉल के मैनेजर को भी चेतावनी दी कि यहां पर किसी भी कीमत पर मूवी न लगाए, अन्यथा बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। डीसी को भी सौंपा ज्ञापन समाज के प्रीतपाल सिंह पन्नू, जगदीप औलख, अमृतपाल बुग्गा व अन्य ने कहा कि हमने सिनेमा के प्रबंधकों को सिर्फ इतना ही कहा है कि वह इमरजेंसी मूवी को हॉल में न चलाए, क्योंकि मूवी से सिखों की भावनाएं आहत हो रही है। अगर वह मूवी यहां पर चलाता है तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। सभी सिनेमा हाल को आगाह किया गया है कि सिख समाज करनाल में यह मूवी चलने नहीं देगा। इतना ही नहीं इसके संबंध में डीसी करनाल को भी ज्ञापन दिया जाएगा। कंगना ही मूवी देखेगी अकेली सिख समाज के लोगों का कहना है कि इमरजेंसी मूवी की निर्माता, निर्देशक और नायिका यानी एक्ट्रेस भी खुद कंगना रनोट है, और वह अकेले ही इस मूवी को देखेगी, क्योंकि सिर्फ करनाल ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में सिख समाज इस मूवी का विरोध कर रहा है। सिख समाज की भूमिका को गलत तरीके से किया है पेश समाज के लोगों का कहना है कि मूवी में सिख किरदारों को गलत तरीके से पेश किया गया है, जबकि सिख समाज का आजादी की लड़ाई में सबसे बड़ा योगदान रहा है। सिख समाज की सबसे ज्यादा कुर्बानियां रही है। देश की सरहदों पर शहीद होने वालों में सिख कौम के नौजवान होते है। मूवी में सिखो को आतंकवादी, उग्रवादी दिखाया गया है और गलत छवि प्रस्तुत की है, हमारे संतों की भी गलत छवि प्रस्तुत की है। जहां पर लोग सिख समाज के बारे में नहीं जानते है, वहां पर लोग मूवी को देखेंगे तो उन्हें लगेगा कि सिख समाज ऐसा ही होता है। हालांकि मूवी अभी आई नहीं है, लेकिन ट्रेलर में सब कुछ नजर आ रहा है। हमारे सिख संगठनों ने मूवी का ट्रेलर देखकर ही फैसला लिया है कि मूवी को किसी भी सिनेमा में चलने नहीं देंगे। सरकार इस मूवी को पूरी तरह से बैन किया जाए। मैंनेजर बोले ने कहा हमें पहले से आदेश सिनेमा के मैनेजर हरीश शर्मा ने कहा कि हमें आदेश हुए है कि इमरजेंसी मूवी नहीं चलानी है। निर्देशों की पालना की जाएगी और पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा। हरियाणा के करनाल में कंगना रनोट की मूवी इमरजेंसी का सिख समाज के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। हरियाणा सिख एकता दल के बेनर तले समाज के लोग सुपरमॉल में मूवी टाइम सिनेमा पहुंचे और वहां विरोध जताया। साथ ही सिनेमा हॉल के मैनेजर को भी चेतावनी दी कि यहां पर किसी भी कीमत पर मूवी न लगाए, अन्यथा बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। डीसी को भी सौंपा ज्ञापन समाज के प्रीतपाल सिंह पन्नू, जगदीप औलख, अमृतपाल बुग्गा व अन्य ने कहा कि हमने सिनेमा के प्रबंधकों को सिर्फ इतना ही कहा है कि वह इमरजेंसी मूवी को हॉल में न चलाए, क्योंकि मूवी से सिखों की भावनाएं आहत हो रही है। अगर वह मूवी यहां पर चलाता है तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। सभी सिनेमा हाल को आगाह किया गया है कि सिख समाज करनाल में यह मूवी चलने नहीं देगा। इतना ही नहीं इसके संबंध में डीसी करनाल को भी ज्ञापन दिया जाएगा। कंगना ही मूवी देखेगी अकेली सिख समाज के लोगों का कहना है कि इमरजेंसी मूवी की निर्माता, निर्देशक और नायिका यानी एक्ट्रेस भी खुद कंगना रनोट है, और वह अकेले ही इस मूवी को देखेगी, क्योंकि सिर्फ करनाल ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में सिख समाज इस मूवी का विरोध कर रहा है। सिख समाज की भूमिका को गलत तरीके से किया है पेश समाज के लोगों का कहना है कि मूवी में सिख किरदारों को गलत तरीके से पेश किया गया है, जबकि सिख समाज का आजादी की लड़ाई में सबसे बड़ा योगदान रहा है। सिख समाज की सबसे ज्यादा कुर्बानियां रही है। देश की सरहदों पर शहीद होने वालों में सिख कौम के नौजवान होते है। मूवी में सिखो को आतंकवादी, उग्रवादी दिखाया गया है और गलत छवि प्रस्तुत की है, हमारे संतों की भी गलत छवि प्रस्तुत की है। जहां पर लोग सिख समाज के बारे में नहीं जानते है, वहां पर लोग मूवी को देखेंगे तो उन्हें लगेगा कि सिख समाज ऐसा ही होता है। हालांकि मूवी अभी आई नहीं है, लेकिन ट्रेलर में सब कुछ नजर आ रहा है। हमारे सिख संगठनों ने मूवी का ट्रेलर देखकर ही फैसला लिया है कि मूवी को किसी भी सिनेमा में चलने नहीं देंगे। सरकार इस मूवी को पूरी तरह से बैन किया जाए। मैंनेजर बोले ने कहा हमें पहले से आदेश सिनेमा के मैनेजर हरीश शर्मा ने कहा कि हमें आदेश हुए है कि इमरजेंसी मूवी नहीं चलानी है। निर्देशों की पालना की जाएगी और पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर