गुरुग्राम में धार्मिक यात्राएं करा बीरू सरपंच ने ठोंकी ताल:श्रद्धालु 60 गाड़ियों में खाटू श्याम रवाना, AAP नेता बोले-जनता की राय से फैसला

गुरुग्राम में धार्मिक यात्राएं करा बीरू सरपंच ने ठोंकी ताल:श्रद्धालु 60 गाड़ियों में खाटू श्याम रवाना, AAP नेता बोले-जनता की राय से फैसला

हरियाणा विधानसभा चुनाव में बमुश्किल 3 महीने बचे हैं। ऐसे में चुनाव लड़ने की मंशा रखने वालों में आम जनता के बीच अपनी जगह और पहचान बनाने की प्रतिस्पर्धा तेज हो चुकी है। गुरुग्राम जिले की बादशाहपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) नेता बीर सिंह उर्फ बीरू सरपंच ने इलाके के वोटरों को धार्मिक यात्राएं कराने का अभियान छेड़ रखा है। रविवार को ही बीरू सरपंच ने 60 गाड़ियों का जत्था खाटू श्याम के लिए रवाना किया। बीरू सरपंच इससे पहले बादशाहपुर इलाके के लोगों को हरिद्वार, सालासर और वैष्णोदेवी की यात्रा करवा चुके हैं। उनका कहना है कि वह चुनाव किसी राजनीतिक दल से लड़ेंगे या फिर निर्दलीय, इसका फैसला लोगों के सुझाव पर किया जाएगा। हां, चुनाव में उतरेंगे जरूर, ये तय है। गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा इलाके में चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं की फौज नजर आती है। इलाके में तमाम दावेदारों के होर्डिंग्स, बैनर और विज्ञापन सामग्री लगी है। आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े बीर सिंह उर्फ बीरू सरपंच तकरीबन 20 साल से इस एरिया में एक्टिव हैं। इलाके में पैठ बनाने के लिए उन्होंने यहां के वोटरों को धार्मिक यात्राएं कराने का अभियान छेड़ रखा है। रविवार को जो 60 गाड़ियों का काफिला खाटू श्याम के लिए रवाना किया गया, उनमें तकरीबन 3 हजार से अधिक लोग गए। यह सभी गंगा विहार गांव, शंकर विहार, न्यू पालम विहार और यहां की तकरीबन एक दर्जन कॉलोनियों से ताल्लुक रखते हैं। इनमें बुजुर्गों के अलावा बड़ी संख्या में युवा और बच्चे भी शामिल रहे। बीरू ने सभी लोगों के लिए रहने और खाने पीने का भी खाटू श्याम में इंतजाम किया है। इलाके के लोग भी फ्री में धार्मिक यात्राओं का आनंद उठा रहे हैं। इसी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले बंटी सिंह ने बताया कि उसके माता-पिता लंबे समय से खाटू श्यामजी जाना चाह रहे थे, लेकिन खराब आर्थिक स्थिति के चलते वह ये इच्छा पूरी नहीं कर पा रहा था। अब बीरू सरपंच ने उसकी और उसके माता-पिता की इच्छा पूरी कर दी। खाटू श्याम के लिए रवाना हुई शांति, गंगा, मनीषा और लाडू बाई ने कहा कि उन्हें बीर सिंह की पहल का फायदा मिल रहा है। बीरू सरपंच बोले- लोगों के सुझाव से लेंगे फैसला बीरू सरपंच ने बातचीत में कहा कि वह पहले भी नगर निगम और विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। यूं तो वह AAP के प्रदेशस्तरीय नेता हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव पार्टी टिकट पर ही लड़ेंगे या फिर निर्दलीय? इसका फैसला इलाके की जनता करेगी। उन्होंने कहा- मैंने लोगों से सुझाव मांगे हैं। लोगों की सलाह से ही आगे की रणनीति बनाएंगे। पानी की समस्या का हल 3 दिन में करने का ऐलान बीरू सरपंच रविवार को सेक्टर-38 में आने वाली इस्लामपुर हसलापुर हरिजन कॉलोनी भी पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि यहां के लोग बरसों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और किसी मंत्री, विधायक या दूसरे नेता ने कुछ नहीं किया। अब वह खुद 3 दिन में इस समस्या का निदान कर देंगे। संस्था के लिए सोशल वर्क बीर सिंह गुरुग्राम जिले की बाजघेडा पंचायत के सरपंच रह चुके हैं। कांग्रेस से राजनीति की शुरुआत करने के बाद वह बसपा में रहे और पिछले कुछ समय से आम आदमी पार्टी (AAP) की हरियाणा इकाई की प्रदेश कार्यकारणी के मेंबर हैं। इलाके में सोशल सर्विस के लिए वह सामाजिक न्याय संगठन नामक संस्था चलाते हैं। उनकी संस्था इलाके में स्कूल-धर्मशाला बनवाने के अलावा उन बच्चों की मदद करती है जो संसाधनों के अभाव में पढ़ाई जारी नहीं रख पाते। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बमुश्किल 3 महीने बचे हैं। ऐसे में चुनाव लड़ने की मंशा रखने वालों में आम जनता के बीच अपनी जगह और पहचान बनाने की प्रतिस्पर्धा तेज हो चुकी है। गुरुग्राम जिले की बादशाहपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) नेता बीर सिंह उर्फ बीरू सरपंच ने इलाके के वोटरों को धार्मिक यात्राएं कराने का अभियान छेड़ रखा है। रविवार को ही बीरू सरपंच ने 60 गाड़ियों का जत्था खाटू श्याम के लिए रवाना किया। बीरू सरपंच इससे पहले बादशाहपुर इलाके के लोगों को हरिद्वार, सालासर और वैष्णोदेवी की यात्रा करवा चुके हैं। उनका कहना है कि वह चुनाव किसी राजनीतिक दल से लड़ेंगे या फिर निर्दलीय, इसका फैसला लोगों के सुझाव पर किया जाएगा। हां, चुनाव में उतरेंगे जरूर, ये तय है। गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा इलाके में चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं की फौज नजर आती है। इलाके में तमाम दावेदारों के होर्डिंग्स, बैनर और विज्ञापन सामग्री लगी है। आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े बीर सिंह उर्फ बीरू सरपंच तकरीबन 20 साल से इस एरिया में एक्टिव हैं। इलाके में पैठ बनाने के लिए उन्होंने यहां के वोटरों को धार्मिक यात्राएं कराने का अभियान छेड़ रखा है। रविवार को जो 60 गाड़ियों का काफिला खाटू श्याम के लिए रवाना किया गया, उनमें तकरीबन 3 हजार से अधिक लोग गए। यह सभी गंगा विहार गांव, शंकर विहार, न्यू पालम विहार और यहां की तकरीबन एक दर्जन कॉलोनियों से ताल्लुक रखते हैं। इनमें बुजुर्गों के अलावा बड़ी संख्या में युवा और बच्चे भी शामिल रहे। बीरू ने सभी लोगों के लिए रहने और खाने पीने का भी खाटू श्याम में इंतजाम किया है। इलाके के लोग भी फ्री में धार्मिक यात्राओं का आनंद उठा रहे हैं। इसी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले बंटी सिंह ने बताया कि उसके माता-पिता लंबे समय से खाटू श्यामजी जाना चाह रहे थे, लेकिन खराब आर्थिक स्थिति के चलते वह ये इच्छा पूरी नहीं कर पा रहा था। अब बीरू सरपंच ने उसकी और उसके माता-पिता की इच्छा पूरी कर दी। खाटू श्याम के लिए रवाना हुई शांति, गंगा, मनीषा और लाडू बाई ने कहा कि उन्हें बीर सिंह की पहल का फायदा मिल रहा है। बीरू सरपंच बोले- लोगों के सुझाव से लेंगे फैसला बीरू सरपंच ने बातचीत में कहा कि वह पहले भी नगर निगम और विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। यूं तो वह AAP के प्रदेशस्तरीय नेता हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव पार्टी टिकट पर ही लड़ेंगे या फिर निर्दलीय? इसका फैसला इलाके की जनता करेगी। उन्होंने कहा- मैंने लोगों से सुझाव मांगे हैं। लोगों की सलाह से ही आगे की रणनीति बनाएंगे। पानी की समस्या का हल 3 दिन में करने का ऐलान बीरू सरपंच रविवार को सेक्टर-38 में आने वाली इस्लामपुर हसलापुर हरिजन कॉलोनी भी पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि यहां के लोग बरसों से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और किसी मंत्री, विधायक या दूसरे नेता ने कुछ नहीं किया। अब वह खुद 3 दिन में इस समस्या का निदान कर देंगे। संस्था के लिए सोशल वर्क बीर सिंह गुरुग्राम जिले की बाजघेडा पंचायत के सरपंच रह चुके हैं। कांग्रेस से राजनीति की शुरुआत करने के बाद वह बसपा में रहे और पिछले कुछ समय से आम आदमी पार्टी (AAP) की हरियाणा इकाई की प्रदेश कार्यकारणी के मेंबर हैं। इलाके में सोशल सर्विस के लिए वह सामाजिक न्याय संगठन नामक संस्था चलाते हैं। उनकी संस्था इलाके में स्कूल-धर्मशाला बनवाने के अलावा उन बच्चों की मदद करती है जो संसाधनों के अभाव में पढ़ाई जारी नहीं रख पाते।   हरियाणा | दैनिक भास्कर