गुरुग्राम में युवक पर फायरिंग करने वाले 2 अरेस्ट:एक्स गर्लफ्रेंड से था प्रेम प्रसंग का शक; ऑफिस की युवती से थी बातचीत

गुरुग्राम में युवक पर फायरिंग करने वाले 2 अरेस्ट:एक्स गर्लफ्रेंड से था प्रेम प्रसंग का शक; ऑफिस की युवती से थी बातचीत

गुरुग्राम में एक्स गर्लफ्रेंड के दोस्त पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 10 अप्रैल को रात करीब 11 बजे थाना सदर पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि आयरिश पार्क बिल्डिंग सैक्टर-48 के पास एक व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गई है। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो वहां व युवक व युवती मिले। युवक ने पुलिस को लिखित में शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि युवती के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने उस पर गोलियां चलाई हैं। इस मामले में सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान जिला जालौन के गांव कोंच मोहल्ला गांधी नगर जिला जालौन (उत्तर-प्रदेश) निवासी सोम शुक्ला और रिंकू निवासी मथुरा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सोम शुक्ला को लखनऊ से तथा आरोपी रिंकू को मथुरा से काबू किया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी सोम शुक्ला ने रिंकू से हथियार खरीदा था। तीन महीने पहले ही जॉइन किया था ऑफिस युवक ने बताया कि वह वेलडन टेक पार्क क्रेड रिजोल्व सेक्टर-48 सोहना रोड में करीब तीन महीने से नौकरी करता आ रहा है। उसके ऑफिस में ही एक युवती भी काम करती है, जिसके साथ उसकी दोस्ती हो गई है। युवती की झांसी के रहने वाले सोम शुक्ल से भी दोस्ती थी। करीब 3-4 दिन पहले सोम शुक्ला उसके ऑफिस के सामने रोड पर खड़ा था। उस समय उसने दोनों को बातचीत करते देख लिया था। जिस पर सोम शुक्ला ने धमकी दी कि यह लड़की मेरी दोस्त है, इससे बातचीत करना छोड़ दे, वर्ना जान गंवानी पडे़गी। छुट्‌टी के वक्त रास्ता रोक लिया 10 अप्रैल को रात करीब 8 बजे ऑफिस से छुट्‌टी होने वे दोनों घर जा रहे थे, तभी उन्हें सोम शुक्ला ऑफिस के बाहर रोड पर खड़ा दिखाई दिया। सोम शुक्ला ने इन्हें रोक लिया और कहने लगा कि तुझे समझाया था कि इस युवती से बात करना छोड़ दे, यह मेरी दोस्त है। जब उसने कहा कि वे भी दोस्त है तो आरोपी गुस्से में आ गया और जेब से पिस्टल निकाल कर जान से मारने की नीयत से फायर करने शुरू कर दिए। कंपनी के अंदर घुसकर भी गोली चलाई युवक व युवती अपनी जान बचाने के लिए अपनी कंपनी के अंदर भाग गए तो आरोपी भी पीछे भागता हुआ आया। आरोपी ने बिल्डिंग में बने स्टेट बैंक के सामने दोबारा अपनी पिस्टल से गोली चलाई। गोली युवक की दाहिनी कनपटी के पास से निकल गई। गुरुग्राम में एक्स गर्लफ्रेंड के दोस्त पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 10 अप्रैल को रात करीब 11 बजे थाना सदर पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि आयरिश पार्क बिल्डिंग सैक्टर-48 के पास एक व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गई है। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो वहां व युवक व युवती मिले। युवक ने पुलिस को लिखित में शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि युवती के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने उस पर गोलियां चलाई हैं। इस मामले में सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान जिला जालौन के गांव कोंच मोहल्ला गांधी नगर जिला जालौन (उत्तर-प्रदेश) निवासी सोम शुक्ला और रिंकू निवासी मथुरा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सोम शुक्ला को लखनऊ से तथा आरोपी रिंकू को मथुरा से काबू किया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी सोम शुक्ला ने रिंकू से हथियार खरीदा था। तीन महीने पहले ही जॉइन किया था ऑफिस युवक ने बताया कि वह वेलडन टेक पार्क क्रेड रिजोल्व सेक्टर-48 सोहना रोड में करीब तीन महीने से नौकरी करता आ रहा है। उसके ऑफिस में ही एक युवती भी काम करती है, जिसके साथ उसकी दोस्ती हो गई है। युवती की झांसी के रहने वाले सोम शुक्ल से भी दोस्ती थी। करीब 3-4 दिन पहले सोम शुक्ला उसके ऑफिस के सामने रोड पर खड़ा था। उस समय उसने दोनों को बातचीत करते देख लिया था। जिस पर सोम शुक्ला ने धमकी दी कि यह लड़की मेरी दोस्त है, इससे बातचीत करना छोड़ दे, वर्ना जान गंवानी पडे़गी। छुट्‌टी के वक्त रास्ता रोक लिया 10 अप्रैल को रात करीब 8 बजे ऑफिस से छुट्‌टी होने वे दोनों घर जा रहे थे, तभी उन्हें सोम शुक्ला ऑफिस के बाहर रोड पर खड़ा दिखाई दिया। सोम शुक्ला ने इन्हें रोक लिया और कहने लगा कि तुझे समझाया था कि इस युवती से बात करना छोड़ दे, यह मेरी दोस्त है। जब उसने कहा कि वे भी दोस्त है तो आरोपी गुस्से में आ गया और जेब से पिस्टल निकाल कर जान से मारने की नीयत से फायर करने शुरू कर दिए। कंपनी के अंदर घुसकर भी गोली चलाई युवक व युवती अपनी जान बचाने के लिए अपनी कंपनी के अंदर भाग गए तो आरोपी भी पीछे भागता हुआ आया। आरोपी ने बिल्डिंग में बने स्टेट बैंक के सामने दोबारा अपनी पिस्टल से गोली चलाई। गोली युवक की दाहिनी कनपटी के पास से निकल गई।   हरियाणा | दैनिक भास्कर