भास्कर न्यूज | जालंधर गुरुद्वारा चरण कंवल बस्ती शेख में मीरी पीरी के मालिक धन्य धन्य श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के चरण पावन दिवस के उपलक्ष्य में अमृत वेले से लेकर दोपहर तक गुरमत समागम करवाए गए। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद सजे दीवान में सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब जी हजूरी रागी जत्थे भाई जबरतोड़ सिंह के अलावा भाई गुरचरण सिंह रसिया लुधियाने वाले, भाई अभितेज सिंह, भाई जस कबीर सिंह, भाई तेजिंदर सिंह पारस, स्त्री सत्संग सभा और बीबी बलजिंदर कौर खड़ूर साहिब वालों ने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी की महिमा का गुणगान करते हुए गुरबाणी के मनोहर कीर्तन से संगत को आनंद विभोर किया। कथावाचकों ने गुरमत विचारों से अपनी हाजिरी लगवाई। उन्होंने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के जीवन इतिहास पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि शहर की यह पावन पवित्र बस्ती शेख की धरती, वह धरती है, जहां श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी ने करतारपुर की जंग के बाद इस क्षेत्र में शेख दरवेश के साथ मुलाकात कर इस धरती को पवित्र किया और परमात्मा के नाम की विचार चर्चा की। गुरु साहिब जी ने किसी धरती को जीतने के लिए जंग नहीं लड़ी बल्कि उन्होंने दीन दुखियों की रक्षा के लिए मुगल हकूमत के साथ युद्ध किए। भोग के बाद गुरु के अटूट लंगर भी बांटे गए। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जत्थेदार कुलवंत सिंह मन्नण, प्रधान मनजीत सिंह टीटू, तरलोचन सिंह छाबड़ा, परविंदर सिंह, अमरप्रीत सिंह रिंकू, गुरशरण सिंह, रणजीत सिंह संत, सरबजीत सिंह कालड़ा, भूपेंद्र सिंह गोल्डी, हरप्रीत सिंह, प्रितपाल सिंह, गुरमीत सिंह बिट्टू, गुरजीत , जितेंद्र पाल सिंह और अन्य मौजूद रहे। भास्कर न्यूज | जालंधर गुरुद्वारा चरण कंवल बस्ती शेख में मीरी पीरी के मालिक धन्य धन्य श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के चरण पावन दिवस के उपलक्ष्य में अमृत वेले से लेकर दोपहर तक गुरमत समागम करवाए गए। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद सजे दीवान में सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब जी हजूरी रागी जत्थे भाई जबरतोड़ सिंह के अलावा भाई गुरचरण सिंह रसिया लुधियाने वाले, भाई अभितेज सिंह, भाई जस कबीर सिंह, भाई तेजिंदर सिंह पारस, स्त्री सत्संग सभा और बीबी बलजिंदर कौर खड़ूर साहिब वालों ने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी की महिमा का गुणगान करते हुए गुरबाणी के मनोहर कीर्तन से संगत को आनंद विभोर किया। कथावाचकों ने गुरमत विचारों से अपनी हाजिरी लगवाई। उन्होंने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के जीवन इतिहास पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि शहर की यह पावन पवित्र बस्ती शेख की धरती, वह धरती है, जहां श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी ने करतारपुर की जंग के बाद इस क्षेत्र में शेख दरवेश के साथ मुलाकात कर इस धरती को पवित्र किया और परमात्मा के नाम की विचार चर्चा की। गुरु साहिब जी ने किसी धरती को जीतने के लिए जंग नहीं लड़ी बल्कि उन्होंने दीन दुखियों की रक्षा के लिए मुगल हकूमत के साथ युद्ध किए। भोग के बाद गुरु के अटूट लंगर भी बांटे गए। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जत्थेदार कुलवंत सिंह मन्नण, प्रधान मनजीत सिंह टीटू, तरलोचन सिंह छाबड़ा, परविंदर सिंह, अमरप्रीत सिंह रिंकू, गुरशरण सिंह, रणजीत सिंह संत, सरबजीत सिंह कालड़ा, भूपेंद्र सिंह गोल्डी, हरप्रीत सिंह, प्रितपाल सिंह, गुरमीत सिंह बिट्टू, गुरजीत , जितेंद्र पाल सिंह और अन्य मौजूद रहे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचे सीएम मान:मनीष सिसोदिया व परिवार से की मुलाकात; फूलों के गुलदस्ते से हुआ स्वागत
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचे सीएम मान:मनीष सिसोदिया व परिवार से की मुलाकात; फूलों के गुलदस्ते से हुआ स्वागत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शुक्रवार 17 महीने जेल में रहने के बाद बेल पर छूटे दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया से मिलने पहुंचे। सीएम भगवंत मान मनीष सिसोदिया से दिल्ली स्थित उनके घर पर ही मुलाकात की। आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने सीएम मान का फूलों के गुलदस्ते के साथ स्वागत किया। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के आरोपों के बाद 17 महीने की लंबी लड़ाई के बाद बाहर आए हैं। बाहर आते ही मनीष सिसोदिया ने कहा था कि ये केस उन्होंने नहीं, उनकी पार्टी ने लड़ा और उनकी पत्नी हमेशा उनके साथ रहीं। दिल्ली पहुंचे पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे। जहां मनीष सिसोदिया की पत्नी भी मौजूद थे। सीएम ने उनका हालचाल पूछा और 19 महीने क्या स्ट्रगल की, के बारे में जाना। फरवरी 2023 में CBI ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया सिसोदिया के पास एक्साइज डिपार्टमेंट था, इसलिए उन्हें कथित तौर पर इस घोटाले का मुख्य आरोपी बनाया गया। कई बार पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने 26 फरवरी 2023 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तब से वे जेल में ही रहे। पांच बार उन्होंने बेल एप्लीकेशन फाइल की, लेकिन उसे रिेजेक्ट कर दिया गया। CBI ने सिसोदिया पर आरोप लगाया कि एक्साइज मिनिस्टर होने के नाते उन्होंने मनमाने और एकतरफा फैसले लिए, जिससे खजाने को भारी नुकसान पहुंचा और शराब कारोबारियों को फायदा हुआ। तस्वीरों में देखें सीएम मान व पूर्व डिप्टी सीएम की मुलाकात
होशियारपुर में टैंकर पलटने से 3 की मौत:खुरालगढ़ साहिब से माथा टेक कर लौट रही थी पटियाला की संगत, कई लोग घायल
होशियारपुर में टैंकर पलटने से 3 की मौत:खुरालगढ़ साहिब से माथा टेक कर लौट रही थी पटियाला की संगत, कई लोग घायल होशियारपुर में बीती रात गढ़शंकर के साथ लगते गांव टोरोवाल में कैंटर पलटने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव उड़न तहसील राजपुरा जिला पटियाला की संगत श्री खुरालगढ़ साहिब से माथा टेककर वापस आ रही थी कि गांव टोरोवाल के पास कैंटर की ब्रेक फेल हो जाने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल गढ़शंकर के अलावा अन्य स्थानों पर भेजा गया है। मृतकों में 2 लोगों की पहचान गुरमुख सिंह पुत्र नाजा राम उम्र 55 वर्ष और नवजोत कौर लाडो पुत्री जागर सिंह गांव उदन तहसील राजपुरा जिला पटियाला के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोगा में किसानों का टोल प्लाजा पर प्रदर्शन:अनिश्चितकाल के लिए किया फ्री, किसान नेता बोले- जारी रहेगा रोष प्रदर्शन
मोगा में किसानों का टोल प्लाजा पर प्रदर्शन:अनिश्चितकाल के लिए किया फ्री, किसान नेता बोले- जारी रहेगा रोष प्रदर्शन मोगा में भारती किसान यूनियन तोतेवाला से जुडे़ किसानों ने रविवार को जालंधर रोड पर बने टोल प्लाजा पर डेरा डाल दिया तथा अनिश्चितकाल के लिए टोल फ्री कर दिया। आरोप है कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों से अधिक पैसे वसूले जा रहे थे। इस दौरान किसानों ने टोल प्लाजा पर प्रदर्शन भी किया। जानकारी देते हुए भारती किसान यूनियन तोतेवाला के सीनियर नेता सुख गिल ने बताया कि, मोगा-जालंधर रोड पर धर्मकोट के पास बने टोल प्लाजा पर वाहन चालकों से ज्यादा पैसे वसूले जा रहे थे। कहा जा रहा था कि, 1 जून से 2 प्रतिशत रेट बढ़ा दिए गए। जिसे किसानों ने हाइवे अथॉरिटी को मांग पत्र भी दिया था। कहा गया था कि यदि रेट बढ़ाए गए तो किसान संघर्ष करेंगे। किसान नेता ने बताया किसानों कि मांग को अनदेखा करते हुए टोल रेट बढ़ा दिए गए, जिसको लेकर रविवार को टोल प्लाजा पर धरना दिय गया और टोल को फ्री कर दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक ज्यादा पैसा वसूलना बंद नहीं होगा, तब तक उनका रोष प्रदर्शन जारी रहेगा।