गोंडा में हुए चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ रेल हादसे की जांच लखनऊ में हो रही। रेल संरक्षा आयुक्त की जांच में पटरी में खामी का मुद्दा सबसे अहम बना हुआ है। बीते करीब एक महीने की रिपोर्ट जांच में मांगी गई है। 18 जुलाई को हुई घटना के तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन रेलवे की तरफ से अभी जवाबदेही नहीं तय की जा सकी है। वहीं, रेलवे की तरफ से कर्मचारियों को नोटिस आ गई है कि सभी लोको पायलट अपना दो मोबाइल नंबर दर्ज कराएं। आम तौर पर एक ही मोबाइल नंबर दर्ज होता है। इसके साथ ही उन्हें प्रॉपर रेस्ट कर के काम करने का निर्देश है। साथ ही समय – समय पर गाड़ी की चेकिंग करने। गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल – फोन स्विच ऑफ करने के लिए निर्देशित किया गया है। अन्य विभागीय कर्मचारियों को भी एहतियातन नोटिस भेजा गया है। पांच कारणों पर चल रही जांच, इससे तय होगी जवाबदेही (यह बात संयुक्त रिपोर्ट में भी सामने आई है, इसकी जांच चल रही है।) इंजन था ऑन ट्रैक, गड़बड़ी की ये वजह संभव जानकार बताते हैं कि गाड़ी संख्या 15904 का ब्रेकिंग सिस्टम 100 फीसदी सही था। लोको पायलट का मेडीकल सही था। इस दौरान कोई अल्कोहल भी नहीं मिला। इंजन की सर्विस भी निर्धारित समय में ही की गई है। इंजन ऑन ट्रैक था, लेकिन पटरी और सिग्नल में अभी संयुक्त जांच में खामियां सामने आई हैं। ट्रैक में जर्क, गाड़ी जंप या लाइन में फाल्ट होने की स्थिति में इस तरह के हादसे होने की संभावना ज्यादा है। इसके साथ ही ट्रेन क्रॉस ओवर होने पर सिंगनल डिपार्टमेंट की गलती है। इसके साथ ही किसी कोच का पहिया खराब होने की स्थिति में ऐसा होने की संभावना है। वीडियो के साथ दर्ज होगा बयान ट्रेन आने से लेकर दुर्घटना होने तक सबकी सूची तैयार की गई है। घटना होने के पहले तक क्या कर रहे थे, इसपर रिपोर्ट मांगी गई है। पटरी की रिपोर्ट को लेकर चर्चा की गई है। बीते एक महीने तक का रिकार्ड मांगा गया है। ऑडियो, वीडियो सभी की रिपोर्ट तैयार हो रही। वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ बयान दर्ज किया जाएगा। गोंडा में हुए चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ रेल हादसे की जांच लखनऊ में हो रही। रेल संरक्षा आयुक्त की जांच में पटरी में खामी का मुद्दा सबसे अहम बना हुआ है। बीते करीब एक महीने की रिपोर्ट जांच में मांगी गई है। 18 जुलाई को हुई घटना के तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन रेलवे की तरफ से अभी जवाबदेही नहीं तय की जा सकी है। वहीं, रेलवे की तरफ से कर्मचारियों को नोटिस आ गई है कि सभी लोको पायलट अपना दो मोबाइल नंबर दर्ज कराएं। आम तौर पर एक ही मोबाइल नंबर दर्ज होता है। इसके साथ ही उन्हें प्रॉपर रेस्ट कर के काम करने का निर्देश है। साथ ही समय – समय पर गाड़ी की चेकिंग करने। गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल – फोन स्विच ऑफ करने के लिए निर्देशित किया गया है। अन्य विभागीय कर्मचारियों को भी एहतियातन नोटिस भेजा गया है। पांच कारणों पर चल रही जांच, इससे तय होगी जवाबदेही (यह बात संयुक्त रिपोर्ट में भी सामने आई है, इसकी जांच चल रही है।) इंजन था ऑन ट्रैक, गड़बड़ी की ये वजह संभव जानकार बताते हैं कि गाड़ी संख्या 15904 का ब्रेकिंग सिस्टम 100 फीसदी सही था। लोको पायलट का मेडीकल सही था। इस दौरान कोई अल्कोहल भी नहीं मिला। इंजन की सर्विस भी निर्धारित समय में ही की गई है। इंजन ऑन ट्रैक था, लेकिन पटरी और सिग्नल में अभी संयुक्त जांच में खामियां सामने आई हैं। ट्रैक में जर्क, गाड़ी जंप या लाइन में फाल्ट होने की स्थिति में इस तरह के हादसे होने की संभावना ज्यादा है। इसके साथ ही ट्रेन क्रॉस ओवर होने पर सिंगनल डिपार्टमेंट की गलती है। इसके साथ ही किसी कोच का पहिया खराब होने की स्थिति में ऐसा होने की संभावना है। वीडियो के साथ दर्ज होगा बयान ट्रेन आने से लेकर दुर्घटना होने तक सबकी सूची तैयार की गई है। घटना होने के पहले तक क्या कर रहे थे, इसपर रिपोर्ट मांगी गई है। पटरी की रिपोर्ट को लेकर चर्चा की गई है। बीते एक महीने तक का रिकार्ड मांगा गया है। ऑडियो, वीडियो सभी की रिपोर्ट तैयार हो रही। वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ बयान दर्ज किया जाएगा। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
खगड़िया की बागमती नदी में नाव पलटी, दो लापता
खगड़िया की बागमती नदी में नाव पलटी, दो लापता <p style=”text-align: justify;”><strong>Boat Overturned In Bagmati River:</strong> खगड़िया की बागमती नदी के उपधारा में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. उसमें करीब एक दर्जन लोग सवार थे. दस लोग निकलने में हुए कामयाब हुए. दो अब भी लापता हैं. घटना मानसी थाना क्षेत्र की है. </p>
कोर्ट ने बढ़ाई CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत, VC के जरिए हुए पेश
कोर्ट ने बढ़ाई CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत, VC के जरिए हुए पेश <p style=”text-align: justify;”>दिल्ली की अदालत ने आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 2 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी है. कोर्ट में सीएम केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया. दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े ईडी के केस में सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई को सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी. लेकिन सीबीआई के केस में उन्हें अभी तक राहत नहीं मिली है इसलिए वो जेल में बंद हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली आबकारी नीति मामले में पहले ईडी ने सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट से सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया.</p>
नितेश राणे के ‘मिनी पाकिस्तान’ बयान पर भड़के माजिद मेमन, कहा- ‘यह तो देवेंद्र फडणवीस की…’
नितेश राणे के ‘मिनी पाकिस्तान’ बयान पर भड़के माजिद मेमन, कहा- ‘यह तो देवेंद्र फडणवीस की…’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Politics: </strong>महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के एक बयान को लेकर विवाद पैदा हो गया है. उनके बयान पर शरद पवार गुट की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है. एनसीपी-एसपी के पूर्व सांसद माजिद मेमन ने मांग की कि केंद्र सरकार को नितेश राणे के बयान पर संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी नेता भारत के हिस्से को पाकिस्तान का हिस्सा नहीं कह सकता.</p>
<p style=”text-align: justify;”>माजिद मेमन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, ”कैबिनेट मंत्रालय की जिम्मेदारी होती है कि उन्हें संविधान का सम्मान करना चाहिए. किसी के बारे में अनाप-शनाप बयान नहीं देना चाहिए. अब तक तो वह बकवास कर चुके हैं धर्म के खिलाफ भी बोल चुके हैं. फिर भी उन्हें मंत्री पद दिया गया. यह तो हमारे देवेंद्र फडणवीस की मेहरबानी है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Mumbai, Maharashtra: On BJP leader Nitesh Rane’s controversial statement, NCP (SP) senior leader and Former MP Majeed Memon says, “Cabinet ministers have responsibilities, and foremost, they should respect the Constitution. Some have made inappropriate statements in the past,… <a href=”https://t.co/taynBz3oRH”>pic.twitter.com/taynBz3oRH</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1873597229660782848?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 30, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मंत्री को अनुशासित होना चाहिए- माजिद मेमन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वरिष्ठ वकील माजिद मेमन ने कहा, ”मंत्री बन गए तो अनुशासन होना चाहिए. केरल एक ऐसा राज्य है जो राणे जी को पता होना चाहिए कि देश का सबसे शिक्षित राज्य है. उसके बारे में यह कहना है कि वह पाकिस्तान का हिस्सा है इसलिए गांधी परिवार के बेटा और बेटी चुनकर आए हैं, यह शर्मनाक बयान है. गृह मंत्री को दखल देनी चाहिए और केंद्रीय एजेंसी को दखल देनी चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नितेश राणे पर केंद्र करे कार्रवाई- माजिद मेमन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नितेश राणे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए माजिद मेमन ने कहा, ”भारत के हिस्से को पाकिस्तान का हिस्सा कहा जा रहा है, यह केंद्र सरकार को दखल देना चाहिए कि कोई मंत्री क्या ऐसा बयान दे सकता है. एक साधारण नेता भी ऐसा बयान नहीं दे सकता. या तो मीडिया को पूरी तरह से इसे इग्नोर करना चाहिए और इस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए और अगर चर्चा हो रही है तो फिर कार्रवाई होनी चाहिए.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>एक कार्यक्रम के दौरान नितेश राणे ने कहा कहा था कि ”केरल मिनी पाकिस्तान है इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन वहां से चुनाव जीतते हैं. संसद का सदस्य बनाने के लिए उग्रवादी उन्हें वोट देते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>य़े भी पढ़ें- <a title=”Maharashtra: ‘छगन भुजबल को मंत्री न बनाना NCP का…’, मंत्री भरत गोगावले का बड़ा बयान” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/bharat-gogavale-claims-not-making-chhagan-bhujbal-minister-ncp-chief-ajit-pawar-decision-2852545″ target=”_self”>Maharashtra: ‘छगन भुजबल को मंत्री न बनाना NCP का…’, मंत्री भरत गोगावले का बड़ा बयान</a></strong></p>