विज बोले- सालों तक अकेले खींचा विकास रथ:अब सहयोगियों की जरूरत, अंबाला के कई वार्डों में जनसभाएं की, वोट मांगे

विज बोले- सालों तक अकेले खींचा विकास रथ:अब सहयोगियों की जरूरत, अंबाला के कई वार्डों में जनसभाएं की, वोट मांगे

अंबाला कैंट में नगर परिषद चुनाव प्रचार के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज कैंट के कई वार्डों में पहुंचे। कई क्षेत्रों में उन्होंने जनसभाएं की। जनसभा में उन्होंने भाजपा प्रधान पद प्रत्याशी स्वर्ण कौर और सभी 32 वार्डों से भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट के विकास के लिए अब तक अकेले ही रथ खींचा है। अब मुझे इस रथ को खींचने के लिए और सहयोगियों की आवश्यकता है। वार्डों में जाकर किया प्रचार
अनिल विज ने वार्ड नंबर 11 प्रत्याशी आंचल सैनी के पक्ष में रामपुर-सरसेहड़ी, वार्ड नंबर 12 पूजा विहार से प्रत्याशी सतीश धीमान, वार्ड नंबर 13 प्रभु प्रेम पुरम में रितु शर्मा व वार्ड नंबर 14 टांगरी बांध के निकट प्रत्याशी नरेश शर्मा के पक्ष में उन्होंने जनसभा की। इसके अलावा वार्ड नंबर दो से प्रत्याशी रीना शाक्या के चाय कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि टांगरी नदी पार इलाके में पानी से सुरक्षा के लिए वह बांध बनाकर दे रहे हैं जोकि रेलवे लाइन तक बनाया जाएगा। बांध के बनने से इस सारे इलाके को बाढ़ से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि नदी पर महेशनगर की पहले ही बांध को मजबूत कर वहां रोड बना दी गई है जिससे शहरी क्षेत्र को काफी सुरक्षा मिली है। कांग्रेस के जबड़े से जमीन निकालकर बनाया है सुभाष पार्क : कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब भजनलाल मुख्यमंत्री थे तो ट्रिब्यून कालोनी के ठीक पास 22 एकड़ में जॉन साहब की डिग्गी थी, इस जमीन को कांग्रेस वालों ने महज 50 गज रुपए के हिसाब से अपने नाम करवा ली थी जोकि हजारों रुपए गज में भी नहीं मिलती थी। मगर तब कांग्रेसियों को लूट की छूट थी और उन्होंने तब संघर्ष किया और हाईकोर्ट में केस जीतकर कांग्रेस के जबड़े से जमीन निकालकर आज हरियाणा का बेहतरीन सुभाष पार्क बनाकर दिया है। अंबाला कैंट में नगर परिषद चुनाव प्रचार के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज कैंट के कई वार्डों में पहुंचे। कई क्षेत्रों में उन्होंने जनसभाएं की। जनसभा में उन्होंने भाजपा प्रधान पद प्रत्याशी स्वर्ण कौर और सभी 32 वार्डों से भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि अंबाला कैंट के विकास के लिए अब तक अकेले ही रथ खींचा है। अब मुझे इस रथ को खींचने के लिए और सहयोगियों की आवश्यकता है। वार्डों में जाकर किया प्रचार
अनिल विज ने वार्ड नंबर 11 प्रत्याशी आंचल सैनी के पक्ष में रामपुर-सरसेहड़ी, वार्ड नंबर 12 पूजा विहार से प्रत्याशी सतीश धीमान, वार्ड नंबर 13 प्रभु प्रेम पुरम में रितु शर्मा व वार्ड नंबर 14 टांगरी बांध के निकट प्रत्याशी नरेश शर्मा के पक्ष में उन्होंने जनसभा की। इसके अलावा वार्ड नंबर दो से प्रत्याशी रीना शाक्या के चाय कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि टांगरी नदी पार इलाके में पानी से सुरक्षा के लिए वह बांध बनाकर दे रहे हैं जोकि रेलवे लाइन तक बनाया जाएगा। बांध के बनने से इस सारे इलाके को बाढ़ से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि नदी पर महेशनगर की पहले ही बांध को मजबूत कर वहां रोड बना दी गई है जिससे शहरी क्षेत्र को काफी सुरक्षा मिली है। कांग्रेस के जबड़े से जमीन निकालकर बनाया है सुभाष पार्क : कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब भजनलाल मुख्यमंत्री थे तो ट्रिब्यून कालोनी के ठीक पास 22 एकड़ में जॉन साहब की डिग्गी थी, इस जमीन को कांग्रेस वालों ने महज 50 गज रुपए के हिसाब से अपने नाम करवा ली थी जोकि हजारों रुपए गज में भी नहीं मिलती थी। मगर तब कांग्रेसियों को लूट की छूट थी और उन्होंने तब संघर्ष किया और हाईकोर्ट में केस जीतकर कांग्रेस के जबड़े से जमीन निकालकर आज हरियाणा का बेहतरीन सुभाष पार्क बनाकर दिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर