गुरुग्राम में छलका नरबीर का दर्द:बोले- 2019 में राजनीतिक कारणों से कटा टिकट, विकास वहीं के वहीं रुक गया

गुरुग्राम में छलका नरबीर का दर्द:बोले- 2019 में राजनीतिक कारणों से कटा टिकट, विकास वहीं के वहीं रुक गया

हरियाणा के गुरुग्राम में बादशाहपुर के विधायक एवं राज्य सरकार के मंत्री राव नरबीर सिंह को साल 2019 में टिकट कटने का मलाल है। नगर निकाय चुनाव के प्रचार में उन्होंने सरेआम मंच पर अपना दुख जाहिर किया। सेक्टर-10 की पंजाबी महासभा की तरफ से सामुदायिक केंद्र में जनसभा में उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से मेरी टिकट कट गई। गुरुग्राम का विकास भी रुक गया। आप लोग भुक्तभोगी हैं कि 2014 से 2019 तक जो गुरुग्राम जिले में विकास के काम हुए, वो विकास वहीं के वहीं रुक गया। इसलिए कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बनी बल्कि दो दलों की सरकार बनी। भाजपा और जेजेपी की, और साझे के काम में जैसा काम चलता है वैसे ही सरकार चली और गुरुग्राम वासियों ने उसका फल भुगता। अब दोबारा से भाजपा की सरकार बनी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। इससे पहले उन्होंने दौलताबाद की जनसभा में कहा था कि दौलताबाद वालों का वहम था कि हुड्डा बनेगा, खा लिया वहम। उन्होंने कहा कि नरबीर कोई बोदा मंत्री है, गुरुग्राम में मेयर भाजपा का बनेगा, तुम वोट दोगे जब भी और ना दोगे तब भी। उन्होंने कहा कि कुछ प्रत्याशी कहते हैं कि वह गुरुग्राम को सिंगापुर बनाएंगे, लेकिन हम कहते हैं कि हम गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर गुरुग्राम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम गुरु द्रोण की धरती है। इसे स्वच्छ और सुंदर गुरुग्राम बनाएंगे। गुरुग्राम को सुंदर बनाने के लिए हर व्यक्ति की भागीदारी निभानी होगी। सबसे पहले हमें पॉलिथीन का उपयोग बंद करना होगा। हरियाणा के गुरुग्राम में बादशाहपुर के विधायक एवं राज्य सरकार के मंत्री राव नरबीर सिंह को साल 2019 में टिकट कटने का मलाल है। नगर निकाय चुनाव के प्रचार में उन्होंने सरेआम मंच पर अपना दुख जाहिर किया। सेक्टर-10 की पंजाबी महासभा की तरफ से सामुदायिक केंद्र में जनसभा में उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से मेरी टिकट कट गई। गुरुग्राम का विकास भी रुक गया। आप लोग भुक्तभोगी हैं कि 2014 से 2019 तक जो गुरुग्राम जिले में विकास के काम हुए, वो विकास वहीं के वहीं रुक गया। इसलिए कि 2019 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बनी बल्कि दो दलों की सरकार बनी। भाजपा और जेजेपी की, और साझे के काम में जैसा काम चलता है वैसे ही सरकार चली और गुरुग्राम वासियों ने उसका फल भुगता। अब दोबारा से भाजपा की सरकार बनी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। इससे पहले उन्होंने दौलताबाद की जनसभा में कहा था कि दौलताबाद वालों का वहम था कि हुड्डा बनेगा, खा लिया वहम। उन्होंने कहा कि नरबीर कोई बोदा मंत्री है, गुरुग्राम में मेयर भाजपा का बनेगा, तुम वोट दोगे जब भी और ना दोगे तब भी। उन्होंने कहा कि कुछ प्रत्याशी कहते हैं कि वह गुरुग्राम को सिंगापुर बनाएंगे, लेकिन हम कहते हैं कि हम गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर गुरुग्राम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम गुरु द्रोण की धरती है। इसे स्वच्छ और सुंदर गुरुग्राम बनाएंगे। गुरुग्राम को सुंदर बनाने के लिए हर व्यक्ति की भागीदारी निभानी होगी। सबसे पहले हमें पॉलिथीन का उपयोग बंद करना होगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर