गुरदासपुर में गैस कटर से काटी एटीएम मशीन:नहीं टूटने पर आग लगाई, सीसीटीवी पर डाला स्प्रे; फिर भी लूटने में रहे नाकाम

गुरदासपुर में गैस कटर से काटी एटीएम मशीन:नहीं टूटने पर आग लगाई, सीसीटीवी पर डाला स्प्रे; फिर भी लूटने में रहे नाकाम

गुरदासपुर में PNB बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने का प्रयास किया गया। जब एटीएम नहीं टूटा, तो बदमाशों ने आग भी लगाई। लेकिन लूटने में नाकाम रहे। पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे डाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार घटना रात करीब 1 बजे दीनानगर के भटोया ​​​​​​ गांव की है। बदमाश एटीएम के ताले तोड़कर अंदर घुसे है। फिर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे मारते हैं। स्प्रे मारने के बाद उसे गैस कटर से काटने का प्रयास करते है, मगर लूटने के प्रयास में नाकाम रहने के बाद एटीएम को आग लगा दी जाती है। इसके बाद भी एटीएम में से कैश लूटने में नाकाम रहते है। सरपंच ने दी पुलिस को सूचना स्थानीय लोगों के अनुसार एटीएम के शटर को रात के समय ताले लगाकर बंद कर दिया जाता है। सुबह जब निकट घर के लोग उठे, तो उन्होंने एटीएम के ताले टूटे हुए देखे। शटर भी उठाया हुआ था। एटीएम मशीन को पूरी तरह से आग लगाई हुई थी। इस संबंधी तुरंत गांव के सरपंच को सूचित किया गया। इसके बाद सरपंच ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। मामले की जांच कर रही पुलिस एएसपी दीनानगर दिलप्रीत सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया जा रहा है। गांव के आसपास सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। चोर एटीएम में से कैश लूटने में नाकाम रहे हैं। गुरदासपुर में PNB बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने का प्रयास किया गया। जब एटीएम नहीं टूटा, तो बदमाशों ने आग भी लगाई। लेकिन लूटने में नाकाम रहे। पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे डाला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार घटना रात करीब 1 बजे दीनानगर के भटोया ​​​​​​ गांव की है। बदमाश एटीएम के ताले तोड़कर अंदर घुसे है। फिर एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे मारते हैं। स्प्रे मारने के बाद उसे गैस कटर से काटने का प्रयास करते है, मगर लूटने के प्रयास में नाकाम रहने के बाद एटीएम को आग लगा दी जाती है। इसके बाद भी एटीएम में से कैश लूटने में नाकाम रहते है। सरपंच ने दी पुलिस को सूचना स्थानीय लोगों के अनुसार एटीएम के शटर को रात के समय ताले लगाकर बंद कर दिया जाता है। सुबह जब निकट घर के लोग उठे, तो उन्होंने एटीएम के ताले टूटे हुए देखे। शटर भी उठाया हुआ था। एटीएम मशीन को पूरी तरह से आग लगाई हुई थी। इस संबंधी तुरंत गांव के सरपंच को सूचित किया गया। इसके बाद सरपंच ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। मामले की जांच कर रही पुलिस एएसपी दीनानगर दिलप्रीत सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया जा रहा है। गांव के आसपास सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। चोर एटीएम में से कैश लूटने में नाकाम रहे हैं।   पंजाब | दैनिक भास्कर