गुरुग्राम में महिला सरपंच को बाल पकड़ कर पीटा:जेसीबी से गंदे नाले की सफाई करा रही थी; पति साथ गाली-गलौज, पिटाई

गुरुग्राम में महिला सरपंच को बाल पकड़ कर पीटा:जेसीबी से गंदे नाले की सफाई करा रही थी; पति साथ गाली-गलौज, पिटाई

हरियाणा के गुरुग्राम में गांव घामडोज में दबंगों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने सरेआम महिला सरपंच की बुरी तरह से धुनाई कर दी। BDPO स्टाफ की मौजूदगी में सरपंच को बाल पकड़ कर पीटा और धक्का देकर दूर फेंक दिया। महिला सरपंच नाले की गंदगी साफ कराने गई थी। मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है, लेकिन फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार गांव घामडोज में साधना सरपंच है। वह गुरुवार को गांव में सार्वजनिक स्थान पर बने नाले से गंदगी हटाने के लिए गई थी। उसके साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) कार्यालय के कर्मचारी भी थे। सरपंच साधना, उसके पति मनबीर सिंह व ग्राम सचिव मौके पर थे। जब वे नाले से जेसीबी से गंदगी को हटा रहे थे, इसी दौरान गांव घामडोज निवासी लाखन मौके पर आ पहुंचा। उसने वहां गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान लाखन ने महिला सरपंच को गाली दी, फिर बाल पकड़ कर पीटा और धक्का मार कर दूर फेंक दिया। जब उसके पति ने इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ ही मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान महिला सरपंच के बाल पकड़कर बुरी तरीके से मारपीट की गई। यहां जमकर हंगामा हुआ। भोंडसी पुलिस थाना में महिला सरपंच की ओर से इसकी शिकायत दी गई है। थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है जल्द ही मामला दर्ज कर दिया जाएगा हरियाणा के गुरुग्राम में गांव घामडोज में दबंगों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने सरेआम महिला सरपंच की बुरी तरह से धुनाई कर दी। BDPO स्टाफ की मौजूदगी में सरपंच को बाल पकड़ कर पीटा और धक्का देकर दूर फेंक दिया। महिला सरपंच नाले की गंदगी साफ कराने गई थी। मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है, लेकिन फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार गांव घामडोज में साधना सरपंच है। वह गुरुवार को गांव में सार्वजनिक स्थान पर बने नाले से गंदगी हटाने के लिए गई थी। उसके साथ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (BDPO) कार्यालय के कर्मचारी भी थे। सरपंच साधना, उसके पति मनबीर सिंह व ग्राम सचिव मौके पर थे। जब वे नाले से जेसीबी से गंदगी को हटा रहे थे, इसी दौरान गांव घामडोज निवासी लाखन मौके पर आ पहुंचा। उसने वहां गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान लाखन ने महिला सरपंच को गाली दी, फिर बाल पकड़ कर पीटा और धक्का मार कर दूर फेंक दिया। जब उसके पति ने इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ ही मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान महिला सरपंच के बाल पकड़कर बुरी तरीके से मारपीट की गई। यहां जमकर हंगामा हुआ। भोंडसी पुलिस थाना में महिला सरपंच की ओर से इसकी शिकायत दी गई है। थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है जल्द ही मामला दर्ज कर दिया जाएगा   हरियाणा | दैनिक भास्कर