लखनऊ में बोर्ड परीक्षा का दूसरा दिन:2 पाली में हुए एग्जाम, कंट्रोल रूम से होती रही निगरानी

लखनऊ में बोर्ड परीक्षा का दूसरा दिन:2 पाली में हुए एग्जाम, कंट्रोल रूम से होती रही निगरानी

यूपी बोर्ड परीक्षा का दूसरे दिन रहा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की परीक्षा दोनों पाली में हुई।पहली पाली में हाईस्कूल में पालि, अरबी, फारसी का पेपर रहा। दूसरी पाली में संगीत गायन की परीक्षा हुई। हालांकि ऑप्शनल विषय होने के कारण स्टूडेंट्स की संख्या बेहद कम रही। वहीं, इंटरमीडिएट में पहली पाली में कॉमर्स स्ट्रीम का व्यवसाय अध्ययन का पेपर हुआ। अहम पेपर होने के कारण स्टूडेंट्स में एग्जाम से पहले भी नर्वसनेस भी देखी गई। इसके अलावा आर्ट्स स्ट्रीम में होम साइंस का भी पेपर पहली पाली में हुआ। जबकि दूसरी पाली में व्यावसायिक वर्ग के लिये सामान्य आधारिक विषय और एग्रोनामी का पेपर हुआ। कंट्रोल रूम से होती रही निगरानी राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से होती रही निगरानीपरीक्षा के दौरान पार्क रोड स्थित राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से प्रदेश वर्ग के सभी केदो के निगरानी होती रहे इसके अलावा स्ट्रांग रूम की भी निगरानी हुई वही सचल दल से भी फीडबैक लिया जाता रहा। लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों के निगरानी हुई। जबकि 6 सचल दल की टीम भी ग्राउंड जीरो पर मुस्तैद दिखी। शनिवार को हाई स्कूल का मैथ्स का पेपर वैसे शनिवार को बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल का गणित का पेपर होगा। पहली पाली में होने वाली परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स भी बेहद फिक्रमंद हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा का दूसरे दिन रहा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की परीक्षा दोनों पाली में हुई।पहली पाली में हाईस्कूल में पालि, अरबी, फारसी का पेपर रहा। दूसरी पाली में संगीत गायन की परीक्षा हुई। हालांकि ऑप्शनल विषय होने के कारण स्टूडेंट्स की संख्या बेहद कम रही। वहीं, इंटरमीडिएट में पहली पाली में कॉमर्स स्ट्रीम का व्यवसाय अध्ययन का पेपर हुआ। अहम पेपर होने के कारण स्टूडेंट्स में एग्जाम से पहले भी नर्वसनेस भी देखी गई। इसके अलावा आर्ट्स स्ट्रीम में होम साइंस का भी पेपर पहली पाली में हुआ। जबकि दूसरी पाली में व्यावसायिक वर्ग के लिये सामान्य आधारिक विषय और एग्रोनामी का पेपर हुआ। कंट्रोल रूम से होती रही निगरानी राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से होती रही निगरानीपरीक्षा के दौरान पार्क रोड स्थित राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से प्रदेश वर्ग के सभी केदो के निगरानी होती रहे इसके अलावा स्ट्रांग रूम की भी निगरानी हुई वही सचल दल से भी फीडबैक लिया जाता रहा। लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों के निगरानी हुई। जबकि 6 सचल दल की टीम भी ग्राउंड जीरो पर मुस्तैद दिखी। शनिवार को हाई स्कूल का मैथ्स का पेपर वैसे शनिवार को बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल का गणित का पेपर होगा। पहली पाली में होने वाली परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स भी बेहद फिक्रमंद हैं।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर