गुरुग्राम DLF में लग्जरी घर सील करने पर बवाल:भड़के मालिक DTP टीम से भिड़े, रोड जाम की; यहां बॉलीवुड स्टार्स की भी कोठियां

गुरुग्राम DLF में लग्जरी घर सील करने पर बवाल:भड़के मालिक DTP टीम से भिड़े, रोड जाम की; यहां बॉलीवुड स्टार्स की भी कोठियां

गुरुग्राम के DLF इलाके में अवैध निर्माण और कॉमर्शियल एक्टीविटीज वाले घरों को सील करने पर बवाल मच गया है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की टीम जब ढ़ाई हजार लग्जरी घरों काे सील करने पहुंची तो लोग भड़क गए। उन्होंने यहां रोड जाम कर दी। उनका कहना है कि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इसके बावजूद इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। वहीं DTP अमित मधोलिया का कहना है कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीलिंग कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए पहले मकान मालिकों को नोटिस दिए गए। 2 दिन मुनादी भी करवाई गई। DLF के जिस फेज 1 से 5 में कार्रवाई की जा रही है, वहां कई फिल्म स्टार और कारोबारियों की भी कोठियां भी हैं। इनमें अनिल कपूर, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर के अलावा रणवीर कपूर व आलिया भट्‌ट के घर भी शामिल हैं। गुरुग्राम DLF से जुड़े विवाद की 3 अहम बातें… घर के मालिक बोले- हम टैक्स भर रहे
DLF में घरों के मालिक एडवोकेट सतपाल यादव, महेश, दीपक कुमार, प्रदीप सिंह, अमित यादव, रोहित यादव ने कहा कि पिछले कई सालों से नगर निगम को व्यवसायिक टैक्स और डीएलएफ को मेंटेनेंस चार्ज दे रहे हैं। इसके बाद भी उनके खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है। गुरुग्राम के DLF इलाके में अवैध निर्माण और कॉमर्शियल एक्टीविटीज वाले घरों को सील करने पर बवाल मच गया है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की टीम जब ढ़ाई हजार लग्जरी घरों काे सील करने पहुंची तो लोग भड़क गए। उन्होंने यहां रोड जाम कर दी। उनका कहना है कि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। इसके बावजूद इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। वहीं DTP अमित मधोलिया का कहना है कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीलिंग कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए पहले मकान मालिकों को नोटिस दिए गए। 2 दिन मुनादी भी करवाई गई। DLF के जिस फेज 1 से 5 में कार्रवाई की जा रही है, वहां कई फिल्म स्टार और कारोबारियों की भी कोठियां भी हैं। इनमें अनिल कपूर, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर के अलावा रणवीर कपूर व आलिया भट्‌ट के घर भी शामिल हैं। गुरुग्राम DLF से जुड़े विवाद की 3 अहम बातें… घर के मालिक बोले- हम टैक्स भर रहे
DLF में घरों के मालिक एडवोकेट सतपाल यादव, महेश, दीपक कुमार, प्रदीप सिंह, अमित यादव, रोहित यादव ने कहा कि पिछले कई सालों से नगर निगम को व्यवसायिक टैक्स और डीएलएफ को मेंटेनेंस चार्ज दे रहे हैं। इसके बाद भी उनके खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर