गैगस्टर सुक्खा काहलवां के गांव का सरपंच सर्मसम्मति से चुना:गांव काहलवां निवासियों ने दलवीर काहलों को दी जिम्मेदारी; 4-महिलाओं सहित 9-पंच भी नियुक्त

गैगस्टर सुक्खा काहलवां के गांव का सरपंच सर्मसम्मति से चुना:गांव काहलवां निवासियों ने दलवीर काहलों को दी जिम्मेदारी; 4-महिलाओं सहित 9-पंच भी नियुक्त

पंजाब के जालंधर से संबंध रखने वाले गैंगस्टर सुक्खा काहलवां के गांव का सरपंच सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। जालंधर के करतारपुर में स्थित गांव काहलवां के सरपंच के तौर पर दलवीर सिंह काहलों को चुना गया है। गांव की भलाई और शांति बनाए रखने के लिए गांव के लोगों ने एक-दूसरे के साथ एकजुट होकर ये फैसला लिया। जबकि गुरमेल सिंह, दलवीर मट्टू, जसविंदर कौर, जसबीर कौर, सुखविंदर सिंह, विलियम, नीलम रानी, ​​मंजीत कौर, अमरजीत को पंच बनाया गया। इस मौके पर सरपंच दलवीर सिंह काहलो ने कहा कि वह ग्रामीणों के बहुत आभारी हैं। जिन्होंने मुझे इस काबिल समझकर गांव की सरपंची की कमान सौंपी। वे ग्रामीणों द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और तनदेही से निभाएंगे और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव के विकास कार्य को अंजाम देंगे। वह गांव के लोगों के निजी कार्यों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। पंजाब के जालंधर से संबंध रखने वाले गैंगस्टर सुक्खा काहलवां के गांव का सरपंच सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। जालंधर के करतारपुर में स्थित गांव काहलवां के सरपंच के तौर पर दलवीर सिंह काहलों को चुना गया है। गांव की भलाई और शांति बनाए रखने के लिए गांव के लोगों ने एक-दूसरे के साथ एकजुट होकर ये फैसला लिया। जबकि गुरमेल सिंह, दलवीर मट्टू, जसविंदर कौर, जसबीर कौर, सुखविंदर सिंह, विलियम, नीलम रानी, ​​मंजीत कौर, अमरजीत को पंच बनाया गया। इस मौके पर सरपंच दलवीर सिंह काहलो ने कहा कि वह ग्रामीणों के बहुत आभारी हैं। जिन्होंने मुझे इस काबिल समझकर गांव की सरपंची की कमान सौंपी। वे ग्रामीणों द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और तनदेही से निभाएंगे और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गांव के विकास कार्य को अंजाम देंगे। वह गांव के लोगों के निजी कार्यों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर