गुरुग्राम सीट पर काउंटिंग जारी:4 राउंड की गिनती पूरी, राज बब्बर 37698 वोट आगे, BJP के राव इंद्रजीत पीछे

गुरुग्राम सीट पर काउंटिंग जारी:4 राउंड की गिनती पूरी, राज बब्बर 37698 वोट आगे, BJP के राव इंद्रजीत पीछे

हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर 2 बजे तक लुधियाना सीट पर हार जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। फिलहाल कांग्रेस के राज बब्बर इस सीट पर आगे चल रहे हैं। अब तक 4 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस के राज बब्बर को 189726 और राव इंद्रजीत सिंह को 156221 वोट मिले है। राज बब्बर ने अभी भी 33505 वोट की लीड बनाई हुई है। रेवाड़ी जिले के बावल विधानसभा में राज बब्बर फिलहाल बीजेपी के राव इंद्रजीत से पिछड़े हुए है। यहां चार राउंड की काउंटिंग के बाद राव इंद्रजीत सिंह को 20855 वोट और राज बब्बर को कुल 12110 वोट मिले है। राव इंद्रजीत सिंह 8746 वोट की लीड बनाए हुए है। हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर 2 बजे तक लुधियाना सीट पर हार जीत की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। फिलहाल कांग्रेस के राज बब्बर इस सीट पर आगे चल रहे हैं। अब तक 4 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। कांग्रेस के राज बब्बर को 189726 और राव इंद्रजीत सिंह को 156221 वोट मिले है। राज बब्बर ने अभी भी 33505 वोट की लीड बनाई हुई है। रेवाड़ी जिले के बावल विधानसभा में राज बब्बर फिलहाल बीजेपी के राव इंद्रजीत से पिछड़े हुए है। यहां चार राउंड की काउंटिंग के बाद राव इंद्रजीत सिंह को 20855 वोट और राज बब्बर को कुल 12110 वोट मिले है। राव इंद्रजीत सिंह 8746 वोट की लीड बनाए हुए है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर