गोंडा के पासी गैंग का सरगना एनकाउंटर में ढेर:बाराबंकी में 30 मिनट मुठभेड़, 3 गोली लगी, मुलायम सरकार में भाई भी मारा गया था

गोंडा के पासी गैंग का सरगना एनकाउंटर में ढेर:बाराबंकी में 30 मिनट मुठभेड़, 3 गोली लगी, मुलायम सरकार में भाई भी मारा गया था

बाराबंकी में बुधवार को पुलिस और STF ने दिनदहाड़े एक लाख के इनामी बदमाश ज्ञान चंद्र पासी (45 साल) को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। रामनगर थाना क्षेत्र में चौकाघाट के पास जंगल में 30 मिनट मुठभेड़ चली। जवाबी कार्रवाई में उसे तीन गोली लगी और मौके पर ढेर हो गया। पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ज्ञान पासी एक दिन पहले गोंडा में हुई मुठभेड़ में मारे गए सोनू पासी का खास था। ज्ञान पासी ने पासी गैंग बना रखी थी, जिसका वह सरगना था। 25 दिन पहले ज्ञान और उसके साथी सोनू उर्फ भुर्रे ने डकैती के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ADG जोन गोरखपुर ने दोनों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ गोंडा में हत्या-डकैती गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट और गुंडा एक्ट जैसे 70 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। 25 साल पहले मुलायम सिंह यादव सरकार में ज्ञान के भाई ननकू पासी का भी पुलिस ने एनकाउंटर किया था। बीते 4 दिनों में यह चौथा एनकाउंटर है। इससे पहले 18 मई को 2 और 20 मई को सोनू पासी को पुलिस ने ढेर किया था। एक सिपाही भी शहीद हुआ। 2 फोटो देखिए… अब पढ़िए पुलिस ने कैसे किया एनकाउंटर 30 मिनट चली मुठभेड़, 2 बदमाश फरार
रामनगर थाना क्षेत्र के केशियापुर जंगल में बुधवार शाम 6 बजे पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच यूपी एसटीएफ को सूचना मिली तीन बदमाश जंगल में शराब पी रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और थाना पुलिस ने मौके पर दबिश दी। तीन गोली लगते ही बदमाश हुआ ढेर
जैसे ही टीम जंगल में पहुंची, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। लगभग 30 मिनट तक मुठभेड़ चली। इस दौरान एक बदमाश ज्ञान पासी मुठभेड़ में मारा गया। उसके तीन गोली लगी है। ज्ञानचंद्र के दो साथी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ गरिमा पंत, थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे समेत फोर्स मौके पर पहुंची। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। जिला अस्पताल के डॉ. विनायक ने बताया, बदमाश ज्ञान पासी के तीन गोलियां लगी हैं। पहली सिर पर, दूसरी सीने पर और तीसरी दाहिने पैर में जांघ पर लगी है। पुलिस को उसके पास से, एक अवैध 32 बोर पिस्टल, एक राइफल, 315 बोर और एक 12 बोर की बंदूक और भारी मात्रा में कारतूस भी मिले हैं। पुलिस से बचने के लिए चलाता था ई-रिक्शा ज्ञान चंद्र पासी का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। पत्नी आजमगढ़ में रहती है। यह अपनी ससुराल बलिया में कई दिनों से रह रहा था। गोंडा में पुलिस से बचने के लिए कभी-कभी ई-रिक्शा भी चलाता था। ज्ञान चंद्र दो भाई थे। छोटे भाई ननकू पासी को 2002 में एक हत्या के आरोप में पुलिस ने मुठभेड़ में मार दिया था। आरोपी ज्ञान चंद्र पासी के घर गोंडा के नए पुरवा ग्राम पंचायत राजापुर थाना परसपुर में कोई नहीं रहता है। एक महीने पहले जिस युवक की हत्या की थी, उस घटना के बारे में पढ़िए 24 अप्रैल की रात उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा गांव में देवीदीन के घर में 3 चोर घुस गए थे। आहट होने पर देवीदीन के छोटे भाई शिवदीन जाग गए। यह देख चोर भागने लगे। शिवदीन ने 100 मीटर तक उनका पीछा किया। इस दौरान सोनू पासी उर्फ भुर्रे ने शिवदीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 25 अप्रैल को पुलिस ने देवीदीन की तहरीर पर 3 बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने जांच की तो कई आरोपियों के नाम शामिल आए। 9 मई की देर रात पुलिस और एसओजी टीम ने 3 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो आरोपी बृजेश पासी और पल्लू पासी के पैर में गोली लगी थी। वहीं तीसरे आरोपी नान मुन्ना को पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार किया था। 20 मई को मुठभेड़ में वारदात में शामिल एक लाख का इनामी बदमाश सोनू पासी मार दिया गया था। आज ज्ञान पासी मारा गया। 13 साल पहले किया था पहला मर्डर
साल 2002 में ज्ञान चंद्र पासी ने पूरे लाली गांव के लश्करी यादव की गोली मारकर हत्या की थी। यह उसका पहला मर्डर था। इस सनसनीखेज हत्या की गूंज उत्तर प्रदेश विधानसभा तक सुनाई दी थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने इस मामले को गंभीरता से लिया था, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ज्ञानचंद्र के भाई ननकू पासी को मुठभेड़ में मार गिराया था। जेल में रहते हुए मांगी थी फिरौती
2016 में ज्ञान चंद्र पासी ने गोंडा में बालमाचार गांव के निवासी शिवकुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। वर्ष 2020 में जेल में रहते हुए उसने भोलीलाल गांव के कृष्ण प्रताप सिंह को लेटर भेजकर फिरौती की मांग की थी। 2020 में पुलिस ने किया था गिरफ्तार
ज्ञानचंद्र पासी के आतंक से करनैलगंज क्षेत्र लंबे समय से त्रस्त रहा है। 2020 में करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन जेल से छूटने के बाद उसने फिर से अपने गिरोह को सक्रिय कर दिया और वारदात करने लगा। बच्ची को मारी थी गोली, दो साल पहले गया था जेल 24 फरवरी 2023 को सुबह 5 बजे करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के धमसड़ा गांव में बदमाश ज्ञानचंद्र पासी ने अपने साथी जंग बहादुर के साथ मिलकर एक घर में चोरी की थी। चोरी के दौरान घर में एक बच्ची की आंख खुल गई, जिसे ज्ञानचंद्र पासी ने गोली मारकर घायल कर दिया था। करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने 27 फरवरी 2023 को ज्ञानचंद्र पासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब बात सोनू पासी एनकाउंटर की… 45 मिनट मुठभेड़, 20 राउंड फायरिंग, सीने में 2 गोली लगी; SHO बाल-बाल बचे
दिन- रविवार। समय- रात 12:15 बजे। गोंडा में एक लाख का इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भुर्रे सनौली गांव के पास एक और वारदात की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ने के लिए उमरी-बेगमगंज, खोडारे पुलिस और एसओजी की टीमों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। रात 12:15 बजे सोनू बिना नंबर की बाइक से जा रहा था। पुलिस ने उसे रोका तो उसने बाइक की स्पीड और बढ़ा दी। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। खुद को घिरता देख सोनू ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। एक गोली थानाध्यक्ष नरेंद्र राय की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली सोनू के सीने में लग गई। पुलिस गाड़ी से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर लाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करीब 45 मिनट तक मुठभेड़ चली। थानाध्यक्ष बोले- गोली जैकेट में आकर फंस गई
थानाध्यक्ष उमरी-बेगमगंज नरेंद्र राय ने बताया- मुठभेड़ 12:15 से 1:00 बजे तक चली। इस दौरान आरोपी ने मुझ पर फायरिंग कर दी। गोली मेरे बुलेटप्रूफ जैकेट पर सीने के पास आकर लगी और जैकेट में फंस गई। एएसपी पश्चिम राधेश्याम राय के कान के पास से एक गोली निकल गई। इसके बाद हमने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के सीने में दो गोलियां लगीं। इस मामले में नरेंद्र प्रताप राय ने एफआईआर दर्ज कराई है। सोनू का भाई हिस्ट्रीशीटर, 1 साल से जेल में
सोनू पासी करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के कदियापुर गांव का रहने वाला था। उसका भाई पवन कुमार उर्फ गुड्डू पासी पिछले एक साल से करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई एक चोरी की घटना में जेल में बंद है। वह अभी तक जेल से छूटकर बाहर नहीं आया है। 4 दिनों में 4 बदमाश ढेर, एक पुलिसकर्मी की मौत पिछले 4 दिनों में यूपी पुलिस ने 4 बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है। 18 मई: कौशांबी पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर की हत्या कर 4 करोड़ का कॉपर लूटने वाले संतोष उर्फ राजू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। उसी दिन जौनपुर में गो-तस्करों ने चेकिंग के दौरान एक सिपाही को पिकअप से कुचलकर मार डाला।
वारदात के बाद पुलिस ने तस्करों को 24 किमी दूर जाकर घेर लिया था। इस दौरान मुठभेड़ में बदमाश सलमान मारा गया। वहीं, नरेंद्र यादव और गोलू यादव को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया गया था। 20 मई: गोंडा में पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पासी को एनकाउंटर में ढेर किया। मुठभेड़ करीब 45 मिनट चली। एक गोली SHO नरेंद्र राय की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए। 8 साल में 21 पुलिसवाले शहीद, 230 बदमाश मारे गए पिछले 8 सालों की बात करें तो 2017 से अब तक 230 बदमाश मारे गए हैं। इस दौरान 21 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। 1650 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। —————— यह खबर भी पढ़िए… 5 दूल्हों को लूटने वाली अनुराधा की पहली लव मैरिज:यूपी में 7 साल पहले शादी की, 2 बच्चे भी; ससुर बोले- पैसे कमाने गए थे उम्र- 23 साल… जुर्म- 25 लड़कों से शादी….। महराजगंज की अनुराधा पासवान ने 7 महीने में 25 लड़कों से शादी की और उन्हें लूटकर फरार हो गई। 26वां दूल्हा एक सिपाही बनने वाला था, जो जाल बिछाकर शादी करने पहुंचा था। आखिरकार वह पकड़ी गई। इस समय राजस्थान के सवाई माधोपुर पुलिस की गिरफ्त में है। अनुराधा महराजगंज में कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ गांव की रहने वाली है। 8वीं तक पढ़ी अनुराधा ने विशाल पासवान के साथ लव मैरिज की थी। दो बच्चे हैं। 6 साल की बेटी और 3 साल का बेटा। बेटी अपने दादा के साथ रहती है। भास्कर टीम अनुराधा के गांव पहुंची, उसके बारे में जाना। सिलसिलेवार पढ़िए रिपोर्ट… बाराबंकी में बुधवार को पुलिस और STF ने दिनदहाड़े एक लाख के इनामी बदमाश ज्ञान चंद्र पासी (45 साल) को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। रामनगर थाना क्षेत्र में चौकाघाट के पास जंगल में 30 मिनट मुठभेड़ चली। जवाबी कार्रवाई में उसे तीन गोली लगी और मौके पर ढेर हो गया। पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ज्ञान पासी एक दिन पहले गोंडा में हुई मुठभेड़ में मारे गए सोनू पासी का खास था। ज्ञान पासी ने पासी गैंग बना रखी थी, जिसका वह सरगना था। 25 दिन पहले ज्ञान और उसके साथी सोनू उर्फ भुर्रे ने डकैती के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ADG जोन गोरखपुर ने दोनों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ गोंडा में हत्या-डकैती गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट और गुंडा एक्ट जैसे 70 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। 25 साल पहले मुलायम सिंह यादव सरकार में ज्ञान के भाई ननकू पासी का भी पुलिस ने एनकाउंटर किया था। बीते 4 दिनों में यह चौथा एनकाउंटर है। इससे पहले 18 मई को 2 और 20 मई को सोनू पासी को पुलिस ने ढेर किया था। एक सिपाही भी शहीद हुआ। 2 फोटो देखिए… अब पढ़िए पुलिस ने कैसे किया एनकाउंटर 30 मिनट चली मुठभेड़, 2 बदमाश फरार
रामनगर थाना क्षेत्र के केशियापुर जंगल में बुधवार शाम 6 बजे पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच यूपी एसटीएफ को सूचना मिली तीन बदमाश जंगल में शराब पी रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और थाना पुलिस ने मौके पर दबिश दी। तीन गोली लगते ही बदमाश हुआ ढेर
जैसे ही टीम जंगल में पहुंची, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। लगभग 30 मिनट तक मुठभेड़ चली। इस दौरान एक बदमाश ज्ञान पासी मुठभेड़ में मारा गया। उसके तीन गोली लगी है। ज्ञानचंद्र के दो साथी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ गरिमा पंत, थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे समेत फोर्स मौके पर पहुंची। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। जिला अस्पताल के डॉ. विनायक ने बताया, बदमाश ज्ञान पासी के तीन गोलियां लगी हैं। पहली सिर पर, दूसरी सीने पर और तीसरी दाहिने पैर में जांघ पर लगी है। पुलिस को उसके पास से, एक अवैध 32 बोर पिस्टल, एक राइफल, 315 बोर और एक 12 बोर की बंदूक और भारी मात्रा में कारतूस भी मिले हैं। पुलिस से बचने के लिए चलाता था ई-रिक्शा ज्ञान चंद्र पासी का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। पत्नी आजमगढ़ में रहती है। यह अपनी ससुराल बलिया में कई दिनों से रह रहा था। गोंडा में पुलिस से बचने के लिए कभी-कभी ई-रिक्शा भी चलाता था। ज्ञान चंद्र दो भाई थे। छोटे भाई ननकू पासी को 2002 में एक हत्या के आरोप में पुलिस ने मुठभेड़ में मार दिया था। आरोपी ज्ञान चंद्र पासी के घर गोंडा के नए पुरवा ग्राम पंचायत राजापुर थाना परसपुर में कोई नहीं रहता है। एक महीने पहले जिस युवक की हत्या की थी, उस घटना के बारे में पढ़िए 24 अप्रैल की रात उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के धन्नीपुरवा गांव में देवीदीन के घर में 3 चोर घुस गए थे। आहट होने पर देवीदीन के छोटे भाई शिवदीन जाग गए। यह देख चोर भागने लगे। शिवदीन ने 100 मीटर तक उनका पीछा किया। इस दौरान सोनू पासी उर्फ भुर्रे ने शिवदीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 25 अप्रैल को पुलिस ने देवीदीन की तहरीर पर 3 बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने जांच की तो कई आरोपियों के नाम शामिल आए। 9 मई की देर रात पुलिस और एसओजी टीम ने 3 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो आरोपी बृजेश पासी और पल्लू पासी के पैर में गोली लगी थी। वहीं तीसरे आरोपी नान मुन्ना को पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार किया था। 20 मई को मुठभेड़ में वारदात में शामिल एक लाख का इनामी बदमाश सोनू पासी मार दिया गया था। आज ज्ञान पासी मारा गया। 13 साल पहले किया था पहला मर्डर
साल 2002 में ज्ञान चंद्र पासी ने पूरे लाली गांव के लश्करी यादव की गोली मारकर हत्या की थी। यह उसका पहला मर्डर था। इस सनसनीखेज हत्या की गूंज उत्तर प्रदेश विधानसभा तक सुनाई दी थी। तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने इस मामले को गंभीरता से लिया था, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ज्ञानचंद्र के भाई ननकू पासी को मुठभेड़ में मार गिराया था। जेल में रहते हुए मांगी थी फिरौती
2016 में ज्ञान चंद्र पासी ने गोंडा में बालमाचार गांव के निवासी शिवकुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। वर्ष 2020 में जेल में रहते हुए उसने भोलीलाल गांव के कृष्ण प्रताप सिंह को लेटर भेजकर फिरौती की मांग की थी। 2020 में पुलिस ने किया था गिरफ्तार
ज्ञानचंद्र पासी के आतंक से करनैलगंज क्षेत्र लंबे समय से त्रस्त रहा है। 2020 में करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन जेल से छूटने के बाद उसने फिर से अपने गिरोह को सक्रिय कर दिया और वारदात करने लगा। बच्ची को मारी थी गोली, दो साल पहले गया था जेल 24 फरवरी 2023 को सुबह 5 बजे करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के धमसड़ा गांव में बदमाश ज्ञानचंद्र पासी ने अपने साथी जंग बहादुर के साथ मिलकर एक घर में चोरी की थी। चोरी के दौरान घर में एक बच्ची की आंख खुल गई, जिसे ज्ञानचंद्र पासी ने गोली मारकर घायल कर दिया था। करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने 27 फरवरी 2023 को ज्ञानचंद्र पासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब बात सोनू पासी एनकाउंटर की… 45 मिनट मुठभेड़, 20 राउंड फायरिंग, सीने में 2 गोली लगी; SHO बाल-बाल बचे
दिन- रविवार। समय- रात 12:15 बजे। गोंडा में एक लाख का इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भुर्रे सनौली गांव के पास एक और वारदात की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ने के लिए उमरी-बेगमगंज, खोडारे पुलिस और एसओजी की टीमों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। रात 12:15 बजे सोनू बिना नंबर की बाइक से जा रहा था। पुलिस ने उसे रोका तो उसने बाइक की स्पीड और बढ़ा दी। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। खुद को घिरता देख सोनू ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। एक गोली थानाध्यक्ष नरेंद्र राय की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली सोनू के सीने में लग गई। पुलिस गाड़ी से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर लाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करीब 45 मिनट तक मुठभेड़ चली। थानाध्यक्ष बोले- गोली जैकेट में आकर फंस गई
थानाध्यक्ष उमरी-बेगमगंज नरेंद्र राय ने बताया- मुठभेड़ 12:15 से 1:00 बजे तक चली। इस दौरान आरोपी ने मुझ पर फायरिंग कर दी। गोली मेरे बुलेटप्रूफ जैकेट पर सीने के पास आकर लगी और जैकेट में फंस गई। एएसपी पश्चिम राधेश्याम राय के कान के पास से एक गोली निकल गई। इसके बाद हमने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के सीने में दो गोलियां लगीं। इस मामले में नरेंद्र प्रताप राय ने एफआईआर दर्ज कराई है। सोनू का भाई हिस्ट्रीशीटर, 1 साल से जेल में
सोनू पासी करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के कदियापुर गांव का रहने वाला था। उसका भाई पवन कुमार उर्फ गुड्डू पासी पिछले एक साल से करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई एक चोरी की घटना में जेल में बंद है। वह अभी तक जेल से छूटकर बाहर नहीं आया है। 4 दिनों में 4 बदमाश ढेर, एक पुलिसकर्मी की मौत पिछले 4 दिनों में यूपी पुलिस ने 4 बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है। 18 मई: कौशांबी पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर की हत्या कर 4 करोड़ का कॉपर लूटने वाले संतोष उर्फ राजू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। उसी दिन जौनपुर में गो-तस्करों ने चेकिंग के दौरान एक सिपाही को पिकअप से कुचलकर मार डाला।
वारदात के बाद पुलिस ने तस्करों को 24 किमी दूर जाकर घेर लिया था। इस दौरान मुठभेड़ में बदमाश सलमान मारा गया। वहीं, नरेंद्र यादव और गोलू यादव को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया गया था। 20 मई: गोंडा में पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पासी को एनकाउंटर में ढेर किया। मुठभेड़ करीब 45 मिनट चली। एक गोली SHO नरेंद्र राय की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वह बाल-बाल बच गए। 8 साल में 21 पुलिसवाले शहीद, 230 बदमाश मारे गए पिछले 8 सालों की बात करें तो 2017 से अब तक 230 बदमाश मारे गए हैं। इस दौरान 21 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। 1650 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। —————— यह खबर भी पढ़िए… 5 दूल्हों को लूटने वाली अनुराधा की पहली लव मैरिज:यूपी में 7 साल पहले शादी की, 2 बच्चे भी; ससुर बोले- पैसे कमाने गए थे उम्र- 23 साल… जुर्म- 25 लड़कों से शादी….। महराजगंज की अनुराधा पासवान ने 7 महीने में 25 लड़कों से शादी की और उन्हें लूटकर फरार हो गई। 26वां दूल्हा एक सिपाही बनने वाला था, जो जाल बिछाकर शादी करने पहुंचा था। आखिरकार वह पकड़ी गई। इस समय राजस्थान के सवाई माधोपुर पुलिस की गिरफ्त में है। अनुराधा महराजगंज में कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ गांव की रहने वाली है। 8वीं तक पढ़ी अनुराधा ने विशाल पासवान के साथ लव मैरिज की थी। दो बच्चे हैं। 6 साल की बेटी और 3 साल का बेटा। बेटी अपने दादा के साथ रहती है। भास्कर टीम अनुराधा के गांव पहुंची, उसके बारे में जाना। सिलसिलेवार पढ़िए रिपोर्ट…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर