गृहमंत्री अमित शाह के बयान ने पकड़ा तूल, शहर में वकीलों से लेकर राजनैतिक दलों ने किया प्रदर्शन गृहमंत्री अमित शाह के बयान ने पकड़ा तूल, शहर में वकीलों से लेकर राजनैतिक दलों ने किया प्रदर्शन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड CM फडणवीस बोले, ‘अजित दादा लोग आपको परमानेंट डिप्टी CM बोलते हैं, लेकिन आप एक दिन…’
Related Posts
जालंधर GST ने पार्सल से CM मान-केजरीवाल का पुतला पकड़ा:कार्रवाई से परेशान थे कारोबारी, जानबूझकर उसी चौक में भेजा, जहां था ट्रैप
जालंधर GST ने पार्सल से CM मान-केजरीवाल का पुतला पकड़ा:कार्रवाई से परेशान थे कारोबारी, जानबूझकर उसी चौक में भेजा, जहां था ट्रैप पंजाब में त्योहारों को देखते हुए राज्य जीएसटी विभाग काफी सक्रिय हो गया है। जालंधर शहर में रोजाना जीएसटी द्वारा की जा रही कार्रवाई से शहर के कारोबारी काफी परेशान थे। जिसके चलते आज कारोबारियों ने दो पार्सलों में राज्य के सीएम भगवंत सिंह मान और दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का पुतला बनाकर उस चौक में भेजा, जहां पर जीएसटी की टीम ताक लगाए खड़ी थी। कारोबारियों के साथ बीजेपी के नेता भी पहुंचे थे। जीएसटी की कार्रवाई से थे कारोबारी परेशान ऐसे में उक्त अधिकारियों ने दोनों पार्सल पकड़ लिए और तुरंत मामले में उक्त पार्सल भेजने वाले कारोबारी को मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंचकर जब पार्सल खोले गए तो देखा कि उक्त पार्सलों में सीएम मान और पूर्व सीएम केजरीवाल का पुतला था। ये अनोखा प्रदर्शन जालंधर के आरोपियों द्वारा सरकार के खिलाफ किया गया। क्योंकि जीएसटी की टीमों द्वारा की जा रही उक्त कार्रवाई से कारोबारी काफी परेशान चल रहे थे। शहर के कई चौंक में तैनात किए गए जीएसटी अधिकारी बता दें कि त्योहारों के मद्देनजर जालंधर में कई चौक पर जीएसटी के अधिकारियों को तैनात किया गया है। जिससे कोई भी व्यक्ति जीएसटी में घपला न कर सके। ऐसे में विभाग की इस कार्रवाई से कारोबारी काफी परेशान थे। जिसके चलते कुछ कारोबारियों ने मिलकर ये प्लान बनाया और पुतलों को पार्सल में पैक कर जालंधर के शास्त्री मार्केट चौक में भेज दिया। अभी पार्सल शास्त्री मार्केट चौक पहुंचा ही था कि अधिकारियों ने उक्त पार्सल वाले को रोक लिया और बिल चेक करवाने के लिए कहा। जब बिल नहीं चेक करवाया गया तो मामले की जानकारी पार्सल भेजने वाले को दी गई और उसे मौके पर आने को कहा। जब वह मौके पर पहुंचा तो पता चला कि उक्त पार्सल में पुतले पड़े हैं।
हरियाणा के 11 शहरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट:देर रात मानसून की वापसी, कुछ जिलों में बूंदाबांदी, अधिकतर जगह बादल छाए
हरियाणा के 11 शहरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट:देर रात मानसून की वापसी, कुछ जिलों में बूंदाबांदी, अधिकतर जगह बादल छाए हरियाणा में मंगलवार देर रात एक बार फिर मानसून की वापसी हो गई। बुधवार सुबह पंचकूला, रेवाड़ी, फरीदाबाद और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई। अधिकतर शहरों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज 11 शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें रादौर, थानेसर, शाहाबाद, अंबाला, बराड़ा, जगाधरी , छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला और कालका शामिल हैं। यहां गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान 30-40 KMPH की स्पीड से हवाएं भी चलेंगी। इन शहरों में आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा जताया है। इसलिए बने बारिश के आसार मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पंजाब के ऊपर एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से बंगाल की खाड़ी की ओर से मानसून सक्रियता बढ़ने के आसार बने हैं। जिसके प्रभाव से 9 अगस्त के बीच भी हरियाणा के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी हुई है। कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून की अक्षय रेखा उत्तर दिशा की ओर सामान्य स्थिति में रहने के कारण अगस्त के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 5 सालों में सबसे कम बारिश हरियाणा में इस बार 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है। आंकड़ों को देखे तो 2018 में 549 एमएम बारिश हुई थी। 2019 में 244.8, 2020 में 440.6, 2021 में 668.1, 2022 में 472, 2023 में 390 और 2024 में 97.9 एमएम ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। कम बारिश होने के कारण सूबे के धान पैदावार करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्हें ट्यूबवैल से सिंचाई करनी पड़ रही है।
सोहना में ऑटो पलटने से फार्मेसी छात्रा की मौत:वृद्ध व ड्राइवर समेत 3 गंभीर घायल; सामने से आ रही गाड़ी से टक्कर
सोहना में ऑटो पलटने से फार्मेसी छात्रा की मौत:वृद्ध व ड्राइवर समेत 3 गंभीर घायल; सामने से आ रही गाड़ी से टक्कर हरियाणा के गुरुग्राम में ऑटो के पलटने से 18 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई है। हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत 3 व्यक्ति घायल हो गए हैं। छात्रा फार्मेसी प्रथम वर्ष में पढ़ती थी। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। बाद में डॉक्टरों ने उनको हालत गंभीर होने पर गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया है। दुर्घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। जानकारी अनुसार सोहना क्षेत्र में पलवल से सोहना की ओर आ रहा एक ऑटो गांव सिलानी के समीप पलट गया। ऑटो की सामने से आ रही एक गाड़ी से सीधी टक्कर हुई थी। टक्कर के बाद ऑटो रोड पर पलट गया। ऑटो की रफ्तार तेज होने से ड्राइवर, वृद्ध व दो छात्राओं को काफी चोटें गली। दुर्घटना में सोहना वार्ड नम्बर 15 निवासी 18 वर्षीय पलक की घटनास्थल पर मौत हो गई है। ऑटो ड्राइवर टिकली निवासी अनिल (37), किरंज निवासी रविन्द्र (49) व अनुपमा (19) इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने इनकी हालत गम्भीर होने के कारण उनको गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया है। हादसे में मृतक छात्रा पलक फार्मेसी प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। मृतका के परिजनों के बयान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।