हरियाणा सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव करते हुए 3 सीनियर आईएएस अफसर की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से जारी ट्रांसफर लिस्ट में IAS अशोक कुमार मीणा को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटर लगाया गया गया है। वहीं IAS चंद्रशेखर को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का चीफ़ ऐडमिनिस्ट्रेटर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा IAS मुकेश कुमार को एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर लगाया गया है। एक्साइज डिपार्टमेंट मुख्यमंत्री नायब सैनी खुद देख रहे हैं। यहां देखिए ट्रांसफर लिस्ट… हरियाणा सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव करते हुए 3 सीनियर आईएएस अफसर की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी है। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से जारी ट्रांसफर लिस्ट में IAS अशोक कुमार मीणा को हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटर लगाया गया गया है। वहीं IAS चंद्रशेखर को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का चीफ़ ऐडमिनिस्ट्रेटर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा IAS मुकेश कुमार को एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर लगाया गया है। एक्साइज डिपार्टमेंट मुख्यमंत्री नायब सैनी खुद देख रहे हैं। यहां देखिए ट्रांसफर लिस्ट… हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल DRDO ऑफिस पर CM फ्लाइंग का छापा:अनुदान राशि में अनियमितता की शिकायतें, पुराने रिकॉर्ड व उपस्थिति रजिस्टर जब्त
करनाल DRDO ऑफिस पर CM फ्लाइंग का छापा:अनुदान राशि में अनियमितता की शिकायतें, पुराने रिकॉर्ड व उपस्थिति रजिस्टर जब्त हरियाणा के करनाल के डीआरओ कार्यालय पर शुक्रवार सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा। सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर शेर सिंह के नेतृत्व में टीम ने सुबह साढ़े नौ बजे कार्यालय में दस्तक दी। टीम ने यहां पहुंचते ही कर्मचारियों की हाजिरी दर्ज की और मशीन को अपने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा टीम ने इस विभाग से विभिन्न विभागों को दी जाने वाली राशि का ब्योरा भी लिया है। इस दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। वहीं, छापेमारी की सूचना मिलने पर कुछ कर्मचारी कार्यालय पहुंच गए। लगातार मिल रही थी अनियमितताएं जानकारी देते हुए टीम के इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि काफी समय से DRO कार्यालय में अनियमितताएं की शिकायतें मिल रही थी। जिसके चलते आज सुबह ही टीम कार्यालय में पहुंची है। टीम द्वारा रिकॉर्ड को कब्जे में ले लिया जा रहा है। वहीं कार्यालय में लगे CCTV फुटेज कैमरों की भी जांच की जाएगी। नहीं मिल रही थी पूर्ण राशि जानकारी के मुताबिक, CM फ्लाइंग को शिकायतें मिल रही थी कि करनाल में रेवेन्यू विभाग से मिलने वाली सरकारी अनुदान राशि पूर्ण रूप से नहीं मिल रही। इतना ही नहीं, यहां एक ही स्कीम में मिलने वाली अनुदान राशि को भी अलग-अलग तरीके से किसी को कम तो किसी को ज्यादा दी जा रही है। जांच के बाद अधिकारियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट शेर सिंह की मांने तो उनके द्वारा पुराना रिकॉर्ड भी तलब किया है। काफी पुराने रिकॉर्ड से भी टीम सभी जानकारी हासिल करने में जुटी है। रिकॉर्ड खंगालने के बाद जो खामियां पाई जाएगी उनका ब्योरा उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।
कैथल के गांव दुसेरपुर में मंदिर में चोरी:कमरे का ताला तोड़कर हजारों का सामान चुरा ले गए, कमेटी मेंबर ने दी शिकायत
कैथल के गांव दुसेरपुर में मंदिर में चोरी:कमरे का ताला तोड़कर हजारों का सामान चुरा ले गए, कमेटी मेंबर ने दी शिकायत गांव दुसेरपुर में चोर रात के समय गांव के ब्रह्मानंद मंदिर से हजारों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने कमेटी मेंबर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव निवासी मोती राम ने गुहला थाना में दी शिकायत में बताया कि वह गांव में बने गुरु ब्रह्मानंद मंदिर में कमेटी का मेंबर है। गांव में गुरु ब्रह्मानंद का मंदिर है जिसमें पत्थर लगाने का काम चल रहा है। रात का दिया वारदात को अंजाम 14 जनवरी को काम में लगे सभी मिस्त्री व मजदूर अपना काम निपटाकर घर चले गए। रात को उक्त मंदिर से अज्ञात आरोपी चोरी करके ले गए। चोरों ने मंदिर से 350 स्टील की थाली, लगभग 100 स्टील के गिलास, सिल्वर की 15 बाल्टियां, लगभग 500 स्टील के चम्मच, चावल व चीनी से भरे दो पीपे, आधा पीपा देसी घी का, सिल्वर के दो बडे टब, 15 डोरी/डोंगे, दो छत वाले पंखे, एम्पलीफायर डेक, माइक, एक 500 रुपए की माला व राज मिस्त्री का सारा सामान जैसे पत्थर काटने वाली मशीन और कटर चोरी कर लिए। चोरों के बारे में अभी तक नहीं मिली जानकारी यह सभी सामान मंदिर के कमरे में रखा था जिसका ताला तोड़ कर सामान चुराया गया है। उन्होंने पूरे गांव व आस-पास के गांवों में भी पता कर लिया, लेकिन चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। चोरी हुए सामान की कीमत हजारों रुपए है। गुहला थाना के एएसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है।
हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी का बीरेंद्र सिंह पर अटैक:बोले- उचाना में दगा करने वालों के पल्ले कुछ नहीं निकला; सीधे वोट मिले
हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी का बीरेंद्र सिंह पर अटैक:बोले- उचाना में दगा करने वालों के पल्ले कुछ नहीं निकला; सीधे वोट मिले हरियाणा में हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्र चौधरी बीरेंद्र सिंह पर भड़ास निकाली है। जेपी ने बीरेंद्र सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि उचाना में धोखा देने वालों के पल्ले कुछ नहीं निकला। लोगों ने सीधे उनको वोट दिए हैं। जो इस तरह के लोग पहले घूम रहे थे, लोगों की इनकी असलियत का पला चल गया। जेपी ने कहा कि उचाना में उनके वोटों में एक प्रतिशत भी किसी का फर्क नहीं पड़ा। आपको बता दें कि हरियाणा में सबसे ज्यादा गुटबाजी हिसार लोकसभा सीट से देखने को मिली। यहां गुटबाजी इतनी चरम पर थी कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही केवल जेपी का प्रचार करने आए। इसके अलावा हिसार से ही बड़ी नेता कुमारी सैलजा, चौधरी बीरेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह एक दिन भी प्रचार करने नहीं आए। इतना ही नहीं किरण चौधरी और रणदीप सुरजेवाला भी यहां नहीं आए। इसके अलावा इनके समर्थकों ने भी पूरे प्रचार से गायब दिखे। कांग्रेस भवन में कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
हिसार के कांग्रेस भवन में जयप्रकाश ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फीडबैक लिया। इस पर जयप्रकाश ने कहा कि हिसार सीट पर हम जीत रहे हैं। करीब 40 हजार वोट हिसार से मुझे मिलेंगे। जयप्रकाश ने कहा कि हिसार में 1 लाख के करीब वोट पोल हुए हैं। उसमें 40 हजार मुझे मिलेंगे और बाकी जो बचेंगे वे बांट लेंगे। सोने का मन करता है, पर मजबूरी है
चुनाव के नतीजों से निराशा की बात पर जयप्रकाश ने कहा कि चुनाव में निराशा की नहीं, यह थकावट झलक रही है। 29 दिन जी तोड़ मेहनत के बाद मतदान के बाद कार्यकर्ताओं से मिलना जरूरी होता है। फीडबैक लेना जरूरी होता है। 29 दिन की मेहनत एक तरफ और 30वें दिन की मेहनत अलग है। जेपी ने कहा कि सोने का मन उनका भी करता है, मगर नतीजों तक वह शांत नहीं बैठेंगे। कार्यकर्ताओं से मिलते रहेंगे।