भारतीय क्रिकेट के ‘गब्बर’ के नाम से विख्यात क्रिकेटर शिखर धवन ने गुरुग्राम के प्रतिष्ठित गोल्फ कोर्स रोड पर DLF के सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट ‘द डहलियाज’ में करीब 69 करोड़ रुपए का निवेश किया है। कुल 6,040 वर्गफुट में फैले इस अपार्टमेंट की बेस कीमत 65.61 करोड़ रुपए बताई गई है, जबकि स्टाम्प ड्यूटी समेत कुल लागत 68.89 करोड़ रुपए है। स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर धवन ने 3.28 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। फरवरी में हुई रजिस्ट्री बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री प्रक्रिया 4 फरवरी 2025 को पूरी हुई है। ‘द डहलियाज’ गुरुग्राम में सेक्टर 54 स्थित डीएलएफ फेस 5 की प्रीमियम लोकेशन पर है। इसमें 420 अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं। जहां डीएलएफ द्वारा वर्ल्ड लेवल की फैसिलिटी उपलब्ध करवाई जाएंगी। गोल्फ कोर्स रोड का यह क्षेत्र अपने हाई-एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, हरियाली, और कनेक्टिविटी के कारण अमीरों में लोकप्रिय है। ये होगा खास इस प्रोजेक्ट में क्लब हाउस, इन्फिनिटी पूल, प्राइवेट थिएटर, और स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं होंगी। इस कारण यह देश के सबसे महंगे आवासीय प्रोजेक्ट्स में से एक है। इस प्रोजेक्ट की एक खासियत इसकी हाई-एंड सिक्योरिटी और गोपनीयता है, जो सेलिब्रिटीज के लिए इसे और आकर्षक बनाती है। धवन जैसे हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के लिए यह प्रॉपर्टी न केवल एक घर, बल्कि एक स्टेटस सिंबल भी है। देश की महंगी डील रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix द्वारा जारी किए गए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इस अपार्टमेंट का प्रति स्क्वेयर फीट रेट 1,14,068 रुपए है। अगर इसे सुपर एरिया के आधार पर गिना जाए तो प्रति स्क्वेयर फीट कीमत 1,08,631 रुपए बनती है। इस लिहाज से यह डील देश की सबसे महंगी रियल एस्टेट डील्स में से एक मानी जा रही है। भारतीय क्रिकेट के ‘गब्बर’ के नाम से विख्यात क्रिकेटर शिखर धवन ने गुरुग्राम के प्रतिष्ठित गोल्फ कोर्स रोड पर DLF के सुपर-लग्जरी प्रोजेक्ट ‘द डहलियाज’ में करीब 69 करोड़ रुपए का निवेश किया है। कुल 6,040 वर्गफुट में फैले इस अपार्टमेंट की बेस कीमत 65.61 करोड़ रुपए बताई गई है, जबकि स्टाम्प ड्यूटी समेत कुल लागत 68.89 करोड़ रुपए है। स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर धवन ने 3.28 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। फरवरी में हुई रजिस्ट्री बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री प्रक्रिया 4 फरवरी 2025 को पूरी हुई है। ‘द डहलियाज’ गुरुग्राम में सेक्टर 54 स्थित डीएलएफ फेस 5 की प्रीमियम लोकेशन पर है। इसमें 420 अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं। जहां डीएलएफ द्वारा वर्ल्ड लेवल की फैसिलिटी उपलब्ध करवाई जाएंगी। गोल्फ कोर्स रोड का यह क्षेत्र अपने हाई-एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, हरियाली, और कनेक्टिविटी के कारण अमीरों में लोकप्रिय है। ये होगा खास इस प्रोजेक्ट में क्लब हाउस, इन्फिनिटी पूल, प्राइवेट थिएटर, और स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी जैसी सुविधाएं होंगी। इस कारण यह देश के सबसे महंगे आवासीय प्रोजेक्ट्स में से एक है। इस प्रोजेक्ट की एक खासियत इसकी हाई-एंड सिक्योरिटी और गोपनीयता है, जो सेलिब्रिटीज के लिए इसे और आकर्षक बनाती है। धवन जैसे हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के लिए यह प्रॉपर्टी न केवल एक घर, बल्कि एक स्टेटस सिंबल भी है। देश की महंगी डील रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix द्वारा जारी किए गए डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इस अपार्टमेंट का प्रति स्क्वेयर फीट रेट 1,14,068 रुपए है। अगर इसे सुपर एरिया के आधार पर गिना जाए तो प्रति स्क्वेयर फीट कीमत 1,08,631 रुपए बनती है। इस लिहाज से यह डील देश की सबसे महंगी रियल एस्टेट डील्स में से एक मानी जा रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
