गुरुद्वारा चरण कंवल बस्ती शेख में चरण पावन दिवस के अवसर पर सजे दीवान

गुरुद्वारा चरण कंवल बस्ती शेख में चरण पावन दिवस के अवसर पर सजे दीवान

भास्कर न्यूज | जालंधर गुरुद्वारा चरण कंवल बस्ती शेख में मीरी पीरी के मालिक धन्य धन्य श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के चरण पावन दिवस के उपलक्ष्य में अमृत वेले से लेकर दोपहर तक गुरमत समागम करवाए गए। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद सजे दीवान में सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब जी हजूरी रागी जत्थे भाई जबरतोड़ सिंह के अलावा भाई गुरचरण सिंह रसिया लुधियाने वाले, भाई अभितेज सिंह, भाई जस कबीर सिंह, भाई तेजिंदर सिंह पारस, स्त्री सत्संग सभा और बीबी बलजिंदर कौर खड़ूर साहिब वालों ने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी की महिमा का गुणगान करते हुए गुरबाणी के मनोहर कीर्तन से संगत को आनंद विभोर किया। कथावाचकों ने गुरमत विचारों से अपनी हाजिरी लगवाई। उन्होंने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के जीवन इतिहास पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि शहर की यह पावन पवित्र बस्ती शेख की धरती, वह धरती है, जहां श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी ने करतारपुर की जंग के बाद इस क्षेत्र में शेख दरवेश के साथ मुलाकात कर इस धरती को पवित्र किया और परमात्मा के नाम की विचार चर्चा की। गुरु साहिब जी ने किसी धरती को जीतने के लिए जंग नहीं लड़ी बल्कि उन्होंने दीन दुखियों की रक्षा के लिए मुगल हकूमत के साथ युद्ध किए। भोग के बाद गुरु के अटूट लंगर भी बांटे गए। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जत्थेदार कुलवंत सिंह मन्नण, प्रधान मनजीत सिंह टीटू, तरलोचन सिंह छाबड़ा, परविंदर सिंह, अमरप्रीत सिंह रिंकू, गुरशरण सिंह, रणजीत सिंह संत, सरबजीत सिंह कालड़ा, भूपेंद्र सिंह गोल्डी, हरप्रीत सिंह, प्रितपाल सिंह, गुरमीत सिंह बिट्टू, गुरजीत , जितेंद्र पाल सिंह और अन्य मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | जालंधर गुरुद्वारा चरण कंवल बस्ती शेख में मीरी पीरी के मालिक धन्य धन्य श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के चरण पावन दिवस के उपलक्ष्य में अमृत वेले से लेकर दोपहर तक गुरमत समागम करवाए गए। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद सजे दीवान में सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब जी हजूरी रागी जत्थे भाई जबरतोड़ सिंह के अलावा भाई गुरचरण सिंह रसिया लुधियाने वाले, भाई अभितेज सिंह, भाई जस कबीर सिंह, भाई तेजिंदर सिंह पारस, स्त्री सत्संग सभा और बीबी बलजिंदर कौर खड़ूर साहिब वालों ने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी की महिमा का गुणगान करते हुए गुरबाणी के मनोहर कीर्तन से संगत को आनंद विभोर किया। कथावाचकों ने गुरमत विचारों से अपनी हाजिरी लगवाई। उन्होंने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के जीवन इतिहास पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि शहर की यह पावन पवित्र बस्ती शेख की धरती, वह धरती है, जहां श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी ने करतारपुर की जंग के बाद इस क्षेत्र में शेख दरवेश के साथ मुलाकात कर इस धरती को पवित्र किया और परमात्मा के नाम की विचार चर्चा की। गुरु साहिब जी ने किसी धरती को जीतने के लिए जंग नहीं लड़ी बल्कि उन्होंने दीन दुखियों की रक्षा के लिए मुगल हकूमत के साथ युद्ध किए। भोग के बाद गुरु के अटूट लंगर भी बांटे गए। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जत्थेदार कुलवंत सिंह मन्नण, प्रधान मनजीत सिंह टीटू, तरलोचन सिंह छाबड़ा, परविंदर सिंह, अमरप्रीत सिंह रिंकू, गुरशरण सिंह, रणजीत सिंह संत, सरबजीत सिंह कालड़ा, भूपेंद्र सिंह गोल्डी, हरप्रीत सिंह, प्रितपाल सिंह, गुरमीत सिंह बिट्टू, गुरजीत , जितेंद्र पाल सिंह और अन्य मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर